कांग्रेस CM फेस में चन्नी नंबर वन:सिद्धू दूसरे और तीसरे पर बिना चेहरे के उतरने का सुझाव; राहुल गांधी के करीबी ने किया पोल

कांग्रेस CM फेस में चन्नी नंबर वन:सिद्धू दूसरे और तीसरे पर बिना चेहरे के उतरने का सुझाव; राहुल गांधी के करीबी ने किया पोल

news image

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Elections 2022, Congress CM Face In Punjab Charanjit Channi, Navjot Singh Sidhu, Sunil Jakhar

चंडीगढ़44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के लिए पहली पसंद चरणजीत चन्नी हैं। चन्नी मौजूदा सीएम हैं। राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने ट्विटर पर यह पोल करवाया था, जिसमें चन्नी को सीएम चेहरे के लिए 60% वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर महज 12% वोट के साथ सिद्धू हैं। तीसरे नंबर पर 10% लोगों का कहना है कि पंजाब में कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के उतरना चाहिए। सुनील जाखड़ 9% लोगों की पसंद हैं। पिछली बार भी वह हिंदू चेहरा होने की वजह से सीएम नहीं बन सके थे।

शोर सिद्धू मचा रहे, लेकिन मंत्री हैं चन्नी के हक में
पंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरे का शोर नवजोत सिद्धू मचा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास पंजाब के लिए रोडमैप है। पंजाब मॉडल है, इससे वह कर्ज में डूबे राज्य को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं। वह लगातार सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि उलट राज्य के मंत्री चन्नी को सीएम चेहरा चाहते हैं। मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा और राणा गुरजीत सिंह तो इसकी खुली वकालत कर चुके हैं।

जातीय गणित देख कांग्रेस हाईकमान संयुक्त लीडरशिप के मूड़ में
पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे की मांग के उलट कांग्रेस चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे पंजाब का जातीय गणित है। पंजाब में 32% दलित आबादी है, जिसके लिए चन्नी बड़ा फैक्टर हैं। 19% जट्‌टसिख वोट के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू और 38% हिंदू वोट बैंक को जाखड़ के जरिए साधने की कोशिश है। इसलिए कांग्रेस सीएम चेहरे की चर्चा तो कर रही है, लेकिन घोषणा किसी के नाम की नहीं की जा रही।

Hindi NewsLocalChandigarhPunjab Elections 2022, Congress CM Face In Punjab Charanjit Channi, Navjot Singh Sidhu, Sunil Jakharचंडीगढ़44 मिनट पहलेकॉपी लिंकपंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के लिए पहली पसंद चरणजीत चन्नी हैं। चन्नी मौजूदा सीएम हैं। राहुल गांधी के करीबी निखिल अल्वा ने ट्विटर पर यह पोल करवाया था, जिसमें चन्नी को सीएम चेहरे के लिए 60% वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर महज 12% वोट के साथ सिद्धू हैं। तीसरे नंबर पर 10% लोगों का कहना है कि पंजाब में कांग्रेस को बिना सीएम चेहरे के उतरना चाहिए। सुनील जाखड़ 9% लोगों की पसंद हैं। पिछली बार भी वह हिंदू चेहरा होने की वजह से सीएम नहीं बन सके थे।शोर सिद्धू मचा रहे, लेकिन मंत्री हैं चन्नी के हक मेंपंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरे का शोर नवजोत सिद्धू मचा रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास पंजाब के लिए रोडमैप है। पंजाब मॉडल है, इससे वह कर्ज में डूबे राज्य को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं। वह लगातार सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि उलट राज्य के मंत्री चन्नी को सीएम चेहरा चाहते हैं। मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा और राणा गुरजीत सिंह तो इसकी खुली वकालत कर चुके हैं।जातीय गणित देख कांग्रेस हाईकमान संयुक्त लीडरशिप के मूड़ मेंपंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे की मांग के उलट कांग्रेस चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू और सुनील जाखड़ की संयुक्त लीडरशिप में चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे पंजाब का जातीय गणित है। पंजाब में 32% दलित आबादी है, जिसके लिए चन्नी बड़ा फैक्टर हैं। 19% जट्‌टसिख वोट के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू और 38% हिंदू वोट बैंक को जाखड़ के जरिए साधने की कोशिश है। इसलिए कांग्रेस सीएम चेहरे की चर्चा तो कर रही है, लेकिन घोषणा किसी के नाम की नहीं की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *