![]()
- Hindi News
- National
- Al Zawahiri Recited The Poem And Said, Muskaan Won My Heart By Raising The Voice Of Takbir; Muskan’s Father Said We Do Not Know Him
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन के खिलाफ नारे लगाने वाली लड़की मुस्कान की तारीफ में मंगलवार को आतंकी संगठन अल कायदा ने वीडियो जारी किया था। अल कायदा का सरगना अल-जवाहिरी 9 मिनट के इस वीडियो में मुस्कान की तारीफ में कविता पढ़ता नजर आ रहा है।
यह मामला सामने आने के बाद मुस्कान के पिता ने आतंकी संगठन से अपना कोई भी संबंध होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य जवाहिरी को नहीं जानता। इधर, इस वीडियो के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री ने एक बार फिर हिजाब विवाद के पीछे आतंकी संगठन का हाथ होने की बात कही है।
खबर को आगे पढ़ने से पहले नीचे दिए गए पोल के जरिए आप अपनी राय दे सकते हैं…
अल-जवाहिरी ने भारत को बताया था हिंदू लोकतंत्र
वीडियो में अल-जवाहिरी कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में ड्रेस कोड की जगह बुर्के में प्रवेश की मांग का समर्थन कर रहा है। उसने भारत को हिंदू लोकतंत्र बताते हुए कहा कि वहां मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। उसने मुस्कान को महान बताया और कहा कि हिजाब विवाद पर दुनियाभर के मुसलमान उन लड़कियों का खुलकर सपोर्ट करना चाहिए, जो इसको पहनने के लिए लड़ रही हैं।

हिजाब पर बैन लगाने वाले देशों पर साधा निशाना
अरबी भाषा में जारी हुई इस वीडियो का SITE इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी सबटाइटल दिए हैं। जवाहिरी ने कहा, मुझे वीडियो और सोशल मीडिया से मुस्कान के बारे में पता चला। इस बहन ने तकबीर की आवाज उठाकर मेरा दिल जीत लिया है। जवाहिरी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत हिजाब पर बैन लगाने वाले देशों पर जुबानी हमला किया।
हिजाब विवाद में अज्ञात लोगों का हाथ- कर्नाटक गृह मंत्री
इस पूरे मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अल कायदा का सरगना हिजाब विवाद पर बयान दे रहा है, इससे साबित होता है कि विवाद में अज्ञात लोगों का हाथ है।
कौन है अल कायदा सरगना जवाहिरी?

जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन की कमान अपने हाथ में ली थी। इजिप्ट का रहने वाला जवाहिरी आंखों का डॉक्टर था। 2011 में वह अल कायदा का मुखिया बना। दुनिया भर में कई जगह हुए आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ माना जाता है। 15 साल की उम्र में जवाहिरी को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। 1974 में उसने केयरो यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएशन किया था। यहां उसके पिता प्रोफेसर थे।
सुप्रीम कोर्ट में होनी है हिजाब विवाद पर सुनवाई
कर्नाटक हाईकोर्ट से मामला खारिज होने के बाद हिजाब का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला 24 मार्च को लगी थी, जिस पर सुनते हुए CJI ने कहा था कि इसे सनसनीखेज मत बनाओ। हम इसकी अर्जेंट सुनवाई नहीं करेंगे।

Hindi NewsNationalAl Zawahiri Recited The Poem And Said, Muskaan Won My Heart By Raising The Voice Of Takbir; Muskan’s Father Said We Do Not Know Himनई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंककर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन के खिलाफ नारे लगाने वाली लड़की मुस्कान की तारीफ में मंगलवार को आतंकी संगठन अल कायदा ने वीडियो जारी किया था। अल कायदा का सरगना अल-जवाहिरी 9 मिनट के इस वीडियो में मुस्कान की तारीफ में कविता पढ़ता नजर आ रहा है।यह मामला सामने आने के बाद मुस्कान के पिता ने आतंकी संगठन से अपना कोई भी संबंध होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य जवाहिरी को नहीं जानता। इधर, इस वीडियो के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री ने एक बार फिर हिजाब विवाद के पीछे आतंकी संगठन का हाथ होने की बात कही है।खबर को आगे पढ़ने से पहले नीचे दिए गए पोल के जरिए आप अपनी राय दे सकते हैं…अल-जवाहिरी ने भारत को बताया था हिंदू लोकतंत्रवीडियो में अल-जवाहिरी कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में ड्रेस कोड की जगह बुर्के में प्रवेश की मांग का समर्थन कर रहा है। उसने भारत को हिंदू लोकतंत्र बताते हुए कहा कि वहां मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। उसने मुस्कान को महान बताया और कहा कि हिजाब विवाद पर दुनियाभर के मुसलमान उन लड़कियों का खुलकर सपोर्ट करना चाहिए, जो इसको पहनने के लिए लड़ रही हैं।हिजाब पर बैन लगाने वाले देशों पर साधा निशानाअरबी भाषा में जारी हुई इस वीडियो का SITE इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी सबटाइटल दिए हैं। जवाहिरी ने कहा, मुझे वीडियो और सोशल मीडिया से मुस्कान के बारे में पता चला। इस बहन ने तकबीर की आवाज उठाकर मेरा दिल जीत लिया है। जवाहिरी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत हिजाब पर बैन लगाने वाले देशों पर जुबानी हमला किया।हिजाब विवाद में अज्ञात लोगों का हाथ- कर्नाटक गृह मंत्रीइस पूरे मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अल कायदा का सरगना हिजाब विवाद पर बयान दे रहा है, इससे साबित होता है कि विवाद में अज्ञात लोगों का हाथ है।कौन है अल कायदा सरगना जवाहिरी?जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन की कमान अपने हाथ में ली थी। इजिप्ट का रहने वाला जवाहिरी आंखों का डॉक्टर था। 2011 में वह अल कायदा का मुखिया बना। दुनिया भर में कई जगह हुए आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ माना जाता है। 15 साल की उम्र में जवाहिरी को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। 1974 में उसने केयरो यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएशन किया था। यहां उसके पिता प्रोफेसर थे।सुप्रीम कोर्ट में होनी है हिजाब विवाद पर सुनवाईकर्नाटक हाईकोर्ट से मामला खारिज होने के बाद हिजाब का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला 24 मार्च को लगी थी, जिस पर सुनते हुए CJI ने कहा था कि इसे सनसनीखेज मत बनाओ। हम इसकी अर्जेंट सुनवाई नहीं करेंगे।