![]()
- Hindi News
- Women
- If You Have Strong Intentions And The Passion To Travel The World, Then Nothing Is Better Than An Air Hostess.

बचपन में किसी प्लेन को उड़ते हुए देखकर हम सबने कभी न कभी उसके साथ दौड़ अवश्य लगाई होगी और बहुतों ने उस दौड़ के साथ-साथ उड़ने का भी सपना संजोया होगा। अगर आप भी विश्व भर मे घूमने का शौक रखती हैं और आपके मन में भी आकाश मे उड़ने की ख्वाहिश है तो आपको एयर होस्टेस की जॉब के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

अगर आपके इरादे मजबूत हैं और आप अपनी पर्सनेलिटी को आकर्षिक बनाना चाहती है, तो आप बतौर एयर होस्टेस अपना करियर चुन सकती हैं। वैसे भी वर्तमान में एविएशन सेक्टर काफी तरक्की कर रहा है। ऐसे में एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाले अपने सपनों व किस्मत की उड़ान भर सकती हैं और बेहतर सैलरी के साथ इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं।
नेचर ऑफ वर्क
एयर होस्टेस की कुछ जिम्मेदारियां हैं, जैसे इन-फ़्लाइट घोषणाएं और अंतर-विभाग समन्वय का ध्यान रखना। एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। यात्रियों की मदद करना, उन्हें अपने सामान, सीटें आदि के साथ सहायता करना, यात्रियों को भोजन उपलब्धे कराना, यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं को बताने के साथ आपातकालीन या संकट के समय यात्रियों की सहायता करना वगैरह वगैरह है।
जरूरी स्किल्स
एक सफल एयर होस्टेस बनने के लिए आकर्षक व्यक्तित्व के साथ फिजिकली फिट होना जरूरी है ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। साथ ही विभिन्न भाषाओं का ज्ञान, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल भी होनी जरूरी है। वहीं टीम भावना, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और भी आसान बना देगी। एक एयर होस्टेस को हर प्रकार के यात्रियों व विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है।

ऐसे में आपको हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार होना आवश्यक है। ध्यान रखें कि यह आवश्यक नहीं कि आप सिर्फ देखने में सुंदर हैं तभी एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर आप हवाई यात्रियों के सफर को खुशगवार बनाने के साथ−साथ अपने स्वभाव में सौम्यता रखती हैं तो इस क्षेत्र के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।
योग्यता
एक एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है। दरअसल, एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जहां शैक्षणिक योग्यताओं में एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना चाहिए। इन कोर्सेस में दाखिला 12वी के आधार पर होता है। इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए तथा आपकी हाइट कम से कम 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए। यह सभी योग्यता आपको कोर्स मे दाखिला दिलवा कर आपके सपने को साकार कर सकती है।
कहां-कहां है संभावनाएं
इस क्षेत्र में आप डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल व प्राइवेट एयरलाइंस में भी बतौर एयरहोस्टेस जॉब पा सकती हैं। एक एयर होस्टेस के रूप मे बतोर काम करने के बाद आप प्रोमोट होकर बतौर सीनियर फलाइट अटेंडेंट या हेड अटेंडेड के रूप में काम कर सकती हैं। आप चाहें तो बाद में बतौर ग्राउंड एयरहोस्टेस, चेक एयरहोस्टेस या फिर मैनेजमेंट लेवल पर भी काम कर सकती हैं।
आमदनी
आमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस से कहीं अधिक होती है। फिर भी एक डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस की शुरूआती सैलरी 25 हजार से लेकर 40 हजार रुपए होती है। वहीं सीनियर पोजिशन पर आपकी सैलरी 50 हजार से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट एयरलाइंस तो दो लाख प्रतिमाह की सैलरी भी ऑफर करते हैं।
प्रमुख संस्थान
फ्लाइंग क्वीन एयर होस्टेस एकेडमी, नई दिल्ली
विंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, वडोदरा, गुजरात
टीएमआई एकेडमी ऑफ ट्रेवल टूरिज्म एंड एविएशन स्टेडीज, मुंबई
एयर होस्टेस एकेडमी, बैंगलुर, कर्नाटक
यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई, तमिलनाडु
Hindi NewsWomenIf You Have Strong Intentions And The Passion To Travel The World, Then Nothing Is Better Than An Air Hostess.बचपन में किसी प्लेन को उड़ते हुए देखकर हम सबने कभी न कभी उसके साथ दौड़ अवश्य लगाई होगी और बहुतों ने उस दौड़ के साथ-साथ उड़ने का भी सपना संजोया होगा। अगर आप भी विश्व भर मे घूमने का शौक रखती हैं और आपके मन में भी आकाश मे उड़ने की ख्वाहिश है तो आपको एयर होस्टेस की जॉब के बारे में जरूर सोचना चाहिए।अगर आपके इरादे मजबूत हैं और आप अपनी पर्सनेलिटी को आकर्षिक बनाना चाहती है, तो आप बतौर एयर होस्टेस अपना करियर चुन सकती हैं। वैसे भी वर्तमान में एविएशन सेक्टर काफी तरक्की कर रहा है। ऐसे में एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाले अपने सपनों व किस्मत की उड़ान भर सकती हैं और बेहतर सैलरी के साथ इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं।नेचर ऑफ वर्कएयर होस्टेस की कुछ जिम्मेदारियां हैं, जैसे इन-फ़्लाइट घोषणाएं और अंतर-विभाग समन्वय का ध्यान रखना। एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। यात्रियों की मदद करना, उन्हें अपने सामान, सीटें आदि के साथ सहायता करना, यात्रियों को भोजन उपलब्धे कराना, यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं को बताने के साथ आपातकालीन या संकट के समय यात्रियों की सहायता करना वगैरह वगैरह है।जरूरी स्किल्सएक सफल एयर होस्टेस बनने के लिए आकर्षक व्यक्तित्व के साथ फिजिकली फिट होना जरूरी है ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। साथ ही विभिन्न भाषाओं का ज्ञान, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल भी होनी जरूरी है। वहीं टीम भावना, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड व सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और भी आसान बना देगी। एक एयर होस्टेस को हर प्रकार के यात्रियों व विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है।ऐसे में आपको हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार होना आवश्यक है। ध्यान रखें कि यह आवश्यक नहीं कि आप सिर्फ देखने में सुंदर हैं तभी एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर आप हवाई यात्रियों के सफर को खुशगवार बनाने के साथ−साथ अपने स्वभाव में सौम्यता रखती हैं तो इस क्षेत्र के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।योग्यताएक एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है। दरअसल, एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जहां शैक्षणिक योग्यताओं में एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना चाहिए। इन कोर्सेस में दाखिला 12वी के आधार पर होता है। इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए तथा आपकी हाइट कम से कम 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए। यह सभी योग्यता आपको कोर्स मे दाखिला दिलवा कर आपके सपने को साकार कर सकती है।कहां-कहां है संभावनाएंइस क्षेत्र में आप डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल व प्राइवेट एयरलाइंस में भी बतौर एयरहोस्टेस जॉब पा सकती हैं। एक एयर होस्टेस के रूप मे बतोर काम करने के बाद आप प्रोमोट होकर बतौर सीनियर फलाइट अटेंडेंट या हेड अटेंडेड के रूप में काम कर सकती हैं। आप चाहें तो बाद में बतौर ग्राउंड एयरहोस्टेस, चेक एयरहोस्टेस या फिर मैनेजमेंट लेवल पर भी काम कर सकती हैं।आमदनीआमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस से कहीं अधिक होती है। फिर भी एक डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस की शुरूआती सैलरी 25 हजार से लेकर 40 हजार रुपए होती है। वहीं सीनियर पोजिशन पर आपकी सैलरी 50 हजार से लेकर लाखों रुपए तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट एयरलाइंस तो दो लाख प्रतिमाह की सैलरी भी ऑफर करते हैं।प्रमुख संस्थानफ्लाइंग क्वीन एयर होस्टेस एकेडमी, नई दिल्लीविंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग, वडोदरा, गुजरातटीएमआई एकेडमी ऑफ ट्रेवल टूरिज्म एंड एविएशन स्टेडीज, मुंबईएयर होस्टेस एकेडमी, बैंगलुर, कर्नाटकयूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई, तमिलनाडु