पेंशन बंद लेकिन इनकम टैक्स बरकरार:पिछली बार AAP के 15 समेत 93 MLA का इनकम टैक्स भरती रही सरकार; इसे कब रोकेंगे CM मान?

news image

चंडीगढ़4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में ‘वन MLA-वन पेंशन’ के बाद अब CM भगवंत मान के आगे नया सवाल खड़ा हो गया है। वह है विधायकों का इनकम टैक्स। पिछली कांग्रेस सरकार 117 में से 93 विधायकों का इनकम टैक्स भर रही थी। 4 वर्षों में करीब पौने 3 करोड़ का इनकम टैक्स भरा गया। खास बात यह है कि इनमें AAP के भी 15 विधायक शामिल थे। CM मान ने पेंशन का फैसला सुना दिया लेकिन विधायकों की कमाई का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से जमा करने पर कुछ नहीं कहा।

पूर्व CM बादल और सिद्धू के साथ AAP के भी 15 विधायक
जिन विधायकों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से भरा जाता रहा, उनमें 5 बार के CM प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल रहा। खास बात यह है कि पंजाब में अब सत्ता में आई AAP के भी 15 विधायकों के नाम यह लाभ लेने वालों में शामिल रहे। जिनमें से अमन अरोड़ा, कुलवंत सिंह पंडौरी, प्रो. बलजिंदर कौर, बुधराम, कुलतार सधवां, गुरमीत सिंह मीत हेयर, सर्वजीत कौर माणुके और जयकिशन सिंह तो दूसरी बार विधायक बनकर आए हैं। इनमें कुलतार सधवां अब विधानसभा स्पीकर और गुरमीत मीत हेयर मंत्री बन चुके हैं।

कैप्टन समेत यह नेता खुद भरते रहे इनकम टैक्स
पिछली सरकार में CM रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कुछ नेता अपना इनकम टैक्स खुद भरते रहे हैं। इनमें उस वक्त विधानसभा में विपक्ष के नेता और मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, बलवीर सिंह, ब्रह्म मोहिंदरा, गुरप्रीत कांगड़, भारत भूषण आशु, विधायक सिमरजीत बैंस व बलविंदर बैंस, कुलजीत नागरा समेत 24 विधायक शामिल थे।

CM मान ने PM से 2 साल के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज मांगा

CM मान ने PM से 2 साल के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज मांगा

पंजाब पर 3 लाख करोड़ कर्जा, CM मान मांग रहे स्पेशल पैकेज
पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है। दो दिन पहले CM भगवंत मान ने दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद खुद यह बात कही। इसके बाद मान ने पीएम से हर साल 50 हजार करोड़ यानी 2 साल में एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा। इसके बावजूद इनकम टैक्स का खर्चा सरकारी खजाने से देने पर सवाल उठ रहे हैं।

अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा

अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा

अकाली नेता ने भी उठाई मांग
विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि विधायक के वेतन और सहूलियतों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से दिया जाता रहा। जिसमें 2017 से 2022 तक आप के MLA रहे नेता भी शामिल हैं। इसलिए CM भगवंत मान को अब इसे भी बंद करना चाहिए।

चंडीगढ़4 घंटे पहलेकॉपी लिंकपंजाब में ‘वन MLA-वन पेंशन’ के बाद अब CM भगवंत मान के आगे नया सवाल खड़ा हो गया है। वह है विधायकों का इनकम टैक्स। पिछली कांग्रेस सरकार 117 में से 93 विधायकों का इनकम टैक्स भर रही थी। 4 वर्षों में करीब पौने 3 करोड़ का इनकम टैक्स भरा गया। खास बात यह है कि इनमें AAP के भी 15 विधायक शामिल थे। CM मान ने पेंशन का फैसला सुना दिया लेकिन विधायकों की कमाई का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से जमा करने पर कुछ नहीं कहा।पूर्व CM बादल और सिद्धू के साथ AAP के भी 15 विधायकजिन विधायकों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से भरा जाता रहा, उनमें 5 बार के CM प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल रहा। खास बात यह है कि पंजाब में अब सत्ता में आई AAP के भी 15 विधायकों के नाम यह लाभ लेने वालों में शामिल रहे। जिनमें से अमन अरोड़ा, कुलवंत सिंह पंडौरी, प्रो. बलजिंदर कौर, बुधराम, कुलतार सधवां, गुरमीत सिंह मीत हेयर, सर्वजीत कौर माणुके और जयकिशन सिंह तो दूसरी बार विधायक बनकर आए हैं। इनमें कुलतार सधवां अब विधानसभा स्पीकर और गुरमीत मीत हेयर मंत्री बन चुके हैं।कैप्टन समेत यह नेता खुद भरते रहे इनकम टैक्सपिछली सरकार में CM रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कुछ नेता अपना इनकम टैक्स खुद भरते रहे हैं। इनमें उस वक्त विधानसभा में विपक्ष के नेता और मौजूदा वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, बलवीर सिंह, ब्रह्म मोहिंदरा, गुरप्रीत कांगड़, भारत भूषण आशु, विधायक सिमरजीत बैंस व बलविंदर बैंस, कुलजीत नागरा समेत 24 विधायक शामिल थे।CM मान ने PM से 2 साल के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज मांगापंजाब पर 3 लाख करोड़ कर्जा, CM मान मांग रहे स्पेशल पैकेजपंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है। दो दिन पहले CM भगवंत मान ने दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद खुद यह बात कही। इसके बाद मान ने पीएम से हर साल 50 हजार करोड़ यानी 2 साल में एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा। इसके बावजूद इनकम टैक्स का खर्चा सरकारी खजाने से देने पर सवाल उठ रहे हैं।अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहाअकाली नेता ने भी उठाई मांगविरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि विधायक के वेतन और सहूलियतों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से दिया जाता रहा। जिसमें 2017 से 2022 तक आप के MLA रहे नेता भी शामिल हैं। इसलिए CM भगवंत मान को अब इसे भी बंद करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *