युवती से टैटू आर्टिस्ट ने किया रेप:लोवर बैक पर टैटू बनवाने गई लड़की ने फेसबुक पोस्ट लिखकर शेयर की आपबीती, 4 मामले और आए

news image

  • Hindi News
  • Women
  • Girl Who Went To Get Tattoo On Lower Back Shared Her Ordeal By Writing A Facebook Post, 4 More Cases Came

कोच्चि10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टैटू आर्ट के नाम पर दुष्कर्म - Dainik Bhaskar

टैटू आर्ट के नाम पर दुष्कर्म

केरल के एक टैटू पार्लर में रेप का मामला सामने आया है। सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सुजीश पी एस जो कि कोच्चि में इंकफेक्टेड स्टूडियो चलाता है, जिसके ऊपर शुक्रवार को 18 साल की लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। लोवर बैक पर टैटू बनवाने गई लड़की ने आरोप लगाया है कि सुजीश ने उसके साथ रेप किया है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी पूरी कहानी बयां की। पीड़िता की पोस्ट के बाद 2 और महिलाएं सामने आईं जिन्होंने उसी टैटू पार्लर के बारे में इसी तरह की घटना का जिक्र किया। एक का कहना है कि उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया तो 20 महिलाएं और आईं जिन्होंने भी इस स्टूडियो में अपने साथ हुए रेप का बात बताई है।

आर्टिस्ट के खिलाफ 4 केस दर्ज
टैटू बनवाना इस समय ट्रेंड में है। लेकिन, कोच्चि के एक टैटू पार्लर में जो हुआ, उससे ढेरों केस सामने आ गए। दरअसल, एक 18 साल की लड़की के साथ पार्लर में कथित तौर पर रेप हुआ। लड़की ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस पूरी घटना को शेयर किया है। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं इस पोस्ट के सामने आने के बाद कई पीड़िताएं और भी आगे आई हैं जिनके साथ आरोपी ने असॉल्ट की कोशिश की है।

मारने की धमकी देकर किया रेप
लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा है, वह अपने लोवर बैक पर टैटू बनवाना चाहती थी। इसके लिए उसे प्राइवेसी की जरूरत थी। आर्टिस्ट टैटू बनाते समय सेक्सुअल सवाल पूछने लगा। इससे वह असहज हुई। इसके बाद मारने की धमकी देकर उसने रेप किया।

पीड़िता का कहना है, मैं वहां से भागना चाहती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह फंस जाऊंगी। मैं एक शब्द नहीं बोल पाई। मैं उसे रोक नहीं पाई। मुझे बस लग रहा था कि मैं वहीं मर जाऊं। मैंने ना नहीं कहा। मैं खुद को खत्म महसूस कर रही थी।

पीड़िता की पोस्ट के बाद दो और महिलाएं सामने आईं जिन्होंने उसी टैटू पार्लर के बारे में इसी तरह की घटना का जिक्र किया। एक का कहना है कि उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया तो 20 महिलाएं और आईं जिन्होंने इसी तरह की घटना का जिक्र किया है।

टैटू स्टूडियो मालिक का सुराग नहीं
एक सीनियर अधिकारी ने कहा, इस तरह के केस में लड़की के लिखित बयान की जरूरत होती है। इसके बाद हम मेडिकल कराएंगे। हमने नंबर पर बात किया है तो एक शख्स ने फोन उठाकर कहा है कि वह कुछ देर में बताएगा कि उन्हें लिखित शिकायत करनी है या नहीं। पुलिस का कहना है कि टैटू स्टूडियो बंद देखने के बाद हम उसके मालिक के घर भी गए। लेकिन, वह भी बंद मिला।

पुलिस लड़की से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रही है ताकि वह लिखित शिकाय करे। दूसरी तरफ टैटू आर्टिस्ट आरोपों को खारिज कर रहा। हालांकि, टैटू स्टूडियो इस समय बंद है।

Hindi NewsWomenGirl Who Went To Get Tattoo On Lower Back Shared Her Ordeal By Writing A Facebook Post, 4 More Cases Cameकोच्चि10 घंटे पहलेकॉपी लिंकटैटू आर्ट के नाम पर दुष्कर्मकेरल के एक टैटू पार्लर में रेप का मामला सामने आया है। सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सुजीश पी एस जो कि कोच्चि में इंकफेक्टेड स्टूडियो चलाता है, जिसके ऊपर शुक्रवार को 18 साल की लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। लोवर बैक पर टैटू बनवाने गई लड़की ने आरोप लगाया है कि सुजीश ने उसके साथ रेप किया है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी पूरी कहानी बयां की। पीड़िता की पोस्ट के बाद 2 और महिलाएं सामने आईं जिन्होंने उसी टैटू पार्लर के बारे में इसी तरह की घटना का जिक्र किया। एक का कहना है कि उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया तो 20 महिलाएं और आईं जिन्होंने भी इस स्टूडियो में अपने साथ हुए रेप का बात बताई है।आर्टिस्ट के खिलाफ 4 केस दर्जटैटू बनवाना इस समय ट्रेंड में है। लेकिन, कोच्चि के एक टैटू पार्लर में जो हुआ, उससे ढेरों केस सामने आ गए। दरअसल, एक 18 साल की लड़की के साथ पार्लर में कथित तौर पर रेप हुआ। लड़की ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस पूरी घटना को शेयर किया है। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं इस पोस्ट के सामने आने के बाद कई पीड़िताएं और भी आगे आई हैं जिनके साथ आरोपी ने असॉल्ट की कोशिश की है।मारने की धमकी देकर किया रेपलड़की ने अपने पोस्ट में लिखा है, वह अपने लोवर बैक पर टैटू बनवाना चाहती थी। इसके लिए उसे प्राइवेसी की जरूरत थी। आर्टिस्ट टैटू बनाते समय सेक्सुअल सवाल पूछने लगा। इससे वह असहज हुई। इसके बाद मारने की धमकी देकर उसने रेप किया।पीड़िता का कहना है, मैं वहां से भागना चाहती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह फंस जाऊंगी। मैं एक शब्द नहीं बोल पाई। मैं उसे रोक नहीं पाई। मुझे बस लग रहा था कि मैं वहीं मर जाऊं। मैंने ना नहीं कहा। मैं खुद को खत्म महसूस कर रही थी।पीड़िता की पोस्ट के बाद दो और महिलाएं सामने आईं जिन्होंने उसी टैटू पार्लर के बारे में इसी तरह की घटना का जिक्र किया। एक का कहना है कि उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया तो 20 महिलाएं और आईं जिन्होंने इसी तरह की घटना का जिक्र किया है।टैटू स्टूडियो मालिक का सुराग नहींएक सीनियर अधिकारी ने कहा, इस तरह के केस में लड़की के लिखित बयान की जरूरत होती है। इसके बाद हम मेडिकल कराएंगे। हमने नंबर पर बात किया है तो एक शख्स ने फोन उठाकर कहा है कि वह कुछ देर में बताएगा कि उन्हें लिखित शिकायत करनी है या नहीं। पुलिस का कहना है कि टैटू स्टूडियो बंद देखने के बाद हम उसके मालिक के घर भी गए। लेकिन, वह भी बंद मिला।पुलिस लड़की से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रही है ताकि वह लिखित शिकाय करे। दूसरी तरफ टैटू आर्टिस्ट आरोपों को खारिज कर रहा। हालांकि, टैटू स्टूडियो इस समय बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *