पंजाब में सरकारी स्कूल बिकाऊ है:AAP सरकार बनते ही पावरकाम ने निकाला नीलामी का इश्तिहार; अकाली दल बोला

news image

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • AAP Delhi Model Vs Shiromani Akali Dal: Punjab Government School Building Auction (Bikau)

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की नई सरकार बनते ही सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए बोली लगाई जा रही है। यह स्कूल रोपड़ की थर्मल कॉलोनी में बना हुआ है। पावरकॉम ने स्कूल को नीलाम करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसका पता चलते ही अकाली दल भड़क गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की शुरूआत हो चुकी है। थर्मल कॉलोनी रोपड़ में हाईस्कूल की अच्छी बिल्डिंग को नीलाम किया जा रहा है।

पावरकॉम द्वारा जारी किया इश्तिहार

पावरकॉम द्वारा जारी किया इश्तिहार

अकाली दल की चेतावनी, पंजाबियों के साथ धोखा न करें
अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान को ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के साथ धोखा मत करो। उन्होंने कहा कि स्कूल की नीलामी को तुरंत रोका जाए और उसे दोबारा से खोला जाए।

पिछली सरकार की नालायकी, फाइल मंगवाई है : मंत्री हरजोत बैंस
इस बारे में पंजाब सरकार के कानून और जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पिछली सरकार की नालायकी की वजह से यह नीलामी हो रही है। इसकी प्रक्रिया पहले से चल रही थी। डीसी ने मुझे बताया कि पावरकॉम की कॉलोनी पुडा को हैंडओवर की जा चुकी है। वहां चल रहा स्कूल 6 महीने पहले शिफ्ट किया जा चुका है। इसकी फाइल विधायक दिनेश चड्‌ढा ने मंगवा ली है। उसे स्टडी करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

इसी स्कूल को नीलाम करने का इश्तिहार जारी किया गया है

इसी स्कूल को नीलाम करने का इश्तिहार जारी किया गया है

एजुकेशन के मुद्दे पर सत्ता में AAP
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सेहत के साथ शिक्षा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। उन्होंने पंजाब के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का वादा किया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में ऐसे स्कूल बनाएंगे कि विदेश से भी लोग इसे देखने आएंगे। इससे प्रभावित लोगों ने आप को पंजाब में 117 में से 92 सीटें जिता दी।

पावरकॉम का विभागों पर 2 हजार करोड़ बकाया, करीब 5 हजार करोड़ सब्सिडी
पंजाब में पावरकॉम की वित्तीय हालत बदतर है। पावरकॉम का अलग-अलग सरकारी विभागों पर 2 हजार करोड़ का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा करीब 5 हजार करोड़ की सब्सिडी की सरकार ने पावरकॉम को अदायगी नहीं की। पिछली कांग्रेस की चन्नी सरकार ने करीब घरेलू उपभोक्ताओं का 1200 करोड़ का बकाया बिल माफ कर दिया। इससे पहले ही किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली समेत सब्सिडी के साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया सरकार ने पावरकॉम को नहीं दिया।

अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट

अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट

Hindi NewsLocalPunjabAAP Delhi Model Vs Shiromani Akali Dal: Punjab Government School Building Auction (Bikau)चंडीगढ़एक घंटा पहलेकॉपी लिंकपंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की नई सरकार बनते ही सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए बोली लगाई जा रही है। यह स्कूल रोपड़ की थर्मल कॉलोनी में बना हुआ है। पावरकॉम ने स्कूल को नीलाम करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसका पता चलते ही अकाली दल भड़क गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की शुरूआत हो चुकी है। थर्मल कॉलोनी रोपड़ में हाईस्कूल की अच्छी बिल्डिंग को नीलाम किया जा रहा है।पावरकॉम द्वारा जारी किया इश्तिहारअकाली दल की चेतावनी, पंजाबियों के साथ धोखा न करेंअकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान को ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के साथ धोखा मत करो। उन्होंने कहा कि स्कूल की नीलामी को तुरंत रोका जाए और उसे दोबारा से खोला जाए।पिछली सरकार की नालायकी, फाइल मंगवाई है : मंत्री हरजोत बैंसइस बारे में पंजाब सरकार के कानून और जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पिछली सरकार की नालायकी की वजह से यह नीलामी हो रही है। इसकी प्रक्रिया पहले से चल रही थी। डीसी ने मुझे बताया कि पावरकॉम की कॉलोनी पुडा को हैंडओवर की जा चुकी है। वहां चल रहा स्कूल 6 महीने पहले शिफ्ट किया जा चुका है। इसकी फाइल विधायक दिनेश चड्‌ढा ने मंगवा ली है। उसे स्टडी करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।इसी स्कूल को नीलाम करने का इश्तिहार जारी किया गया हैएजुकेशन के मुद्दे पर सत्ता में AAPपंजाब में आम आदमी पार्टी ने सेहत के साथ शिक्षा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। उन्होंने पंजाब के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का वादा किया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में ऐसे स्कूल बनाएंगे कि विदेश से भी लोग इसे देखने आएंगे। इससे प्रभावित लोगों ने आप को पंजाब में 117 में से 92 सीटें जिता दी।पावरकॉम का विभागों पर 2 हजार करोड़ बकाया, करीब 5 हजार करोड़ सब्सिडीपंजाब में पावरकॉम की वित्तीय हालत बदतर है। पावरकॉम का अलग-अलग सरकारी विभागों पर 2 हजार करोड़ का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा करीब 5 हजार करोड़ की सब्सिडी की सरकार ने पावरकॉम को अदायगी नहीं की। पिछली कांग्रेस की चन्नी सरकार ने करीब घरेलू उपभोक्ताओं का 1200 करोड़ का बकाया बिल माफ कर दिया। इससे पहले ही किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली समेत सब्सिडी के साढ़े 4 हजार करोड़ रुपया सरकार ने पावरकॉम को नहीं दिया।अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *