आंदोलन खत्म नहीं होगा… मोदीजी से पूछेंगे कैसे आमदनी दोगुनी करेंगे, बोले टिकैत

आंदोलन खत्म नहीं होगा… मोदीजी से पूछेंगे कैसे आमदनी दोगुनी करेंगे, बोले टिकैत

news image

Edited by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 24, 2021, 4:14 PM

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने साफ कहा है कि किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। टिकैत ने ट्वीट कर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के पीएम के बयान को लेकर भी सवाल पूछने की बात कही है।

Rakesh Tikait on PM Modi: टिकैत का तंज- किसानों के प्रधानमंत्री नहीं हैं मोदी

नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने भले ही विवादास्पद तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी हो लेकिन अभी किसान आंदोलन खत्म होता नहीं दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को साफ कहा कि ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी बैठक है जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे।

राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर ये बातें कहीं। ट्वीट में टिकैत ने आगे कहा कि मोदी जी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी। किसानों की जीत तब होगी जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे।

कृषि कानून को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी
इससे पहले बुधवार को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को बुधवार को मंजूरी दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

UP Farmers: अब चले या खत्म हो जाए आंदोलन… यूपी के इन किसानों का मूड जानिए

करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब एक वर्ष से दिल्ली की सीमा पर लगभग 40 किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के संदर्भ में कहा था कि वे देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्‍चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहते हैं कि शायद उनकी तपस्‍या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्‍य किसान भाइयों को वो समझा नहीं पाए। उन्होंने कहा था कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का, निरस्त करने का निर्णय लिया है।

modi tikait news

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : kisan andolan news bku leader rakesh tikait twitter said movement will not end yet meeting 27th november after take further decisions pm modi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Edited by अनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 24, 2021, 4:14 PMभारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने साफ कहा है कि किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं होगा। टिकैत ने ट्वीट कर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के पीएम के बयान को लेकर भी सवाल पूछने की बात कही है। Rakesh Tikait on PM Modi: टिकैत का तंज- किसानों के प्रधानमंत्री नहीं हैं मोदीनई दिल्लीकेंद्र सरकार ने भले ही विवादास्पद तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी हो लेकिन अभी किसान आंदोलन खत्म होता नहीं दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को साफ कहा कि ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को हमारी बैठक है जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे।राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर ये बातें कहीं। ट्वीट में टिकैत ने आगे कहा कि मोदी जी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी। किसानों की जीत तब होगी जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे।कृषि कानून को निरस्त करने संबंधी विधेयक को मंजूरी इससे पहले बुधवार को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को बुधवार को मंजूरी दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। UP Farmers: अब चले या खत्म हो जाए आंदोलन… यूपी के इन किसानों का मूड जानिएकरीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं किसानतीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब एक वर्ष से दिल्ली की सीमा पर लगभग 40 किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के संदर्भ में कहा था कि वे देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्‍चे मन से और पवित्र हृदय से कहना चाहते हैं कि शायद उनकी तपस्‍या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्‍य किसान भाइयों को वो समझा नहीं पाए। उन्होंने कहा था कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का, निरस्त करने का निर्णय लिया है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : kisan andolan news bku leader rakesh tikait twitter said movement will not end yet meeting 27th november after take further decisions pm modiHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *