![]()
- Hindi News
- National
- Like Grandfather, Aaradhya’s Hindi Is Also Excellent, Won Hearts By Reciting Poetry; Fans Said Tradition Continues
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
फिल्म इंडस्ट्री के बिग बी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं आज भी लोगों की जुबां पर है। अमिताभ भी गाहे-बगाहे इस कविताओं को गाकर पिता के प्रति सम्मान जताते रहते हैं। खुद अमिताभ की हिंदी भाषा पर कमांड बहुत अच्छी है, लेकिन इस बार उनकी पोती आराध्या बच्चन ने अपनी हिंदी से लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर आराध्या का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह हिंदी कविता की कुछ लाइनें बोलती नजर आ रही हैं।
वीडियो में आराध्या अपनी स्कूल के एक प्रोग्राम में कविता की कुछ लाइनें सुनाती हैं और फिर बताती हैं कि किसी भी भाषा को आसानी से सीखना हो तो कविता द्वारा सीखो। आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।
आगे बढ़ने से पहले खबर पर अपनी राय दे दें…
वीडियो को आराध्या के फैन पेज से शेयर किया गया है। वह लाइट ब्लू कलर की स्कूल यूनिफॉर्म पहने है। बालों को दोनों साइड से पोनी किया है। वीडियो में आराध्या कहती हैं कि प्राइमरी के बच्चे सुंदर कविताएं पेश करने जा रहे हैं।

पिता अभिषेक और दादा अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या
यूजर्स के कमेंट्स पर अभिषेक का रिएक्शन
आराध्या का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा ‘परंपरा कायम है’, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘बिग बी की तरह उसकी आवाज भी पावरफुल है।‘ एक अन्य का कहना है कि उन्हें अपने परिवार से यह सीखने को मिला है। एक ने कहा, अपनी मां की तरह वह भी ब्यूटी विद ब्रेन है। एक यूजर ने लिखा, ‘परिवार से बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं।‘ इस पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्शन देेते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है।
Hindi NewsNationalLike Grandfather, Aaradhya’s Hindi Is Also Excellent, Won Hearts By Reciting Poetry; Fans Said Tradition Continuesमुंबई13 मिनट पहलेकॉपी लिंकवीडियोफिल्म इंडस्ट्री के बिग बी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं आज भी लोगों की जुबां पर है। अमिताभ भी गाहे-बगाहे इस कविताओं को गाकर पिता के प्रति सम्मान जताते रहते हैं। खुद अमिताभ की हिंदी भाषा पर कमांड बहुत अच्छी है, लेकिन इस बार उनकी पोती आराध्या बच्चन ने अपनी हिंदी से लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर आराध्या का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह हिंदी कविता की कुछ लाइनें बोलती नजर आ रही हैं।वीडियो में आराध्या अपनी स्कूल के एक प्रोग्राम में कविता की कुछ लाइनें सुनाती हैं और फिर बताती हैं कि किसी भी भाषा को आसानी से सीखना हो तो कविता द्वारा सीखो। आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।आगे बढ़ने से पहले खबर पर अपनी राय दे दें…वीडियो को आराध्या के फैन पेज से शेयर किया गया है। वह लाइट ब्लू कलर की स्कूल यूनिफॉर्म पहने है। बालों को दोनों साइड से पोनी किया है। वीडियो में आराध्या कहती हैं कि प्राइमरी के बच्चे सुंदर कविताएं पेश करने जा रहे हैं।पिता अभिषेक और दादा अमिताभ बच्चन के साथ आराध्यायूजर्स के कमेंट्स पर अभिषेक का रिएक्शनआराध्या का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा ‘परंपरा कायम है’, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘बिग बी की तरह उसकी आवाज भी पावरफुल है।‘ एक अन्य का कहना है कि उन्हें अपने परिवार से यह सीखने को मिला है। एक ने कहा, अपनी मां की तरह वह भी ब्यूटी विद ब्रेन है। एक यूजर ने लिखा, ‘परिवार से बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं।‘ इस पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्शन देेते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है।