CDS रावत का अधूरा प्रोजेक्ट:इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की स्थापना के लिए नौ कमांडर-इन चीफ ने की बैठक, निर्माण-तौर तरीके पर हुई चर्चा

news image

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीडीएस बिपिन रावत के अधूरे सपने को पूरा करने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को भारतीय सेना, नौ सेना और वायु सेना सहित नौ कमांडर-इन चीफ ने मुंबई में समुद्री इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की स्थापना के लिए एक बैठक में भाग लिया। 24 से 25 फरवरी तक चली इस बैठक में इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की निर्माण और तौर-तरीके पर चर्चा हुई। बैठक को वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने लीड किया।

सेनाओं के बीच बढ़ेगा तालमेल
यह तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता और तालमेल बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। सेना के तीनों सेवाओं (थल, जल और वायु) की क्षमताओं में बेहतर कोर्डिनेशन के लिए इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने के लिए लंबे समय से काम जारी है। थिएटर कमांड युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए ये बेहद उपयोगी होता है। यहां से बनी रणनीतियों के अनुसार ही युद्ध से जुड़ा हर फैसला लिया जाता है।

4 नए थिएटर कमांड बनाने पर चल रहा काम
फिलहाल देश में करीब 15 लाख सशक्त सैन्य बल है। इन्हें संगठित और एकजुट करने के लिए काफी समय से थिएटर कमांड की जरूरत महसूस की जा रही थी। फिलहाल 4 नए थिएटर कमांड बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

ये थिएटर कमांड देश की तीनों सैन्य सेवाओं के पहले से मौजूद 17 कमांड के अतिरिक्त होंगे। थलसेना के पास तीन थिएटर कमांड, जबकि नौसेना के पास एक कमांड की जिम्मेदारी होगी। वहीं, भारतीय वायुसेना को एयर डिफेंस कमांड की जिम्मेदारी दी जाएगी।

सीडीएस बिपिन रावत का अधूरा सपना
बता दें कि इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का अधूरा प्रोजेक्ट्स है। इसके लिए उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और अन्य अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की थीं, लेकिन 8 दिसंबर 2021 को एक विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

नई दिल्ली13 घंटे पहलेकॉपी लिंकसीडीएस बिपिन रावत के अधूरे सपने को पूरा करने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को भारतीय सेना, नौ सेना और वायु सेना सहित नौ कमांडर-इन चीफ ने मुंबई में समुद्री इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की स्थापना के लिए एक बैठक में भाग लिया। 24 से 25 फरवरी तक चली इस बैठक में इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की निर्माण और तौर-तरीके पर चर्चा हुई। बैठक को वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने लीड किया।सेनाओं के बीच बढ़ेगा तालमेलयह तीनों सेनाओं के बीच एकजुटता और तालमेल बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर है। सेना के तीनों सेवाओं (थल, जल और वायु) की क्षमताओं में बेहतर कोर्डिनेशन के लिए इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने के लिए लंबे समय से काम जारी है। थिएटर कमांड युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए ये बेहद उपयोगी होता है। यहां से बनी रणनीतियों के अनुसार ही युद्ध से जुड़ा हर फैसला लिया जाता है।4 नए थिएटर कमांड बनाने पर चल रहा कामफिलहाल देश में करीब 15 लाख सशक्त सैन्य बल है। इन्हें संगठित और एकजुट करने के लिए काफी समय से थिएटर कमांड की जरूरत महसूस की जा रही थी। फिलहाल 4 नए थिएटर कमांड बनाने की योजना पर काम चल रहा है।ये थिएटर कमांड देश की तीनों सैन्य सेवाओं के पहले से मौजूद 17 कमांड के अतिरिक्त होंगे। थलसेना के पास तीन थिएटर कमांड, जबकि नौसेना के पास एक कमांड की जिम्मेदारी होगी। वहीं, भारतीय वायुसेना को एयर डिफेंस कमांड की जिम्मेदारी दी जाएगी।सीडीएस बिपिन रावत का अधूरा सपनाबता दें कि इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का अधूरा प्रोजेक्ट्स है। इसके लिए उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और अन्य अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की थीं, लेकिन 8 दिसंबर 2021 को एक विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *