
भारतीय टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। उनकी अपनी पारी के दौरान एबी डिविलियर्स का स्पेशल शॉट खेला। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने 185 का स्कोर खड़ा किया।
![]()
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीरीज का पहला मैच खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट खेले। 14वें ओवर में जब कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौटे तो भारतीय टीम का स्कोर 93 रन था। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और सुर्यकुमार यादव ने 37 गेंद पर 91 रनों की साझेदारी बनाई।
19 गेंद की अपनी पारी में अय्यर ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी में 7 छक्के और एक चौका था। अय्यर ने सीरीज के पहले मैच में 13 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दूसरे मैच में भी उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। अभी तक भारत के लिए खेले 6 टी20 मैच में अय्यर ने 42.67 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं।
देखें वीडियो:
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : venkatesh iyer played ab de villiers special shot in the third t20 vs wi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by ऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 20, 2022, 9:49 PMभारतीय टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। उनकी अपनी पारी के दौरान एबी डिविलियर्स का स्पेशल शॉट खेला। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने 185 का स्कोर खड़ा किया।कोलकाता: आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अय्यर लगातार अपने खेल से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के तीसरे टी20 मैच में 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के साथ 185 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। अय्यर ने 18वें ओवर जेसन होल्डर की गेंद को पैडल हिट शॉट खेला। होल्डर की गेंद ऑफ स्टंप पर थी और अय्यर ने उस गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ दिया। यह टी20 स्पेशल शॉट काफी कम बल्लेबाज खेल पाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स यह शॉट काफी खेलते थे। वेंकटेश अय्यर के इस शॉट ने डिविलियर्स की बल्लेबाजी याद दिला दी। Suryakumar Yadav Fifty: कोलकाता में रात को चमका ‘सूर्य’, विंडीज के गेंदबाजों का छक्के से किया हिसाब, 200+ के स्ट्राइक रेट से यूं बरसाए रनवेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीरीज का पहला मैच खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट खेले। 14वें ओवर में जब कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौटे तो भारतीय टीम का स्कोर 93 रन था। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और सुर्यकुमार यादव ने 37 गेंद पर 91 रनों की साझेदारी बनाई।19 गेंद की अपनी पारी में अय्यर ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी में 7 छक्के और एक चौका था। अय्यर ने सीरीज के पहले मैच में 13 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दूसरे मैच में भी उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। अभी तक भारत के लिए खेले 6 टी20 मैच में अय्यर ने 42.67 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं।देखें वीडियो: Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : venkatesh iyer played ab de villiers special shot in the third t20 vs wiHindi News from Navbharat Times, TIL Network