कोरोना ने पकड़ी रफ्तार:ब्रिटेन के अधिकांश हिस्सों में कोविड पीक पर, इंग्लैंड में बढ़े मामले; एक दिन पहले जर्मनी में टूटा था रिकॉर्ड

news image

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak Update; China UK England Germany Scotland Wales COVID Cases Situation Latest Report

लंदनएक घंटा पहले

कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्कॉटलैंड और वेल्स में कोरोना पीक पर है, जबकि इंग्लैंड में कोविड के मामले रिकॉर्ड लेवल के करीब हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते ब्रिटेन में लगभग 4.2 मिलियन लोग संक्रमित हुए। वहीं, जर्मनी में एक दिन पहले रिकॉर्ड 2,96,498 नए कोरोना केस दर्ज हुए।

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने बताया कि ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहे जा रहे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 के कारण मामले बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड में 19 मार्च तक 16 में से एक व्यक्ति को कोरोना होने की संभावना थी, लेकिन तीसरे हफ्ते तक भी ये मामले लगातार बढ़ते रहे।

पूरे ब्रिटेन में पिछले सप्ताह लगभग 4.26 मिलियन लोग संक्रमित हुए थे, जो जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में मिले 4.3 मिलियन पॉजिटिव केसों से थोड़े कम हैं। संक्रमणों की संख्या के बावजूद, नए साल के जश्न के बाद ओमिक्रॉन के हल्के लक्षणों के कारण पिछली लहरों की तुलना में बहुत कम मौतें हुईं।

इंग्लैंड में अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
इंग्लैंड और वेल्स में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि, हाई डिपेंडेंसी यूनिट में लोगों की संख्या अभी भी कम है। स्कॉटलैंड के अस्पतालों में वर्तमान में 2,326 मरीजों का इलाज हो रहा है, जो एक नया रिकॉर्ड है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 164,454 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन, यूरोप, एशिया के कई देशों में फिर बढ़ने लगा कोरोना
पड़ोसी देश चीन में 14 मार्च को कोरोना के 3602 केस दर्ज किए गए, जो फरवरी 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। तब से चीन में मामल लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, जर्मनी, इटली, फ्रांस समेत कई यूरोपीय देशों और साउथ कोरिया जैसे एशियाई देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। खासतौर पर जर्मनी में तो हर दिन 2.5 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।

WHO ने दी चेतावनी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने दुनिया के कई देशों में कोरोना केस बढ़ने को लेकर कहा है कि ये बड़ी मुसीबत की एक झलक भर है। कोरोना महामारी न ही अभी खत्म हुई है और न ही सीजनल बीमारी जैसी बनी है। ऐसे में नई लहर का खतरा बरकरार है।

वैक्सिन का हो रहा फायदा
रोजालिंड फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्ट्रक्चरल बायोलॉजी के प्रोफेसर जेम्स नाइस्मिथ ने कहा कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोरोना इंफेक्शन के मामले पीक पर हैं। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन टीकाकरण, बेहतर उपचार और ओमिक्रॉन के कम गंभीर होने के कारण वायरस की चपेट में आए लोगों को जान का खतरा कम है।’

Hindi NewsNationalCoronavirus Outbreak Update; China UK England Germany Scotland Wales COVID Cases Situation Latest Reportलंदनएक घंटा पहलेकॉपी लिंकवीडियोकोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्कॉटलैंड और वेल्स में कोरोना पीक पर है, जबकि इंग्लैंड में कोविड के मामले रिकॉर्ड लेवल के करीब हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते ब्रिटेन में लगभग 4.2 मिलियन लोग संक्रमित हुए। वहीं, जर्मनी में एक दिन पहले रिकॉर्ड 2,96,498 नए कोरोना केस दर्ज हुए।ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने बताया कि ‘स्टेल्थ ओमिक्रॉन’ कहे जा रहे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 के कारण मामले बढ़ रहे हैं। इंग्लैंड में 19 मार्च तक 16 में से एक व्यक्ति को कोरोना होने की संभावना थी, लेकिन तीसरे हफ्ते तक भी ये मामले लगातार बढ़ते रहे।पूरे ब्रिटेन में पिछले सप्ताह लगभग 4.26 मिलियन लोग संक्रमित हुए थे, जो जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में मिले 4.3 मिलियन पॉजिटिव केसों से थोड़े कम हैं। संक्रमणों की संख्या के बावजूद, नए साल के जश्न के बाद ओमिक्रॉन के हल्के लक्षणों के कारण पिछली लहरों की तुलना में बहुत कम मौतें हुईं।इंग्लैंड में अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजइंग्लैंड और वेल्स में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि, हाई डिपेंडेंसी यूनिट में लोगों की संख्या अभी भी कम है। स्कॉटलैंड के अस्पतालों में वर्तमान में 2,326 मरीजों का इलाज हो रहा है, जो एक नया रिकॉर्ड है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 164,454 लोगों की मौत हो चुकी है।चीन, यूरोप, एशिया के कई देशों में फिर बढ़ने लगा कोरोनापड़ोसी देश चीन में 14 मार्च को कोरोना के 3602 केस दर्ज किए गए, जो फरवरी 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। तब से चीन में मामल लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, जर्मनी, इटली, फ्रांस समेत कई यूरोपीय देशों और साउथ कोरिया जैसे एशियाई देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। खासतौर पर जर्मनी में तो हर दिन 2.5 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।WHO ने दी चेतावनीवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने दुनिया के कई देशों में कोरोना केस बढ़ने को लेकर कहा है कि ये बड़ी मुसीबत की एक झलक भर है। कोरोना महामारी न ही अभी खत्म हुई है और न ही सीजनल बीमारी जैसी बनी है। ऐसे में नई लहर का खतरा बरकरार है।वैक्सिन का हो रहा फायदारोजालिंड फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्ट्रक्चरल बायोलॉजी के प्रोफेसर जेम्स नाइस्मिथ ने कहा कि अभी तक कोई संकेत नहीं है कि कोरोना इंफेक्शन के मामले पीक पर हैं। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन टीकाकरण, बेहतर उपचार और ओमिक्रॉन के कम गंभीर होने के कारण वायरस की चपेट में आए लोगों को जान का खतरा कम है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *