जम्‍मू-कश्‍मीर पर अब अजरबैजान के जहरीले बोल, पाकिस्‍तान का खुलकर दिया साथ

जम्‍मू-कश्‍मीर पर अब अजरबैजान के जहरीले बोल, पाकिस्‍तान का खुलकर दिया साथ

news image

Curated by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 19, 2021, 1:02 PM

तुर्की के पिछलग्‍गू बने अजरबैजान ने कश्‍मीर के मामले में पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन किया है। अजरबैजान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब नागोर्नो-काराबाख पर पाकिस्‍तान ने अजरबैजान का समर्थन किया था।

Azerbaijan Pakistan Kashmir

अजरबैजान ने कश्‍मीर मामले पर पाकिस्‍तान का किया समर्थन

हाइलाइट्स

  • आर्मीनिया को मात देने वाले अजरबैजान ने जम्‍मू-कश्‍मीर पर जहरीले बयान दिए हैं
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र में अजरबैजान के राजदूत ने कश्‍मीर के मुद्दे पर पाकिस्‍तान का समर्थन किया
  • माना जा रहा है क‍ि अजरबैजान ने अपने दोस्‍त पाकिस्‍तान का ‘कर्ज’ चुकाने का प्रयास किया है

बाकू
तुर्की के ड्रोन विमानों और पाकिस्‍तानी आतंकियों की मदद से नागोर्नो-काराबाख में आर्मीनिया को मात देने वाले अजरबैजान ने अब जम्‍मू-कश्‍मीर पर जहरीले बयान दिए हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र में अजरबैजान के राजदूत खाजर फरहादोव ने सोमवार को कहा कि उनका देश कश्‍मीर के मुद्दे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन करता है। माना जा रहा है क‍ि अजरबैजान ने यह बयान देकर अपने दोस्‍त पाकिस्‍तान का ‘कर्ज’ चुकाने का प्रयास किया है।

पाकिस्‍तानी अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक अजरबैजान के राजदूत खाजर ने सोमवार को कहा, ‘अजरबैजान कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान का संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक खुलकर समर्थन करता है।’ राजदूत खाजर अजरबैजान के आजादी के 30 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के केक पर पाकिस्‍तान और अजरबैजान का झंडा बना हुआ था।
अजरबैजान की मदद को आतंकी भेजने पर आर्मीनिया ने खोली पोल तो भड़का पाकिस्तान
पाकिस्‍तान और तुर्की ने आर्मीनिया से जंग के लिए भेजे थे हजारों आतंकी
पाकिस्‍तान के नैशनल असेंबली के स्‍पीकर असद कैसर ने कहा कि पाकिस्‍तान ने अजरबैजान की अखंडता के जुड़े मुद्दे का खुलकर समर्थन किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान पहला देश था जिसने अजरबैजान को स्‍वीकार किया था। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान और अजरबैजान कश्‍मीर और कराबाख जैसे मुद्दों का सामना कर रहे हैं। कैसर ने कथित रूप से कश्‍मीर में की जा रही क्रूरता का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर मुद्दे का समाधान केवल संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक हो सकता है।

बता दें कि नागोर्नो-काराबाख में जंग के दौरान आतंकवाद की फैक्‍ट्री पाकिस्‍तान और उसके ‘धार्मिक आका’ तुर्की ने आर्मीनिया से जंग के लिए हजारों आतंकी भेजे थे। ये आतंकवादी गृहयुद्ध से प्रभावित सीरिया और लीबिया से नागोरनो-काराबाख भेजे गए थे। ‘किलिंग मशीन’ कहे जाने वाले इन आतंकवादियों को मुस्लिम देश अजरबैजान के पक्ष में ईसाई देश आर्मीनिया से युद्ध के लिए काफी पैसा दिया गया था। ये सभी अल हमजा ब्रिगेड के आतंकी थे। तुर्की और पाकिस्‍तान ने इस दावे का खंडन किया था। पाकिस्‍तान के भी कई आतंकवादी इस इलाके में काफी सक्रिय थे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : azerbaijan supports pakistan on kashmir issue bad news for india
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by शैलेश शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 19, 2021, 1:02 PMतुर्की के पिछलग्‍गू बने अजरबैजान ने कश्‍मीर के मामले में पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन किया है। अजरबैजान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब नागोर्नो-काराबाख पर पाकिस्‍तान ने अजरबैजान का समर्थन किया था।अजरबैजान ने कश्‍मीर मामले पर पाकिस्‍तान का किया समर्थनहाइलाइट्सआर्मीनिया को मात देने वाले अजरबैजान ने जम्‍मू-कश्‍मीर पर जहरीले बयान दिए हैंसंयुक्‍त राष्‍ट्र में अजरबैजान के राजदूत ने कश्‍मीर के मुद्दे पर पाकिस्‍तान का समर्थन किया माना जा रहा है क‍ि अजरबैजान ने अपने दोस्‍त पाकिस्‍तान का ‘कर्ज’ चुकाने का प्रयास किया हैबाकूतुर्की के ड्रोन विमानों और पाकिस्‍तानी आतंकियों की मदद से नागोर्नो-काराबाख में आर्मीनिया को मात देने वाले अजरबैजान ने अब जम्‍मू-कश्‍मीर पर जहरीले बयान दिए हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र में अजरबैजान के राजदूत खाजर फरहादोव ने सोमवार को कहा कि उनका देश कश्‍मीर के मुद्दे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक पाकिस्‍तान का खुलकर समर्थन करता है। माना जा रहा है क‍ि अजरबैजान ने यह बयान देकर अपने दोस्‍त पाकिस्‍तान का ‘कर्ज’ चुकाने का प्रयास किया है। पाकिस्‍तानी अखबार द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक अजरबैजान के राजदूत खाजर ने सोमवार को कहा, ‘अजरबैजान कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान का संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक खुलकर समर्थन करता है।’ राजदूत खाजर अजरबैजान के आजादी के 30 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के केक पर पाकिस्‍तान और अजरबैजान का झंडा बना हुआ था। अजरबैजान की मदद को आतंकी भेजने पर आर्मीनिया ने खोली पोल तो भड़का पाकिस्तानपाकिस्‍तान और तुर्की ने आर्मीनिया से जंग के लिए भेजे थे हजारों आतंकी पाकिस्‍तान के नैशनल असेंबली के स्‍पीकर असद कैसर ने कहा कि पाकिस्‍तान ने अजरबैजान की अखंडता के जुड़े मुद्दे का खुलकर समर्थन किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान पहला देश था जिसने अजरबैजान को स्‍वीकार किया था। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान और अजरबैजान कश्‍मीर और कराबाख जैसे मुद्दों का सामना कर रहे हैं। कैसर ने कथित रूप से कश्‍मीर में की जा रही क्रूरता का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर मुद्दे का समाधान केवल संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक हो सकता है। बता दें कि नागोर्नो-काराबाख में जंग के दौरान आतंकवाद की फैक्‍ट्री पाकिस्‍तान और उसके ‘धार्मिक आका’ तुर्की ने आर्मीनिया से जंग के लिए हजारों आतंकी भेजे थे। ये आतंकवादी गृहयुद्ध से प्रभावित सीरिया और लीबिया से नागोरनो-काराबाख भेजे गए थे। ‘किलिंग मशीन’ कहे जाने वाले इन आतंकवादियों को मुस्लिम देश अजरबैजान के पक्ष में ईसाई देश आर्मीनिया से युद्ध के लिए काफी पैसा दिया गया था। ये सभी अल हमजा ब्रिगेड के आतंकी थे। तुर्की और पाकिस्‍तान ने इस दावे का खंडन किया था। पाकिस्‍तान के भी कई आतंकवादी इस इलाके में काफी सक्रिय थे।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : azerbaijan supports pakistan on kashmir issue bad news for indiaHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *