![]()
- Hindi News
- National
- Delhi Violence Hanuman Jayanti | Violence Erupted In Delhi Jahangirpuri After Stone Pelting On Hanuman Jayanti Procession
दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। कुशल सिनेमा के पास हुई घटना के बाद दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा को काबू करने की कोशिश की। इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने पथराव के बाद दुकानों और वाहनों में आगजनी भी की।
पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे काबू करने के लिए एडिशनल फोर्स तैनात कर दी गई है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी शोभायात्रा में शामिल वाहनों पर चढ़ गए और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान जश्न मना रही भीड़ जश्न छोड़ जान बचाकर भागने लगी। तस्वीरों में देखें पूरी घटना का हाल..

शाम करीब साढ़े पांच बजे कुशल सिनेमा के पास उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया। हमलावर भीड़ ने यात्रा में शामिल वाहनों पर चढ़कर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी।

उपद्रवियों के हमले के बाद शोभायात्रा में शामिल लोग अपने वाहन सड़कों पर ही छोड़कर जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

कानून और व्यवस्था के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। भीड़ में शामिल लोग तलवार, कटार और लाठी-डंडे से लैस थे।

भीड़ की पत्थरबाजी में एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही घायल हुए हैं। कुछ आम लोगों के भी घायल होने की खबर है। आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं बताया गया है।

शोभायात्रा पर हमले के बाद दो गुटों में खूनी झड़प शुरू हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। बवाल देर शाम तक चलता रहा। कुछ ही घंटों में पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

उपद्रवियों ने जहांगीरपुरी में कई कारों और ट्रकों को भी निशाना बनाया। उन्होंने लाठी-डंडों से उनके शीशे तोड़ दिए। लोग अपने वाहन छोड़ जान बचाकर जहां रास्ता मिला वहां भागे।

उत्तेजित भीड़ ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। भीड़ ने ड्यूटी में तैनात पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सड़कों पर पड़े लाठी-डंडे और पत्थर हालात बयां करने के लिए काफी थे।

उपद्रवियों से निपटने के लिए एडिशनल पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की दंगा नियंत्रक टीमों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके में फोर्स ने मार्च किया।

जहांगीरपुरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। लोगों को अफवाहों से बचने को कहा गया है।

घटनास्थल पर पुलिस के सीनियर अफसर भी मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच के लिए 10 टीमें भी बनाई हैं। हिंसा के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें…
Hindi NewsNationalDelhi Violence Hanuman Jayanti | Violence Erupted In Delhi Jahangirpuri After Stone Pelting On Hanuman Jayanti Processionदिल्ली6 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोदिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। कुशल सिनेमा के पास हुई घटना के बाद दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा को काबू करने की कोशिश की। इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने पथराव के बाद दुकानों और वाहनों में आगजनी भी की।पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे काबू करने के लिए एडिशनल फोर्स तैनात कर दी गई है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी शोभायात्रा में शामिल वाहनों पर चढ़ गए और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान जश्न मना रही भीड़ जश्न छोड़ जान बचाकर भागने लगी। तस्वीरों में देखें पूरी घटना का हाल..शाम करीब साढ़े पांच बजे कुशल सिनेमा के पास उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया। हमलावर भीड़ ने यात्रा में शामिल वाहनों पर चढ़कर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी।उपद्रवियों के हमले के बाद शोभायात्रा में शामिल लोग अपने वाहन सड़कों पर ही छोड़कर जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।कानून और व्यवस्था के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। भीड़ में शामिल लोग तलवार, कटार और लाठी-डंडे से लैस थे।भीड़ की पत्थरबाजी में एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही घायल हुए हैं। कुछ आम लोगों के भी घायल होने की खबर है। आधिकारिक तौर पर अभी कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं बताया गया है।शोभायात्रा पर हमले के बाद दो गुटों में खूनी झड़प शुरू हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। बवाल देर शाम तक चलता रहा। कुछ ही घंटों में पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।उपद्रवियों ने जहांगीरपुरी में कई कारों और ट्रकों को भी निशाना बनाया। उन्होंने लाठी-डंडों से उनके शीशे तोड़ दिए। लोग अपने वाहन छोड़ जान बचाकर जहां रास्ता मिला वहां भागे।उत्तेजित भीड़ ने कई वाहनों में भी आग लगा दी। भीड़ ने ड्यूटी में तैनात पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सड़कों पर पड़े लाठी-डंडे और पत्थर हालात बयां करने के लिए काफी थे।उपद्रवियों से निपटने के लिए एडिशनल पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की दंगा नियंत्रक टीमों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके में फोर्स ने मार्च किया।जहांगीरपुरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। लोगों को अफवाहों से बचने को कहा गया है।घटनास्थल पर पुलिस के सीनियर अफसर भी मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच के लिए 10 टीमें भी बनाई हैं। हिंसा के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।यह भी पढ़ें…