मां ने साड़ी से बांधकर बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

news image

मां ने साड़ी से बांधकर बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मां ने साड़ी से बांधकर बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाए हुए नजर आ रही है. वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली से सटे फरीदाबाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. लोग ये सोच रहे है कि गनीमत रही कि इस दौरान कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को वापस सही सलामत खींच लिया गया, नहीं तो बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर मां ने ऐसे किया क्यों ?

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, #फरीदाबाद की एक मां का ये वीडियो देखकर हैरान हूं! लापरवाही, संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा. उसे अपने बच्चे की जान जोखिम में डालने का कोई अधिकार नहीं है.

देखें Video:

Appalled to see this video of a mother from #Faridabad!
Heights of carelessness, insensitivity & irresponsibility.
She has no right to risk her kid’s life. pic.twitter.com/uNj362e9UO

— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 11, 2022

इंडिया टुडे के मुताबिक, वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का है. महिला 10वें फ्लोर पर रहती है, जिसका कोई कपड़ा उसके नीचे वाले फ्लोर पर गिर गया था और उस फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. महिला वहां जाकर कपड़े को नहीं ला सकती थी. इस वजह से महिला ने अपने बेटे को एक साड़ी से बांध कर कपड़ा लेने के लिए नीचे लटका दिया. इस दौरान सामने वाले फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि ये घटना 6 या 7 फरवरी की है. महिला ने अपने बेटे को साड़ी से बांध कर साड़ी लेने के लिए लटकाया था. महिला ने साड़ी लेने के लिए किसी से कोई सम्पर्क नहीं किया और खुद फैसला किया, जो खतरनाक साबित हो सकता था. फिलहाल सोसाइटी की तरफ से महिला को ऐसा करने पर नोटिस दिया गया है.

स्पॉटलाइट : फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

मां ने साड़ी से बांधकर बेटे को 10वीं मंजिल से लटकाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटेसोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाए हुए नजर आ रही है. वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली से सटे फरीदाबाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. लोग ये सोच रहे है कि गनीमत रही कि इस दौरान कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को वापस सही सलामत खींच लिया गया, नहीं तो बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर मां ने ऐसे किया क्यों ?वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, #फरीदाबाद की एक मां का ये वीडियो देखकर हैरान हूं! लापरवाही, संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा. उसे अपने बच्चे की जान जोखिम में डालने का कोई अधिकार नहीं है.देखें Video:Appalled to see this video of a mother from #Faridabad! Heights of carelessness, insensitivity & irresponsibility. She has no right to risk her kid’s life. pic.twitter.com/uNj362e9UO — Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 11, 2022इंडिया टुडे के मुताबिक, वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी का है. महिला 10वें फ्लोर पर रहती है, जिसका कोई कपड़ा उसके नीचे वाले फ्लोर पर गिर गया था और उस फ्लोर पर ताला लगा हुआ था. महिला वहां जाकर कपड़े को नहीं ला सकती थी. इस वजह से महिला ने अपने बेटे को एक साड़ी से बांध कर कपड़ा लेने के लिए नीचे लटका दिया. इस दौरान सामने वाले फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि ये घटना 6 या 7 फरवरी की है. महिला ने अपने बेटे को साड़ी से बांध कर साड़ी लेने के लिए लटकाया था. महिला ने साड़ी लेने के लिए किसी से कोई सम्पर्क नहीं किया और खुद फैसला किया, जो खतरनाक साबित हो सकता था. फिलहाल सोसाइटी की तरफ से महिला को ऐसा करने पर नोटिस दिया गया है.स्पॉटलाइट : फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *