चुनाव से पहले हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:20 IAS के विभाग बदले; खेड़ा को PWD, गृह, विजिलेंस और पांडा को स्वास्थ्य का जिम्मा

news image

शिमला31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को 20 IAS अफसरों के तबादला-नियुक्ति आदेश जारी किए। दिल्ली में एडवाइजर (हेल्थ) हिमाचल सरकार ACS निशा सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार ट्रेनिंग और फोरेन असाइनमेंट का जिम्मा दिया गया है।

दिल्ली में सलाहकार (रेगुलेटरी रिफॉर्म) प्रदेश सरकार भरत खेड़ा को प्रधान सचिव PWD, गृह विभाग और विजिलेंस, GAD, SAD, सैनिक कल्याण व पार्लियामेंट्री अफेयर्स, सलाहकार उद्योग और शहरी मामले की जिम्मेदारी दी गई है। रजनीश को वन, शिक्षा IT और प्रधान सचिव टु CM सुभाशीष पांडा को आबकारी एवं कराधान, सूचना एवं जनसंपर्क, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिया है।

कोरोना काल में एक साल से अधिक समय से स्वास्थ्य और बागवानी देख रहे सचिव अमिताभ अ‌वस्थी से स्वास्थ्य महकमा वापस लिया गया है। इन्हें अब बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा की कमान दी गई है। MD HP उद्योग निगम शिमला जेएम पठानिया को निदेशक कार्मिक एवं वित्त (राज्य विद्युत बोर्ड), MD हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम कांगड़ा विनोद कुमार को MD कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक धर्मशाला, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सुदेश कुमार मोक्टा को MD-HPMC और प्रोजेक्ट निदेशक (बागवानी विकास सोसायटी), निदेशक ऊर्जा ललित जैन को MD पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

ललित जैन की तैनाती के बाद देवेश कुमार MD पावर कार्पोरेशन के कार्यभार से भारमुक्त कर दिए गए हैं। MD-HPMC राजेश्वर गोयल को MD राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लगाया गया है, जबकि निदेशक शहरी विकास विभाग मनमोहन शर्मा को CEO कम MD स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ SJPLN का अतिरिक्त कार्यभार, CEO हिम ऊर्जा रुपाली ठाकुर को निदेशक शहरी विकास विभाग, निदेशक कार्मिक एवं वित्त राज्य विद्युत बोर्ड रीमा कश्यप को MD एग्रो हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन शिमला और MD एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।

MD-SC और ST कारपोरेशन अनुराग चंद्र को MD हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास कारपोरेशन कांगड़ा, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर DRDA कांगड़ा राहुल कुमार को CEO हिम ऊर्जा, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA सिरमौर नाहन सोनाक्षी सिंह तोमर को MD-SC और ST कारपोरेशन सोलन एवं MD महिला विकास निगम सोलन, नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2016 बैच के गंधर्व राठौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA कांगड़ा, SDM (सिविल) अंब मनीष कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA सिरमौर तथा SDM (सिविल) सोलन अजय कुमार यादव को रेजिडेंट कमिश्नर पांगी लगाया है।

IFS राजेश शर्मा को खेल विभाग का निदेशक लगाया

सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर IFS राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं और खेल लगाया गया है। राजेश शर्मा की नियुक्ति के बाद 2011 बैच के IAS गोपाल चंद कार्यभार मुक्त हो गए हैं।

शिमला31 मिनट पहलेकॉपी लिंकहिमाचल सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को 20 IAS अफसरों के तबादला-नियुक्ति आदेश जारी किए। दिल्ली में एडवाइजर (हेल्थ) हिमाचल सरकार ACS निशा सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार ट्रेनिंग और फोरेन असाइनमेंट का जिम्मा दिया गया है।दिल्ली में सलाहकार (रेगुलेटरी रिफॉर्म) प्रदेश सरकार भरत खेड़ा को प्रधान सचिव PWD, गृह विभाग और विजिलेंस, GAD, SAD, सैनिक कल्याण व पार्लियामेंट्री अफेयर्स, सलाहकार उद्योग और शहरी मामले की जिम्मेदारी दी गई है। रजनीश को वन, शिक्षा IT और प्रधान सचिव टु CM सुभाशीष पांडा को आबकारी एवं कराधान, सूचना एवं जनसंपर्क, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिया है।कोरोना काल में एक साल से अधिक समय से स्वास्थ्य और बागवानी देख रहे सचिव अमिताभ अ‌वस्थी से स्वास्थ्य महकमा वापस लिया गया है। इन्हें अब बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा की कमान दी गई है। MD HP उद्योग निगम शिमला जेएम पठानिया को निदेशक कार्मिक एवं वित्त (राज्य विद्युत बोर्ड), MD हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम कांगड़ा विनोद कुमार को MD कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक धर्मशाला, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सुदेश कुमार मोक्टा को MD-HPMC और प्रोजेक्ट निदेशक (बागवानी विकास सोसायटी), निदेशक ऊर्जा ललित जैन को MD पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।ललित जैन की तैनाती के बाद देवेश कुमार MD पावर कार्पोरेशन के कार्यभार से भारमुक्त कर दिए गए हैं। MD-HPMC राजेश्वर गोयल को MD राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लगाया गया है, जबकि निदेशक शहरी विकास विभाग मनमोहन शर्मा को CEO कम MD स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ SJPLN का अतिरिक्त कार्यभार, CEO हिम ऊर्जा रुपाली ठाकुर को निदेशक शहरी विकास विभाग, निदेशक कार्मिक एवं वित्त राज्य विद्युत बोर्ड रीमा कश्यप को MD एग्रो हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन शिमला और MD एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।MD-SC और ST कारपोरेशन अनुराग चंद्र को MD हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास कारपोरेशन कांगड़ा, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर DRDA कांगड़ा राहुल कुमार को CEO हिम ऊर्जा, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA सिरमौर नाहन सोनाक्षी सिंह तोमर को MD-SC और ST कारपोरेशन सोलन एवं MD महिला विकास निगम सोलन, नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2016 बैच के गंधर्व राठौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA कांगड़ा, SDM (सिविल) अंब मनीष कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट निदेशक DRDA सिरमौर तथा SDM (सिविल) सोलन अजय कुमार यादव को रेजिडेंट कमिश्नर पांगी लगाया है।IFS राजेश शर्मा को खेल विभाग का निदेशक लगायासिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर IFS राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं और खेल लगाया गया है। राजेश शर्मा की नियुक्ति के बाद 2011 बैच के IAS गोपाल चंद कार्यभार मुक्त हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *