शहीद कैप्टन का नाम देखकर रो पड़ी बहन:शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंची थीं; नहीं पता था भाई का भी है यहां नाम

news image

  • Hindi News
  • National
  • National Wal Memorial Delhi | Sister Got Emotional To See Brother Captain Kd Sambyal Name At National War Memorial

दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक महिला वहां अपने शहीद भाई का नाम भी लिखा देखकर ऐसी भावुक हुई कि वहीं रोने लगी। इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल शहीद कैप्टन केडी सांब्याल की बहन शगुन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि इस मेमोरियल पर लिखे 13,300 शहीदों के बीच उसके शहीद भाई का नाम भी लिखा गया है।

बता दें नेशनल कैपिटल में बने नेशनल वॉर मेमोरियल में उन सभी शहीद जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे गए हैं, जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया कैप्टन केडी सांब्याल का नाम।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया कैप्टन केडी सांब्याल का नाम।

ऑपरेशन पराक्रम में शहीद हुए थे कैप्टन सांब्याल
193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी सांब्याल साल 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर शहीद हुए थे। ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सटी सीमा पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था। पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना का यह गतिरोध करीब 5 महीने तक चला था। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के साथ एक झड़प में कैप्टन सांब्याल शहीद हुए थे। कैप्टन सांब्याल जम्मू-कश्मीर में ही LOC से सटे सांबा जिले के ही रहने वाले थे।

शगुन के पति ने शेयर किया वीडियो
नेशनल वॉर मेमोरियल पर कैप्टन सांब्याल का नाम देखकर शगुन के रोने का वीडियो उनके पति ने ही शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आज आज अचानक दिल्ली जाने का प्रोग्राम बना और कनॉट प्लेस में घूमते हुए मैंने अपनी पत्नी से नेशनल वॉर मेमोरियल चलने के लिए कहा।

शगुन के पति ने आगे लिखा, जब हम कैप्टन विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नामों को फोटो ले रहे थे, मैंने अपनी पत्नी को कैप्टन विजयंत थापर का नाम तलाशने के लिए कहा। इसी दौरान उसे अपने भाई (कैप्टन केडी सांब्याल) का नाम इन सभी नामों के बीच सुनहरे अक्षरों में लिखा दिखाई दिया। उसने बेहद उत्साह से मेरा नाम पुकारा और कहा, देखो यहां भइया का नाम है।

शहीदों की लिस्ट में भाई का भी नाम लिखा देखकर भावुक हुई शगुन।

शहीदों की लिस्ट में भाई का भी नाम लिखा देखकर भावुक हुई शगुन।

फैमिली को भी नहीं पता था यहां कैप्टन सांब्याल का नाम है
शगुन के पति ने आगे लिखा, शगुन को इस बारे में (कैप्टन सांब्याल का नाम लिखा होने के बारे में) कोई आइडिया नहीं था, ना ही उनका परिवार ही ये जानता था। वह इस मौके पर बेहद हैरान और भावुक हो गई।

सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया है ये वीडियो
दिल को भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर 3,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है और कैप्टन सांब्याल को उनके बलिदान के लिए धन्यवाद भी कहा है।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर भाई का नाम दिखातीं शगुन सांब्याल।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर भाई का नाम दिखातीं शगुन सांब्याल।

Hindi NewsNationalNational Wal Memorial Delhi | Sister Got Emotional To See Brother Captain Kd Sambyal Name At National War Memorialदिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक महिला वहां अपने शहीद भाई का नाम भी लिखा देखकर ऐसी भावुक हुई कि वहीं रोने लगी। इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल शहीद कैप्टन केडी सांब्याल की बहन शगुन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि इस मेमोरियल पर लिखे 13,300 शहीदों के बीच उसके शहीद भाई का नाम भी लिखा गया है।बता दें नेशनल कैपिटल में बने नेशनल वॉर मेमोरियल में उन सभी शहीद जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे गए हैं, जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है।नेशनल वॉर मेमोरियल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया कैप्टन केडी सांब्याल का नाम।ऑपरेशन पराक्रम में शहीद हुए थे कैप्टन सांब्याल193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी सांब्याल साल 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर शहीद हुए थे। ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सटी सीमा पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था। पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना का यह गतिरोध करीब 5 महीने तक चला था। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के साथ एक झड़प में कैप्टन सांब्याल शहीद हुए थे। कैप्टन सांब्याल जम्मू-कश्मीर में ही LOC से सटे सांबा जिले के ही रहने वाले थे।शगुन के पति ने शेयर किया वीडियोनेशनल वॉर मेमोरियल पर कैप्टन सांब्याल का नाम देखकर शगुन के रोने का वीडियो उनके पति ने ही शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आज आज अचानक दिल्ली जाने का प्रोग्राम बना और कनॉट प्लेस में घूमते हुए मैंने अपनी पत्नी से नेशनल वॉर मेमोरियल चलने के लिए कहा।शगुन के पति ने आगे लिखा, जब हम कैप्टन विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नामों को फोटो ले रहे थे, मैंने अपनी पत्नी को कैप्टन विजयंत थापर का नाम तलाशने के लिए कहा। इसी दौरान उसे अपने भाई (कैप्टन केडी सांब्याल) का नाम इन सभी नामों के बीच सुनहरे अक्षरों में लिखा दिखाई दिया। उसने बेहद उत्साह से मेरा नाम पुकारा और कहा, देखो यहां भइया का नाम है।शहीदों की लिस्ट में भाई का भी नाम लिखा देखकर भावुक हुई शगुन।फैमिली को भी नहीं पता था यहां कैप्टन सांब्याल का नाम हैशगुन के पति ने आगे लिखा, शगुन को इस बारे में (कैप्टन सांब्याल का नाम लिखा होने के बारे में) कोई आइडिया नहीं था, ना ही उनका परिवार ही ये जानता था। वह इस मौके पर बेहद हैरान और भावुक हो गई।सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया है ये वीडियोदिल को भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर 3,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है और कैप्टन सांब्याल को उनके बलिदान के लिए धन्यवाद भी कहा है।नेशनल वॉर मेमोरियल पर भाई का नाम दिखातीं शगुन सांब्याल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *