![]()
- Hindi News
- National
- Sir Don Bradman; Today History Aaj Ka Itihas 25 February | Sachin Tendulkar Test Average Record

आज ही के दिन 2001 में क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सर डॉन ब्रैडमैन का 92 साल की उम्र निधन हुआ था। ब्रैडमैन की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके 99.94 एवरेज का रिकॉर्ड आज भी कायम है और माना जाता है कि इस रिकॉर्ड का टूटना लगभग असंभव है।
आज भी कायम है ब्रैडमैन का टेस्ट में सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड
27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए 1928 से 1948 तक 20 साल खेले। अपने 52 टेस्ट के करियर में ब्रैडमैन ने 99.94 के अविश्वसनीय एवरेज से 10 बार नॉट आउट रहते हुए 6996 रन बनाए। इसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे।
टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई भी बल्लेबाज ब्रैडमैन के एवरेज के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ऊंचा एवरेज ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स (61.87) का है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का एवरेज भी 53.78 रहा है।
साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 12 डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। ब्रैडमैन ने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 117 शतकों और 69 अर्धशतकों की मदद से 28,067 रन बनाए थे।

डॉन ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट में 29 शतकों और 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए।
महज तीन ओवरों में ब्रैडमैन ने ठोक दिया था शतक
2 नवंबर 1931 को ब्लैकलीथ XI और लिथगो XI के बीच खेले गए एक फर्स्ट क्लास मैच में ब्रैडमैन ने महज तीन ओवरों और 18 मिनट में ही शतक ठोक दिया था।
ब्लैकलीथ के लिए ओपनिंग करते हुए ब्रैडमैन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उसके बाद उन्होंने महज 3 ओवर में ही शतक लगा दिया। उस समय एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती थीं।
ब्रैडमैन ने उस मैच में पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। इन तीन ओवरों में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए जबकि उस दौरान उनके साथी बल्लेबाज वेंडेल बिल सिर्फ दो रन ही बना सके थे।
उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौकों की मदद से 256 रन ठोके थे। वेंडेल बिल 68 रन बनाकर आउट हुए थे।
आखिरी पारी में 0 पर आउट हुए थे ब्रैडमैन
डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने के लिए अपनी आखिरी टेस्ट पारी में महज 4 बनाने थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 14-18 अगस्त को ओवल में खेली गई अपनी आखिरी टेस्ट पारी में ब्रैडमैन जीरो रन पर आउट हो गए थे।
इस वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने से चूक गए थे। हालांकि ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
सचिन तेंदुलकर के फैन थे सर डॉन ब्रैडमैन
क्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले ब्रैडमैन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जबर्दस्त फैन थे। एक बार टीवी पर सचिन की बैटिंग देखते हुए वो चिल्ला उठे और अपनी पत्नी को बुलाकर कहा, ‘देखो ये बिल्कुल मेरी स्टाइल में खेलता है।’
ब्रैडमैन ने अपने 90वें जन्मदिन पर 27 अगस्त 1998 को सचिन तेंदुलकर को अपने घर पर आमंत्रित किया था। ब्रैडमैन से हुई उस पहली मुलाकात का जिक्र सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में किया था।

अपने 90वें जन्मदिन पर सर डॉन ब्रैडमैन ने सचिन को अपने घर पर किया था आमंत्रित।
सचिन ने बताया कि जब उन्होंने ब्रैडमैन से पूछा कि अगर आप आज के जमाने में खेलते तो आपका एवरेज क्या होता? इस पर ब्रैडमैन ने कहा था शायद 70 के करीब। फिर सचिन ने कहा, 70 क्यों 99 क्यों नहीं? तो हंसते हुए ब्रैडमैन ने कहा था, ‘कम ऑन, 90 साल के व्यक्ति के लिए 70 का एवरेज बुरा नहीं है।’
देश-दुनिया के इतिहास में 25 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
- 2010: 2008 के मुंबई हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई।
- 1995: असम में ट्रेन में दो बम ब्लास्ट हुए। सेना के 22 जवानों की मौत।
- 1988: जमीन से जमीन पर मार करने वाली देश में बनी पहली मिसाइल ‘पृथ्वी’ का सफल परीक्षण हुआ।
- 1986: फिलीपींस में 20 साल तक तानाशाही शासन करने वाले राष्ट्रपति फर्डिनाड मार्कोस ने सत्ता गंवाई। उनकी जगह कोराजोन अकीनो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
- 1981: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का जन्म।
- 1962: देश के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई। जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।
- 1760: लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस लौटे। रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।
Hindi NewsNationalSir Don Bradman; Today History Aaj Ka Itihas 25 February | Sachin Tendulkar Test Average Recordआज ही के दिन 2001 में क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सर डॉन ब्रैडमैन का 92 साल की उम्र निधन हुआ था। ब्रैडमैन की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में उनके 99.94 एवरेज का रिकॉर्ड आज भी कायम है और माना जाता है कि इस रिकॉर्ड का टूटना लगभग असंभव है।आज भी कायम है ब्रैडमैन का टेस्ट में सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए 1928 से 1948 तक 20 साल खेले। अपने 52 टेस्ट के करियर में ब्रैडमैन ने 99.94 के अविश्वसनीय एवरेज से 10 बार नॉट आउट रहते हुए 6996 रन बनाए। इसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे।टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई भी बल्लेबाज ब्रैडमैन के एवरेज के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ऊंचा एवरेज ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स (61.87) का है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का एवरेज भी 53.78 रहा है।साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 12 डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। ब्रैडमैन ने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 117 शतकों और 69 अर्धशतकों की मदद से 28,067 रन बनाए थे।डॉन ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट में 29 शतकों और 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए।महज तीन ओवरों में ब्रैडमैन ने ठोक दिया था शतक2 नवंबर 1931 को ब्लैकलीथ XI और लिथगो XI के बीच खेले गए एक फर्स्ट क्लास मैच में ब्रैडमैन ने महज तीन ओवरों और 18 मिनट में ही शतक ठोक दिया था।ब्लैकलीथ के लिए ओपनिंग करते हुए ब्रैडमैन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उसके बाद उन्होंने महज 3 ओवर में ही शतक लगा दिया। उस समय एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती थीं।ब्रैडमैन ने उस मैच में पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। इन तीन ओवरों में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए जबकि उस दौरान उनके साथी बल्लेबाज वेंडेल बिल सिर्फ दो रन ही बना सके थे।उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौकों की मदद से 256 रन ठोके थे। वेंडेल बिल 68 रन बनाकर आउट हुए थे।आखिरी पारी में 0 पर आउट हुए थे ब्रैडमैनडॉन ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने के लिए अपनी आखिरी टेस्ट पारी में महज 4 बनाने थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 14-18 अगस्त को ओवल में खेली गई अपनी आखिरी टेस्ट पारी में ब्रैडमैन जीरो रन पर आउट हो गए थे।इस वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने से चूक गए थे। हालांकि ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।सचिन तेंदुलकर के फैन थे सर डॉन ब्रैडमैनक्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले ब्रैडमैन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जबर्दस्त फैन थे। एक बार टीवी पर सचिन की बैटिंग देखते हुए वो चिल्ला उठे और अपनी पत्नी को बुलाकर कहा, ‘देखो ये बिल्कुल मेरी स्टाइल में खेलता है।’ब्रैडमैन ने अपने 90वें जन्मदिन पर 27 अगस्त 1998 को सचिन तेंदुलकर को अपने घर पर आमंत्रित किया था। ब्रैडमैन से हुई उस पहली मुलाकात का जिक्र सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में किया था।अपने 90वें जन्मदिन पर सर डॉन ब्रैडमैन ने सचिन को अपने घर पर किया था आमंत्रित।सचिन ने बताया कि जब उन्होंने ब्रैडमैन से पूछा कि अगर आप आज के जमाने में खेलते तो आपका एवरेज क्या होता? इस पर ब्रैडमैन ने कहा था शायद 70 के करीब। फिर सचिन ने कहा, 70 क्यों 99 क्यों नहीं? तो हंसते हुए ब्रैडमैन ने कहा था, ‘कम ऑन, 90 साल के व्यक्ति के लिए 70 का एवरेज बुरा नहीं है।’देश-दुनिया के इतिहास में 25 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं2010: 2008 के मुंबई हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई।1995: असम में ट्रेन में दो बम ब्लास्ट हुए। सेना के 22 जवानों की मौत।1988: जमीन से जमीन पर मार करने वाली देश में बनी पहली मिसाइल ‘पृथ्वी’ का सफल परीक्षण हुआ।1986: फिलीपींस में 20 साल तक तानाशाही शासन करने वाले राष्ट्रपति फर्डिनाड मार्कोस ने सत्ता गंवाई। उनकी जगह कोराजोन अकीनो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।1981: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का जन्म।1962: देश के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई। जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।1760: लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस लौटे। रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।