वीडियो: जोर लगाकर….नेपाली एयरपोर्ट का बुरा हाल, यात्रियों को रनवे पर विमान को लगाना पड़ा धक्‍का

वीडियो: जोर लगाकर….नेपाली एयरपोर्ट का बुरा हाल, यात्रियों को रनवे पर विमान को लगाना पड़ा धक्‍का

news image

हाइलाइट्स

  • नेपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग विमान को धक्‍का लगाते दिख रहे हैं
  • यह विमान तारा एयरलाइन्‍स का है और यह घटना बजूरा के कोल्‍टी एयरपोर्ट पर घटी है
  • नेपाल के तारा एयर का यह विमान टायर फटने के बाद रनवे पर ही खड़ा हो गया था

काठमांडू
अक्‍सर हम अपनी गाड़ी खराब होने के बाद उसे धक्‍का लगाते हैं ताकि वह स्‍टार्ट हो जाए या उसे कहीं ऐसी जगह पर पहुंचा दिया ज‍िससे ट्रैफिक में बाधा नहीं आए। अब नेपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट पर एक विमान को लोग धक्‍का लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान तारा एयरलाइन्‍स का है और यह धक्‍का लगाने की घटना बजूरा के कोल्‍टी एयरपोर्ट पर घटी है।

सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यात्री और सुरक्षाकर्मी कोल्‍टी एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े इस विमान को धक्‍का लगा रहे हैं। नेपाली पत्रकार सुशील भट्टाराई के मुताबिक तारा एयर का यह विमान टायर फटने के बाद रनवे पर ही खड़ा हो गया था। इस विमान के रनवे पर खड़े होने से अन्‍य विमानों की उड़ान में बाधा आ रही थी। इस संकट के हल के लिए वहां मौजूद यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को विमान को धक्‍का लगाना पड़ा।

‘विमानों के संचालन के लिए जरूरी विमानन उपकरण ही नहीं’
तारा एयर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने के बाद एक यूजर गाय एयरलाइन ने कॉमेंट किया कि अज्ञानी लोग टायर फटने के बाद बनाए गए वीडियो के आधार पर तारा एयर का मजाक उड़ा रहे हैं। यह किसी भी एयरलाइन के साथ हो सकता है। लेकिन हकीकत यह है कि इसमें नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण का दोष ज्‍यादा है। प्राधिकरण के पास विमानों के संचालन के लिए जरूरी विमानन उपकरण ही नहीं है।

इस यूजर ने दावा किया कि नेपाली प्राधिकरण एयरलाइन कंपनियों से जमकर पैसा वसूलता है लेकिन इसके बदले में जरूरी सुविधाएं नहीं देता है। उसने कहा कि तारा एयर हिमालय के चुनौतीपूर्ण एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन कर रही है और ज्‍यादातर नेपाली लोग इसकी प्रशंसा करते हैं। यूजर ने दावा किया कि तारा एयर के अलावा कोई और इतनी विश्‍वसनीय हवाई सेवा इस दूरस्‍थ हिमालयी इलाके में नहीं देता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : watch video nepal passengers pull out stranded aircraft of tara air in middle of runway after tire burst at bajura airport
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

हाइलाइट्सनेपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग विमान को धक्‍का लगाते दिख रहे हैंयह विमान तारा एयरलाइन्‍स का है और यह घटना बजूरा के कोल्‍टी एयरपोर्ट पर घटी है नेपाल के तारा एयर का यह विमान टायर फटने के बाद रनवे पर ही खड़ा हो गया थाकाठमांडूअक्‍सर हम अपनी गाड़ी खराब होने के बाद उसे धक्‍का लगाते हैं ताकि वह स्‍टार्ट हो जाए या उसे कहीं ऐसी जगह पर पहुंचा दिया ज‍िससे ट्रैफिक में बाधा नहीं आए। अब नेपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट पर एक विमान को लोग धक्‍का लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान तारा एयरलाइन्‍स का है और यह धक्‍का लगाने की घटना बजूरा के कोल्‍टी एयरपोर्ट पर घटी है। सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यात्री और सुरक्षाकर्मी कोल्‍टी एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े इस विमान को धक्‍का लगा रहे हैं। नेपाली पत्रकार सुशील भट्टाराई के मुताबिक तारा एयर का यह विमान टायर फटने के बाद रनवे पर ही खड़ा हो गया था। इस विमान के रनवे पर खड़े होने से अन्‍य विमानों की उड़ान में बाधा आ रही थी। इस संकट के हल के लिए वहां मौजूद यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को विमान को धक्‍का लगाना पड़ा। ‘विमानों के संचालन के लिए जरूरी विमानन उपकरण ही नहीं’तारा एयर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने के बाद एक यूजर गाय एयरलाइन ने कॉमेंट किया कि अज्ञानी लोग टायर फटने के बाद बनाए गए वीडियो के आधार पर तारा एयर का मजाक उड़ा रहे हैं। यह किसी भी एयरलाइन के साथ हो सकता है। लेकिन हकीकत यह है कि इसमें नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण का दोष ज्‍यादा है। प्राधिकरण के पास विमानों के संचालन के लिए जरूरी विमानन उपकरण ही नहीं है। इस यूजर ने दावा किया कि नेपाली प्राधिकरण एयरलाइन कंपनियों से जमकर पैसा वसूलता है लेकिन इसके बदले में जरूरी सुविधाएं नहीं देता है। उसने कहा कि तारा एयर हिमालय के चुनौतीपूर्ण एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन कर रही है और ज्‍यादातर नेपाली लोग इसकी प्रशंसा करते हैं। यूजर ने दावा किया कि तारा एयर के अलावा कोई और इतनी विश्‍वसनीय हवाई सेवा इस दूरस्‍थ हिमालयी इलाके में नहीं देता है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : watch video nepal passengers pull out stranded aircraft of tara air in middle of runway after tire burst at bajura airportHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *