
दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैं। लेकिन शेयर बाजार में हाल में आई गिरावट से इनमें से कई शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। इसमें से पांच शेयरों में तो इस साल 25 फीसदी से अधिक गिरावट आ चुकी है।

हाइलाइट्स
- झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है
- उनके पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैं
- उनके 5 शेयरों में 25% से अधिक गिरावट आई है
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में इस साल सबसे ज्यादा 38 फीसदी गिरावट इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) में आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 218 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को गिरकर 135.15 रुपये रह गई। दिसंबर, 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) में इस साल 35 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसकी कीमत 157.55 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 101.8 रुपये रह गई। इसमें झुनझुनवाला की 1.10 फीसदी हिस्सेदारी है।
Rakesh Jhunjhunwala news: चार फीसदी उछला राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है!
किन शेयरों में आई तेजी
इसी तरह जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) में इस साल 32 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 586.9 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 396.7 रुपये रह गई। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला की इस कंपनी में 6.29 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल जुबिलैंट इनग्रीवा (Jubilant Ingrevia) के शेयरों में 27 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसका भाव 574.85 रुपये था जो अब घटकर 421 रुपये रह गया है। दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 4.72 फीसदी हिस्सेदारी है।
Rakesh Jhunjhunwala news: चार महीने में 45% गिर चुका है राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, आपके पास भी तो नहीं है!
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) के शेयरों में इस साल 28 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 71.9 रुपये थी जो अब 52.1 रुपये रह गई है। दिसंबर तक का आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 1.60 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरी ओर शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद झुनझुनवाला के कई शेयरों में 25 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें TV18 Broadcast और National Aluminium Company शामिल हैं। इस दौरान DB Realty ने 123 फीसदी रिटर्न दिया है।
Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के 5 टिप्स, जिनसे उन्होंने जमकर छापे नोट!
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : these five stocks from rakesh jhunjhunwala’s portfolio tumble over 25 percent here is the list
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by दिल प्रकाश | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 9, 2022, 3:26 PMदिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैं। लेकिन शेयर बाजार में हाल में आई गिरावट से इनमें से कई शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। इसमें से पांच शेयरों में तो इस साल 25 फीसदी से अधिक गिरावट आ चुकी है।राकेश झुनझुनवालाहाइलाइट्सझुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफे कहा जाता हैउनके पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैंउनके 5 शेयरों में 25% से अधिक गिरावट आई हैनई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता है। उनके हरेक मूव पर निवेशकों की बारीक नजर रहती है। उनके पोर्टफोलियो में आते ही शेयरों की किस्मत बदलने लगती है। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैं। लेकिन शेयर बाजार में हाल में आई गिरावट से इनमें से कई शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। इसमें से पांच शेयरों में तो इस साल 25 फीसदी से अधिक गिरावट आ चुकी है।झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में इस साल सबसे ज्यादा 38 फीसदी गिरावट इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) में आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 218 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को गिरकर 135.15 रुपये रह गई। दिसंबर, 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) में इस साल 35 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसकी कीमत 157.55 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 101.8 रुपये रह गई। इसमें झुनझुनवाला की 1.10 फीसदी हिस्सेदारी है।Rakesh Jhunjhunwala news: चार फीसदी उछला राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है!किन शेयरों में आई तेजीइसी तरह जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) में इस साल 32 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 586.9 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 396.7 रुपये रह गई। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला की इस कंपनी में 6.29 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल जुबिलैंट इनग्रीवा (Jubilant Ingrevia) के शेयरों में 27 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसका भाव 574.85 रुपये था जो अब घटकर 421 रुपये रह गया है। दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 4.72 फीसदी हिस्सेदारी है।Rakesh Jhunjhunwala news: चार महीने में 45% गिर चुका है राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, आपके पास भी तो नहीं है!एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) के शेयरों में इस साल 28 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 71.9 रुपये थी जो अब 52.1 रुपये रह गई है। दिसंबर तक का आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 1.60 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरी ओर शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद झुनझुनवाला के कई शेयरों में 25 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें TV18 Broadcast और National Aluminium Company शामिल हैं। इस दौरान DB Realty ने 123 फीसदी रिटर्न दिया है।Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के 5 टिप्स, जिनसे उन्होंने जमकर छापे नोट! Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : these five stocks from rakesh jhunjhunwala’s portfolio tumble over 25 percent here is the listHindi News from Navbharat Times, TIL Network