![]()
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Punjab Election 2022, Congress Candidate List Update, Navjot Singh Sidhu, Charanjit Channi, Rebellion In Punjab Congress On Ticket Cut
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
पंजाब कांग्रेस कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट के बाद बवाल हो गया है। सुनाम से टिकट काटे जाने पर दामन थिंद बाजवा ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे सुनाम कोई नहीं छीन सकता। साहनेवाल से सतविंदर बिट्टी और समराला से मौजूदा विधायक अमरीक ढिल्लो ने टिकट कटने के बावजूद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं फिरोजपुर देहाती से मौजूदा विधायक सत्कार कौर ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।

सत्कार कौर ने सोशल मीडिया के जरिए समर्थकों को बुलाया है
समर्थक मेरे साथ हैं, मीटिंग कर लूंगी फैसला : दामन बाजवा
दमन बाजवा ने कहा सुनाम से जसविंदर धीमान को टिकट दी गई है। राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वाहेगुरु न मारे वरना किसी के मारने से कोई नहीं मरता। कांग्रेस ने भले ही टिकट छीन ली हो, लेकिन मुझसे सुनाम कोई नहीं छीन सकता। टिकट नेता को नहीं बनाती बल्कि उनके समर्थक बनाते हैं। जब तक समर्थक साथ हैं, मुझे किसी चीज की कोई फिक्र नहीं है।

180 में से 170 सरपंच मेरे समर्थक : ढिल्लो
समराला से टिकट कटने के बाद कांग्रेस के सिटिंग विधायक अमरीक ढिल्लो ने कहा कि जिस राजा गिल को टिकट दी गई, उसका कोई बेस नहीं है। समराला के 180 में से 170 सरपंच मेरे समर्थक हैं। कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा। मैं यहां से चुनाव जरूर लड़ूंगा।

मैंने दिन-रात मेहनत की और अब टिकट काट दी : बिट्टी
साहनेवाल से कांग्रेस नेता सतविंदर कौर बिट्टी ने कहा कि मैं यहां से 4,500 वोट से हारी थी। इसके बाद दिन-रात यहां मेहनत की। इसके बावजूद यहां से राजिंदर कौर भट्ठल के दामाद को टिकट दे दी। पार्टी एक परिवार को एक टिकट की बात कह रही थी तो कांग्रेस ने मेरी टिकट क्यों काटी?। कांग्रेस पार्टी का यह कोई तरीका नहीं है।
Hindi NewsLocalPunjabPunjab Election 2022, Congress Candidate List Update, Navjot Singh Sidhu, Charanjit Channi, Rebellion In Punjab Congress On Ticket Cutचंडीगढ़एक घंटा पहलेकॉपी लिंकवीडियोपंजाब कांग्रेस कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट के बाद बवाल हो गया है। सुनाम से टिकट काटे जाने पर दामन थिंद बाजवा ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे सुनाम कोई नहीं छीन सकता। साहनेवाल से सतविंदर बिट्टी और समराला से मौजूदा विधायक अमरीक ढिल्लो ने टिकट कटने के बावजूद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं फिरोजपुर देहाती से मौजूदा विधायक सत्कार कौर ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।सत्कार कौर ने सोशल मीडिया के जरिए समर्थकों को बुलाया हैसमर्थक मेरे साथ हैं, मीटिंग कर लूंगी फैसला : दामन बाजवादमन बाजवा ने कहा सुनाम से जसविंदर धीमान को टिकट दी गई है। राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। वाहेगुरु न मारे वरना किसी के मारने से कोई नहीं मरता। कांग्रेस ने भले ही टिकट छीन ली हो, लेकिन मुझसे सुनाम कोई नहीं छीन सकता। टिकट नेता को नहीं बनाती बल्कि उनके समर्थक बनाते हैं। जब तक समर्थक साथ हैं, मुझे किसी चीज की कोई फिक्र नहीं है।180 में से 170 सरपंच मेरे समर्थक : ढिल्लोसमराला से टिकट कटने के बाद कांग्रेस के सिटिंग विधायक अमरीक ढिल्लो ने कहा कि जिस राजा गिल को टिकट दी गई, उसका कोई बेस नहीं है। समराला के 180 में से 170 सरपंच मेरे समर्थक हैं। कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा। मैं यहां से चुनाव जरूर लड़ूंगा।मैंने दिन-रात मेहनत की और अब टिकट काट दी : बिट्टीसाहनेवाल से कांग्रेस नेता सतविंदर कौर बिट्टी ने कहा कि मैं यहां से 4,500 वोट से हारी थी। इसके बाद दिन-रात यहां मेहनत की। इसके बावजूद यहां से राजिंदर कौर भट्ठल के दामाद को टिकट दे दी। पार्टी एक परिवार को एक टिकट की बात कह रही थी तो कांग्रेस ने मेरी टिकट क्यों काटी?। कांग्रेस पार्टी का यह कोई तरीका नहीं है।
