
Pearls in Seafood: इससे पहले पिछले साल मार्च में एक गरीब महिला को अपने खाने में एक नारंगी मेलो मोती मिला था जिसकी कीमत दसियों हजार पाउंड तक थी। वहीं 2008 में एक लेबनानी रेस्तरां के मालिक और उनकी पत्नी ने 26 मोतियों से भरा एक सीप खोजा था जो बेहद दुर्लभ था।
![]()
खाने में मिले 12 मोती
हीरे-मोती जैसे आभूषणों का मिलना बेहद दुर्लभ होता है और इसीलिए इनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है। लेकिन एक महिला को उसके डिनर में एकसाथ 12 मोती मिल गए, जो काफी आश्चर्यजनक है। कीली हिल न्यू ऑरलियन्स के सुपीरियर सीफूड रेस्तरां में डिनर कर रही थीं जब उन्हें अपने खाने में ये मोती मिले। नर्सरी टीचर कीली हिल खाने में ऑयस्टर (सीप) खा रही थीं और तभी उन्हें एहसास हुआ कि एक मोती उनके दांत के नीचे आ गया। गनीमत रही कि उन्होंने उसे निगला नहीं और वापस उगल दिया।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कीली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ऑयस्टर (सीप) को आधा काटा और उसे अपनी जीभ पर महसूस किया। मैंने एक मोती खा लिया और अपने दांतों से उसे चबाया। रेस्तरां के जॉर्डन गैलेट ने कहा कि अब तक सबसे अधिक नौ मोती मिले हैं लेकिन जब मैंने इनकी गिनती की तो मैं चौंक गया। वह हर रोज करीब 2500 सीप खोलते हैं लेकिन औसतन उन्हें हफ्ते में एक या दो मोती मिलते हैं।
अब सीफूड की शौकीन है महिला
कीली कान्सास सिटी में पली-बढ़ी हैं और जब न्यू ऑरलियन्स आई थीं तब सीपों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन यहां आने के बाद 12 सालों में उनका स्वाद काफी बदल चुका है। अब वह अक्सर रेस्तरां में सीफूड का मजा लेती रहती हैं। कीली अब वह एक रिंग बनाना चाहती हैं जिसमें इन दर्जनों मोतियों को रखा जा सके और इसे वह अपनी चाची को देना चाहती हैं। सीप से निकले मोती प्राकृतिक अवस्था में होते हैं और इनका आकार अलग-अलग हो सकता है इसलिए इनकी कीमत ज्यादा नहीं होती।
पहले भी खाने में निकल चुकी है खजाना
इससे पहले पिछले साल मार्च में एक गरीब महिला को अपने खाने में एक नारंगी मेलो मोती मिला था जिसकी कीमत दसियों हजार पाउंड तक थी। कोडचाकोर्न तांतिविवाटकुल ने थाईलैंड के सैटुन में रात के खाने के लिए एक स्थानीय मार्केट से 167 रुपए में कुछ घोंघे खरीदे थे, जिसमें से उन्हें यह चौंकाने वाली चीज मिली थी। वहीं 2008 में एक लेबनानी रेस्तरां के मालिक और उनकी पत्नी ने 26 मोतियों से भरा एक सीप खोजा था जो बेहद दुर्लभ था।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : woman discovers one dozen pearls while having seafood as oyster dinner
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by योगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 17, 2021, 2:58 PMPearls in Seafood: इससे पहले पिछले साल मार्च में एक गरीब महिला को अपने खाने में एक नारंगी मेलो मोती मिला था जिसकी कीमत दसियों हजार पाउंड तक थी। वहीं 2008 में एक लेबनानी रेस्तरां के मालिक और उनकी पत्नी ने 26 मोतियों से भरा एक सीप खोजा था जो बेहद दुर्लभ था।खाने में मिले 12 मोतीवाशिंगटनहीरे-मोती जैसे आभूषणों का मिलना बेहद दुर्लभ होता है और इसीलिए इनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है। लेकिन एक महिला को उसके डिनर में एकसाथ 12 मोती मिल गए, जो काफी आश्चर्यजनक है। कीली हिल न्यू ऑरलियन्स के सुपीरियर सीफूड रेस्तरां में डिनर कर रही थीं जब उन्हें अपने खाने में ये मोती मिले। नर्सरी टीचर कीली हिल खाने में ऑयस्टर (सीप) खा रही थीं और तभी उन्हें एहसास हुआ कि एक मोती उनके दांत के नीचे आ गया। गनीमत रही कि उन्होंने उसे निगला नहीं और वापस उगल दिया। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कीली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ऑयस्टर (सीप) को आधा काटा और उसे अपनी जीभ पर महसूस किया। मैंने एक मोती खा लिया और अपने दांतों से उसे चबाया। रेस्तरां के जॉर्डन गैलेट ने कहा कि अब तक सबसे अधिक नौ मोती मिले हैं लेकिन जब मैंने इनकी गिनती की तो मैं चौंक गया। वह हर रोज करीब 2500 सीप खोलते हैं लेकिन औसतन उन्हें हफ्ते में एक या दो मोती मिलते हैं।गर्भवती महिला के लिवर में बड़ा हो रहा बच्चा, डॉक्टरों ने कहा- ये मामला ‘अति दुर्लभ’अब सीफूड की शौकीन है महिलाकीली कान्सास सिटी में पली-बढ़ी हैं और जब न्यू ऑरलियन्स आई थीं तब सीपों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन यहां आने के बाद 12 सालों में उनका स्वाद काफी बदल चुका है। अब वह अक्सर रेस्तरां में सीफूड का मजा लेती रहती हैं। कीली अब वह एक रिंग बनाना चाहती हैं जिसमें इन दर्जनों मोतियों को रखा जा सके और इसे वह अपनी चाची को देना चाहती हैं। सीप से निकले मोती प्राकृतिक अवस्था में होते हैं और इनका आकार अलग-अलग हो सकता है इसलिए इनकी कीमत ज्यादा नहीं होती। पहले भी खाने में निकल चुकी है खजानाइससे पहले पिछले साल मार्च में एक गरीब महिला को अपने खाने में एक नारंगी मेलो मोती मिला था जिसकी कीमत दसियों हजार पाउंड तक थी। कोडचाकोर्न तांतिविवाटकुल ने थाईलैंड के सैटुन में रात के खाने के लिए एक स्थानीय मार्केट से 167 रुपए में कुछ घोंघे खरीदे थे, जिसमें से उन्हें यह चौंकाने वाली चीज मिली थी। वहीं 2008 में एक लेबनानी रेस्तरां के मालिक और उनकी पत्नी ने 26 मोतियों से भरा एक सीप खोजा था जो बेहद दुर्लभ था।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : woman discovers one dozen pearls while having seafood as oyster dinnerHindi News from Navbharat Times, TIL Network
