
Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 19, 2021, 12:03 AM
कैंसर से जूझ रही ब्रिगेडर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर कैंसर की एक अहम दवा को भारतीय बाजार में अप्रूव करने की मांग की है, ताकि कैंसर से जूझ रहे अन्य लोगों को नया जीवन दान मिल सकें।
![]()
कैंसर से पीड़ित ब्रिगेडयर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर मदद मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में मांग की कि पीएम मोदी की ओर से उठाया गया एक कदम उनके जैसी कई अन्य कैंसर से जूझ रहे लोगों को जीवनदान दिला सकता है। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी से यूएस फुड एडं ड्रग्स एडमिनस्ट्रेशन की ओर से अप्रैल 2021 में अप्रूव किए गए सैकितुज़ुमाब (Sacituzumab Govitecan) को भारतीय बाजार में भी अप्रूव करने की मांग की है। इस मेडिसन को European Medicines Agency की ओर से अप्रूव किया गया था।
कैंसर से जूझ रही ब्रिगेडर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर भारतीय बाजार में इसे अप्रूव करने की मांग की है, ताकि कैंसर से जूझ रहे अन्य लोगों को नया जीवन दान मिल सकें। ब्रिगेडियर की 68 वर्षीय बहन को गंभीर ब्रेस्ट कैंसर हैं। इसका उपचार भी सीमित मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन अगर उक्त मेडिसन को भारतीय बाजार में मंजूरी मिल गई, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
पीएमओ ने इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए फौरन कैंसर से पीड़ित ब्रिगेडियर की बहन को फोन किया जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फोन करके दी है। वहीं ब्रिगेडियर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी कर रहे हैं। ब्रिगेडियर ने ट्वीट कर कहा कि, पीएमओ की तरफ से फोन आया और उनसे बात भी हुई जिन्होंने मेरी बहन की तबीयत पर चिंता भी जाहिर की है। उन्होंने मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा थे।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : sister of brigadier ds hooda suffering from cancer seeks help from pm modi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 19, 2021, 12:03 AMकैंसर से जूझ रही ब्रिगेडर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर कैंसर की एक अहम दवा को भारतीय बाजार में अप्रूव करने की मांग की है, ताकि कैंसर से जूझ रहे अन्य लोगों को नया जीवन दान मिल सकें।नई दिल्ली कैंसर से पीड़ित ब्रिगेडयर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर मदद मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में मांग की कि पीएम मोदी की ओर से उठाया गया एक कदम उनके जैसी कई अन्य कैंसर से जूझ रहे लोगों को जीवनदान दिला सकता है। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी से यूएस फुड एडं ड्रग्स एडमिनस्ट्रेशन की ओर से अप्रैल 2021 में अप्रूव किए गए सैकितुज़ुमाब (Sacituzumab Govitecan) को भारतीय बाजार में भी अप्रूव करने की मांग की है। इस मेडिसन को European Medicines Agency की ओर से अप्रूव किया गया था। कैंसर से जूझ रही ब्रिगेडर डीएस हुड्डा की बहन ने पीएम मोदी को खत लिखकर भारतीय बाजार में इसे अप्रूव करने की मांग की है, ताकि कैंसर से जूझ रहे अन्य लोगों को नया जीवन दान मिल सकें। ब्रिगेडियर की 68 वर्षीय बहन को गंभीर ब्रेस्ट कैंसर हैं। इसका उपचार भी सीमित मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन अगर उक्त मेडिसन को भारतीय बाजार में मंजूरी मिल गई, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। पीएमओ ने इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए फौरन कैंसर से पीड़ित ब्रिगेडियर की बहन को फोन किया जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फोन करके दी है। वहीं ब्रिगेडियर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी कर रहे हैं। ब्रिगेडियर ने ट्वीट कर कहा कि, पीएमओ की तरफ से फोन आया और उनसे बात भी हुई जिन्होंने मेरी बहन की तबीयत पर चिंता भी जाहिर की है। उन्होंने मामले पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा थे।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : sister of brigadier ds hooda suffering from cancer seeks help from pm modiHindi News from Navbharat Times, TIL Network
