केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या:गुंडों ने दुकान पर बैठे श्रीनिवासन को 20 बार तलवार घोंपी, पलक्कड़ शहर के सेंट्रल इलाके में दिनदहाड़े मर्डर

news image

  • Hindi News
  • National
  • Kerala Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Worker Murder Case | Who Is Srinivasan

पलक्कड़13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। पलक्कड़ शहर के बीचोबीच मेलामुरी इलाके में RSS कार्यकर्ता श्रीनिवासन (45) पर शनिवार दोपहर को गुंडों के एक गैंग ने तलवारों और चाकूओं से तब हमला किया, जब वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, गुंडों ने श्रीनिवासन को कम से कम 20 बार तलवार घोंपी और मौत की पुष्टि होने पर ही फरार हुए।

शुक्रवार को नजदीक के एक गांव में शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्थानीय नेता सुबैर (43) की हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिए ही 24 घंटे के अंदर हिंदूवादी कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया है। इस बात का आरोप BJP नेताओं ने भी लगाया है।

तीन मोटरसाइकिल पर आए हत्यारे
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि श्रीनिवासन RSS के पूर्व फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर थे। उनकी हत्या करने के लिए आए 5 गुंडे 3 मोटरसाइकिलों पर सवार थे। उन्होंने श्रीनिवासन पर उनकी दुकान के अंदर ही घुसकर हमला कर दिया। शहर का मुख्य एरिया होने के बावजूद किसी ने गुंडों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। गुंडों के भागने के बाद लोग श्रीनिवासन को नजदीक के एक अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मौजूदा CM के राज में 23 राष्ट्रवादियों की हत्या
भाजपा नेताओं ने श्रीनिवासन की हत्या को पॉलिटिक्ल मर्डर बताया है। उन्होंने हत्या का आरोप PFI वर्कर्स पर लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने श्रीनिवासन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि पॉपुलर फ्रंट के गुंडों ने RSS प्रचारक की हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के पिछले और मौजूदा कार्यकाल के दौरान अब तक राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े 23 लोगों की हत्या वामपंथी-जिहादी आतंकी संगठन कर चुके हैं।

एक अन्य भाजपा नेता कृष्णकुमार ने भी हमले का आरोप PFI से जुड़ी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक SDPI से जुड़े सुबैर की हत्या को पॉलिटिक्ल मर्डर नहीं बताया है, लेकिन SDPI ने हिंसक बदला लेने की घोषणा की थी और यह हत्या इसी का नतीजा है।

मस्जिद से लौटते समय हुई थी सुबैर की हत्या
SDPI नेता सुबैर की हत्या शुक्रवार दोपहर बाद पलक्कड़ के करीबी गांव एलाप्पुल्ली में तब की गई थी, जब वह मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। सुबैर की बाइक को एक कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद उसमें से उतरे 5 लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। सुबैर PFI का भी एरिया सेक्रेटरी था। SDPI ने उसकी मौत का आरोप BJP पर लगाया था, लेकिन BJP के जिला अध्यक्ष केएम हरिदास ने इन आरोपों को गलत बताया था।

नवंबर, 2021 में भी की गई थी एक RSS कार्यकर्ता की हत्या
पलक्कड़ जिले में ही नवबंर, 2021 में भी एक RSS कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। RSS प्रचारक संजीत की हत्या भी ठीक सुबैर की ही तरह बाइक को कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद की गई थी। दोनों हत्या एक जैसी होने के कारण माना जा रहा है कि सुबैर को संजीत की हत्या का बदला लेने के लिए ही मारा गया था। अब सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिए श्रीनिवासन की हत्या होने से माना जा रहा है कि पलक्कड़ में अभी कई और पॉलीटिक्ल मर्डर देखने को मिलेंगे।

Hindi NewsNationalKerala Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Worker Murder Case | Who Is Srinivasanपलक्कड़13 घंटे पहलेकॉपी लिंककेरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। पलक्कड़ शहर के बीचोबीच मेलामुरी इलाके में RSS कार्यकर्ता श्रीनिवासन (45) पर शनिवार दोपहर को गुंडों के एक गैंग ने तलवारों और चाकूओं से तब हमला किया, जब वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, गुंडों ने श्रीनिवासन को कम से कम 20 बार तलवार घोंपी और मौत की पुष्टि होने पर ही फरार हुए।शुक्रवार को नजदीक के एक गांव में शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्थानीय नेता सुबैर (43) की हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिए ही 24 घंटे के अंदर हिंदूवादी कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया है। इस बात का आरोप BJP नेताओं ने भी लगाया है।तीन मोटरसाइकिल पर आए हत्यारेPTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि श्रीनिवासन RSS के पूर्व फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर थे। उनकी हत्या करने के लिए आए 5 गुंडे 3 मोटरसाइकिलों पर सवार थे। उन्होंने श्रीनिवासन पर उनकी दुकान के अंदर ही घुसकर हमला कर दिया। शहर का मुख्य एरिया होने के बावजूद किसी ने गुंडों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। गुंडों के भागने के बाद लोग श्रीनिवासन को नजदीक के एक अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मौजूदा CM के राज में 23 राष्ट्रवादियों की हत्याभाजपा नेताओं ने श्रीनिवासन की हत्या को पॉलिटिक्ल मर्डर बताया है। उन्होंने हत्या का आरोप PFI वर्कर्स पर लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने श्रीनिवासन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि पॉपुलर फ्रंट के गुंडों ने RSS प्रचारक की हत्या कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के पिछले और मौजूदा कार्यकाल के दौरान अब तक राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े 23 लोगों की हत्या वामपंथी-जिहादी आतंकी संगठन कर चुके हैं।एक अन्य भाजपा नेता कृष्णकुमार ने भी हमले का आरोप PFI से जुड़ी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक SDPI से जुड़े सुबैर की हत्या को पॉलिटिक्ल मर्डर नहीं बताया है, लेकिन SDPI ने हिंसक बदला लेने की घोषणा की थी और यह हत्या इसी का नतीजा है।मस्जिद से लौटते समय हुई थी सुबैर की हत्याSDPI नेता सुबैर की हत्या शुक्रवार दोपहर बाद पलक्कड़ के करीबी गांव एलाप्पुल्ली में तब की गई थी, जब वह मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। सुबैर की बाइक को एक कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद उसमें से उतरे 5 लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। सुबैर PFI का भी एरिया सेक्रेटरी था। SDPI ने उसकी मौत का आरोप BJP पर लगाया था, लेकिन BJP के जिला अध्यक्ष केएम हरिदास ने इन आरोपों को गलत बताया था।नवंबर, 2021 में भी की गई थी एक RSS कार्यकर्ता की हत्यापलक्कड़ जिले में ही नवबंर, 2021 में भी एक RSS कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। RSS प्रचारक संजीत की हत्या भी ठीक सुबैर की ही तरह बाइक को कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद की गई थी। दोनों हत्या एक जैसी होने के कारण माना जा रहा है कि सुबैर को संजीत की हत्या का बदला लेने के लिए ही मारा गया था। अब सुबैर की हत्या का बदला लेने के लिए श्रीनिवासन की हत्या होने से माना जा रहा है कि पलक्कड़ में अभी कई और पॉलीटिक्ल मर्डर देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *