![]()
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
पत्रकारों से बात करते भगवंत मान।
पंजाब में आम आदमी पार्टी के CM फेस भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पर जमकर हमला बोला। मोहाली पहुंचे मान ने कहा कि कैप्टन कहते हैं कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से सिफारिश आई। मैं कहता हूं कि कैप्टन ने पंजाब का DGP और चीफ सेक्रेटरी (CS) भी पाकिस्तान के कहने पर लगाए। मान ने सिद्धू को भी चुनौती दी कि वह खुद को CM चेहरा डिक्लेयर करके दिखाएं।

कैप्टन ने पाकिस्तान की बात मानी
भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे पाकिस्तान से फोन आते थे कि नवजोत सिद्धू को कैबिनेट में रखा जाए। कैप्टन खुद हर बात पर कहते हैं कि बॉर्डर स्टेट है। यहां टिफिन बम मिलते हैं। ड्रोन आते हैं। कैप्टन ने इसे छिपाकर क्यों रखी। कैप्टन ने उनकी बात मान भी ली थी। सिद्धू को बिजली मंत्री बना दिया। कैप्टन शायद यह कहना भूल गए कि DGP और चीफ सेक्रेटरी के कहने पर लाए थे।
कैप्टन बताएं, चीकू-सीताफल किसके कहने पर लगे
पाकिस्तान उनके घर में रहता था। दीवार की दूसरी तरफ तो पाकिस्तान था। यह किस मुंह से कह रहे हैं कि मैं ही पंजाब को बचा सकता हूं। कैप्टन पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। कैप्टन बताएं कि चीकू और सीताफल किसके कहने पर लगे थे। कैप्टन ने कहा कि पंजाब को कॉमेडियन की जरूरत नहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में मुझे सबसे तगड़ा उम्मीदवार मानते थे।
मुझे कॉमेडियन कह रहे लेकिन मैंने लोकसभा में मुद्दे उठाए
भगवंत मान ने कैप्टन को कहा कि जिसे आप कॉमेडियन कह रहे हो, वह पंजाब में कैंसर और किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठा रहा था। मैं जमीन में नीचे जा रहे पंजाब के पानी की चिंता कर रहा था। इनसे आम घर का लड़का बर्दाश्त नहीं हो रहा कि हम ही सीएम बनेंगे, कोई दूसरा नहीं।
कैप्टन ने रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं की
भगवंत ने कहा कि कैप्टन कहते हैं कि मैं हेलिकॉप्टर से जा रहा था। नीचे ट्रक देखे और अफसरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह चन्नी के हैं। फिर मैंने सोनिया गांधी को बताया कि अवैध रेत खनन हो रहा है। सोनिया ने कार्रवाई के लिए कहा तो मैंने कहा कि किस-किस पर कार्रवाई करूं, यहां तो सभी शामिल हैं। मैंने कांग्रेस की छवि बचाने के लिए कार्रवाई नहीं की।
पंजाब में चुनाव की वजह से तनाव
मान ने कहा कि अब तनाव और चुनाव साथ चलते हैं। श्री दरबार साहिब के बाद काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश हुई। सवाल यह है कि इसका मास्टरमाइंड कौन है। मान बोले कि अगर 2015 में बरगाड़ी घटना पर कार्रवाई होती तो आज किसी की यह सब करने की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने कहा कि पंजाब में मजबूत सरकार होगी तो ही शांति रहेगी।
सिद्धू हमारा दूल्हा पूछते थे, अब कांग्रेस का बताएं
भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिद्धू के मुद्दे ही कुछ और हैं। मान ने कहा कि सिद्धू को हमारे फोन कम आने और ज्यादा दिखाने का शक है तो वह खुद सर्वे करवा लें। राहुल गांधी के खास व्यक्ति ने पोल करवाया था, उसमें सिर्फ 1209 वोटें पड़ी थी। उसमें भी 70% चन्नी था। मान ने कहा कि यह इलेक्शन कमीशन का कानून नहीं है कि कितने फोन आने चाहिए। मान ने कहा कि सिद्धू के पास कोई विषय नहीं था तो भगवंत मान पर कहने लगे। पहले सिद्धू हमसे दूल्हा पूछते थे। सिद्धू सबको तू-तड़ाक करते हैं। उन्हें इज्जत करवाने के लिए इज्जत करनी भी चाहिए।
चंडीगढ़एक घंटा पहलेकॉपी लिंकवीडियोपत्रकारों से बात करते भगवंत मान।पंजाब में आम आदमी पार्टी के CM फेस भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पर जमकर हमला बोला। मोहाली पहुंचे मान ने कहा कि कैप्टन कहते हैं कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से सिफारिश आई। मैं कहता हूं कि कैप्टन ने पंजाब का DGP और चीफ सेक्रेटरी (CS) भी पाकिस्तान के कहने पर लगाए। मान ने सिद्धू को भी चुनौती दी कि वह खुद को CM चेहरा डिक्लेयर करके दिखाएं।कैप्टन ने पाकिस्तान की बात मानीभगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे पाकिस्तान से फोन आते थे कि नवजोत सिद्धू को कैबिनेट में रखा जाए। कैप्टन खुद हर बात पर कहते हैं कि बॉर्डर स्टेट है। यहां टिफिन बम मिलते हैं। ड्रोन आते हैं। कैप्टन ने इसे छिपाकर क्यों रखी। कैप्टन ने उनकी बात मान भी ली थी। सिद्धू को बिजली मंत्री बना दिया। कैप्टन शायद यह कहना भूल गए कि DGP और चीफ सेक्रेटरी के कहने पर लाए थे।कैप्टन बताएं, चीकू-सीताफल किसके कहने पर लगेपाकिस्तान उनके घर में रहता था। दीवार की दूसरी तरफ तो पाकिस्तान था। यह किस मुंह से कह रहे हैं कि मैं ही पंजाब को बचा सकता हूं। कैप्टन पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। कैप्टन बताएं कि चीकू और सीताफल किसके कहने पर लगे थे। कैप्टन ने कहा कि पंजाब को कॉमेडियन की जरूरत नहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में मुझे सबसे तगड़ा उम्मीदवार मानते थे।मुझे कॉमेडियन कह रहे लेकिन मैंने लोकसभा में मुद्दे उठाएभगवंत मान ने कैप्टन को कहा कि जिसे आप कॉमेडियन कह रहे हो, वह पंजाब में कैंसर और किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठा रहा था। मैं जमीन में नीचे जा रहे पंजाब के पानी की चिंता कर रहा था। इनसे आम घर का लड़का बर्दाश्त नहीं हो रहा कि हम ही सीएम बनेंगे, कोई दूसरा नहीं।कैप्टन ने रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं कीभगवंत ने कहा कि कैप्टन कहते हैं कि मैं हेलिकॉप्टर से जा रहा था। नीचे ट्रक देखे और अफसरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह चन्नी के हैं। फिर मैंने सोनिया गांधी को बताया कि अवैध रेत खनन हो रहा है। सोनिया ने कार्रवाई के लिए कहा तो मैंने कहा कि किस-किस पर कार्रवाई करूं, यहां तो सभी शामिल हैं। मैंने कांग्रेस की छवि बचाने के लिए कार्रवाई नहीं की।पंजाब में चुनाव की वजह से तनावमान ने कहा कि अब तनाव और चुनाव साथ चलते हैं। श्री दरबार साहिब के बाद काली माता मंदिर में बेअदबी की कोशिश हुई। सवाल यह है कि इसका मास्टरमाइंड कौन है। मान बोले कि अगर 2015 में बरगाड़ी घटना पर कार्रवाई होती तो आज किसी की यह सब करने की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने कहा कि पंजाब में मजबूत सरकार होगी तो ही शांति रहेगी।सिद्धू हमारा दूल्हा पूछते थे, अब कांग्रेस का बताएंभगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिद्धू के मुद्दे ही कुछ और हैं। मान ने कहा कि सिद्धू को हमारे फोन कम आने और ज्यादा दिखाने का शक है तो वह खुद सर्वे करवा लें। राहुल गांधी के खास व्यक्ति ने पोल करवाया था, उसमें सिर्फ 1209 वोटें पड़ी थी। उसमें भी 70% चन्नी था। मान ने कहा कि यह इलेक्शन कमीशन का कानून नहीं है कि कितने फोन आने चाहिए। मान ने कहा कि सिद्धू के पास कोई विषय नहीं था तो भगवंत मान पर कहने लगे। पहले सिद्धू हमसे दूल्हा पूछते थे। सिद्धू सबको तू-तड़ाक करते हैं। उन्हें इज्जत करवाने के लिए इज्जत करनी भी चाहिए।
