‘कुली नं 1’ में करिश्मा की छोटी बहन ‘शालिनी’ का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स बोले

news image

'कुली नं 1' में करिश्मा की छोटी बहन 'शालिनी' का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स बोले- हुस्न है सुहाना

कंचन का अब बदल गया है लुक

नई दिल्ली :

साल 1995 में आई फिल्म कुली नं 1 ने सफलता के अलग ही झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर के अलावा हरीश और कंचन मुख्य भूमिका में दिखे थे. फिल्म का मशहूर गाना ‘हुस्न है सुहाना’ जब भी आपको याद आता होगा, तो आपके जहन में करिश्मा की छोटी बहन बनीं ‘शालिनी’ का चेहरा उभर आता होगा. फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री का नाम कंचन है. Kanchan 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जो गोविंदा, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.

Kanchan अब फिल्मों में एक्टिव नही हैं और न ही उनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी है. कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने खुद को चकाचौंध की इस दुनिया से अलग कर लिया था. ऐसे में कंचन की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. इस फोटो में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ नजर आ रहा है. कंचन इस फोटो में शॉर्ट बालों में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैम आपका तो हुस्न आज भी सुहाना है”.

8p9aht6g

बता दें, कंचन 90 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस थीं और उन्हें लोग काफी पसंद किया करते थे. हालांकि कुछ मशहूर अभिनेता के साथ काम करने के बावजूद वे अपने करियर में सफल नहीं रहीं. हिंदी फिल्मों में सिक्का नहीं जमा तो कंचन ने साउथ की तरफ रुख किया. यहां की कुछ फिल्मों में उन्हें देखा गया. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘गांधारवम’ उनकी हिट फिल्म थी. इसके बाद अचानक ही कुछ समय बाद Kanchan Actress फिल्मों से गायब हो गईं. लेकिन उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं. 

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

कंचन का अब बदल गया है लुकनई दिल्ली : साल 1995 में आई फिल्म कुली नं 1 ने सफलता के अलग ही झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर के अलावा हरीश और कंचन मुख्य भूमिका में दिखे थे. फिल्म का मशहूर गाना ‘हुस्न है सुहाना’ जब भी आपको याद आता होगा, तो आपके जहन में करिश्मा की छोटी बहन बनीं ‘शालिनी’ का चेहरा उभर आता होगा. फिल्म में शालिनी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री का नाम कंचन है. Kanchan 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जो गोविंदा, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं.Kanchan अब फिल्मों में एक्टिव नही हैं और न ही उनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी है. कुछ एक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने खुद को चकाचौंध की इस दुनिया से अलग कर लिया था. ऐसे में कंचन की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. इस फोटो में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ नजर आ रहा है. कंचन इस फोटो में शॉर्ट बालों में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैम आपका तो हुस्न आज भी सुहाना है”.बता दें, कंचन 90 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस थीं और उन्हें लोग काफी पसंद किया करते थे. हालांकि कुछ मशहूर अभिनेता के साथ काम करने के बावजूद वे अपने करियर में सफल नहीं रहीं. हिंदी फिल्मों में सिक्का नहीं जमा तो कंचन ने साउथ की तरफ रुख किया. यहां की कुछ फिल्मों में उन्हें देखा गया. साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ ‘गांधारवम’ उनकी हिट फिल्म थी. इसके बाद अचानक ही कुछ समय बाद Kanchan Actress फिल्मों से गायब हो गईं. लेकिन उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं. ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *