दिल्ली की हवा आज भी जहरीली:राजधानी में AQI 386, हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में

दिल्ली की हवा आज भी जहरीली:राजधानी में AQI 386, हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में

news image

नई दिल्ली40 मिनट पहले

राजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 है। हालांकि यह कल के मुकाबले कुछ कम है। कल दिल्ली में AQI यानी हवा की गुणवत्ता 476 थी। यानी आज हवा में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन यह लोगों को राहत देने के लिए काफी नहीं है। कल सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी और प्रदूषण को काबू करने के लिए इमरजेंसी प्लान बताने को कहा था। इसके बाद शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंशिक लॉकडाउन लगा दिया।

पहाड़ों की सैर पर जा रहे लोग
देश के कई हिस्सों में खराब हवा के चलते बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। शिमला के होटल चालक ने बताया कि फिलहाल यहां हर रोज 70-80% तक होटल फुल हैं। दिवाली के बाद से ही बुकिंग में इजाफा हुआ है। हिमाचल का AQI पड़ोसी राज्यों से कहीं बेहतर है। ऐसे में अच्छी हवा के लिए पर्यटक यहां आ रहे हैं।

दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े प्रदूषण से निजात पाने के लिए शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक।

दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े प्रदूषण से निजात पाने के लिए शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक।

अन्य प्रमुख शहरों में आज वायु प्रदूषण का हाल

उत्तर प्रदेश-

शहर AQI कैटेगरी
नोएडा 338 बहुत खराब
बुलंदशहर 340 बहुत खराब
लखनऊ 300 खराब
प्रयागराज 144

सामान्य

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर। इसमें प्रदूषण साफ देखा जा सकता है।

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर। इसमें प्रदूषण साफ देखा जा सकता है।

मध्य प्रदेश-

शहर AQI कैटेगरी
ग्वालियर 303 बहुत खराब
जबलपुर 297 खराब
इंदौर 185 सामान्य
भोपाल 240 खराब

राजस्थान-

शहर AQI कैटेगरी
जयपुर 347 बहुत खराब
जोधपुर 272 खराब
उदयपुर 302 बहुत खराब

गुजरात-

शहर AQI कैटेगरी
अहमदाबाद 204 खराब
गांधीनगर 218 खराब
दिल्ली की सड़कों पर धुंध के बीच चलते वाहन।

दिल्ली की सड़कों पर धुंध के बीच चलते वाहन।

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं, जबकि सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। नेशनल कैपिटल में आंशिक लॉकडाउन जैसे यह फैसले पॉल्यूशन के मसले पर की गई इमरजेंसी मीटिंग में किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन फैसलों की घोषणा की और चेतावनी दी कि हम संपूर्ण लॉकडाउन के तौर तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने का भी सोच रहे हैं। सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी रोक दी गई हैं।

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में प्रदूषण के चलते पसरी धुंध।

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में प्रदूषण के चलते पसरी धुंध।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कल लगाई थी फटकार
दिल्ली की दिन-पर-दिन जहरीली होती हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लताड़ा है। जस्टिस एनवी रमना दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि हालात कितने गंभीर हैं। हम अपने घरों में भी मास्क लगाकर घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्कूलों के खोले जाने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा है। जैसे- वाहनों को रोकना और दिल्ली में लॉकडाउन लगाना।

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा इमरजेंसी प्लान
चीफ जस्टिस रमना ने सरकार से पूछा- आप क्यों ऐसा जताना चाहते हैं कि सिर्फ पराली जलाने से ही प्रदूषण हो रहा है। उससे सिर्फ कुछ प्रतिशत ही प्रदूषण फैल रहा है, बाकी का क्या? आप दिल्ली का बाकी प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं? आपको इमरजेंसी प्लान लाना चाहिए। आप बताइए कि क्या इमरजेंसी उपाय करने के लिए आपकी क्या योजना है? दो दिन का लॉकडाउन? AQI कम करने के लिए यह आपका प्लान है? हमें सिर्फ दो तीन दिन का प्लान नहीं, बल्कि सही प्लान बताइए।

नई दिल्ली40 मिनट पहलेकॉपी लिंकवीडियोराजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 है। हालांकि यह कल के मुकाबले कुछ कम है। कल दिल्ली में AQI यानी हवा की गुणवत्ता 476 थी। यानी आज हवा में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन यह लोगों को राहत देने के लिए काफी नहीं है। कल सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी और प्रदूषण को काबू करने के लिए इमरजेंसी प्लान बताने को कहा था। इसके बाद शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंशिक लॉकडाउन लगा दिया।पहाड़ों की सैर पर जा रहे लोगदेश के कई हिस्सों में खराब हवा के चलते बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। शिमला के होटल चालक ने बताया कि फिलहाल यहां हर रोज 70-80% तक होटल फुल हैं। दिवाली के बाद से ही बुकिंग में इजाफा हुआ है। हिमाचल का AQI पड़ोसी राज्यों से कहीं बेहतर है। ऐसे में अच्छी हवा के लिए पर्यटक यहां आ रहे हैं।दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े प्रदूषण से निजात पाने के लिए शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक।अन्य प्रमुख शहरों में आज वायु प्रदूषण का हालउत्तर प्रदेश-शहरAQIकैटेगरीनोएडा338बहुत खराबबुलंदशहर340बहुत खराबलखनऊ300खराबप्रयागराज144सामान्यदिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर। इसमें प्रदूषण साफ देखा जा सकता है।मध्य प्रदेश-शहरAQIकैटेगरीग्वालियर303बहुत खराबजबलपुर297खराबइंदौर185सामान्यभोपाल240खराबराजस्थान-शहरAQIकैटेगरीजयपुर347बहुत खराबजोधपुर272खराबउदयपुर302बहुत खराबगुजरात-शहरAQIकैटेगरीअहमदाबाद204खराबगांधीनगर218खराबदिल्ली की सड़कों पर धुंध के बीच चलते वाहन।दिल्ली में एक हफ्ते के लिए स्कूल बंददिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं, जबकि सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। नेशनल कैपिटल में आंशिक लॉकडाउन जैसे यह फैसले पॉल्यूशन के मसले पर की गई इमरजेंसी मीटिंग में किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन फैसलों की घोषणा की और चेतावनी दी कि हम संपूर्ण लॉकडाउन के तौर तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने का भी सोच रहे हैं। सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी रोक दी गई हैं।गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में प्रदूषण के चलते पसरी धुंध।सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कल लगाई थी फटकारदिल्ली की दिन-पर-दिन जहरीली होती हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लताड़ा है। जस्टिस एनवी रमना दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि हालात कितने गंभीर हैं। हम अपने घरों में भी मास्क लगाकर घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में स्कूलों के खोले जाने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत जरूरी कदम उठाने को कहा है। जैसे- वाहनों को रोकना और दिल्ली में लॉकडाउन लगाना।सुप्रीम कोर्ट ने मांगा इमरजेंसी प्लानचीफ जस्टिस रमना ने सरकार से पूछा- आप क्यों ऐसा जताना चाहते हैं कि सिर्फ पराली जलाने से ही प्रदूषण हो रहा है। उससे सिर्फ कुछ प्रतिशत ही प्रदूषण फैल रहा है, बाकी का क्या? आप दिल्ली का बाकी प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं? आपको इमरजेंसी प्लान लाना चाहिए। आप बताइए कि क्या इमरजेंसी उपाय करने के लिए आपकी क्या योजना है? दो दिन का लॉकडाउन? AQI कम करने के लिए यह आपका प्लान है? हमें सिर्फ दो तीन दिन का प्लान नहीं, बल्कि सही प्लान बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *