![]()
- Hindi News
- Local
- Punjab
- PM Narendra Modi Punjab Visit; PM Accused Punjab Officer About Shri Devi Talab Mandir
चंडीगढ़10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
पंजाब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर गए। उन्होंने जालंधर रैली में कहा कि वह श्री देवी तलाब मंदिर जाना चाहते थे। वहां मां त्रिपुरमालिनी के दर्शन करने की इच्छा थी। इस बारे में पुलिस और प्रशासन को कहा तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने मुझे कहा गया कि हेलिकॉप्टर से आए हैं, हेलिकॉप्टर से ही वापस चले जाइए। पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि यह तो पंजाब के हाल हैं। मोदी ने इतना जरूर कहा कि वह फिर आएंगे और मां के दर्शन जरूर करेंगे। साफ तौर पर उन्होंने पंजाब में कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को फिर उजागर कर कांग्रेस सरकार को घेर दिया।
किरकरी और सुप्रीम कोर्ट जांच से डरे अफसर
पीएम की 5 जनवरी को फिरोजपुर रैली में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा था। इसके बाद पंजाब पुलिस और प्रशासन के अफसरों की जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद मामला पूरे देश स्तर पर छा गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई है। ऐसे में अफसर इस बार पीएम की रैली को लेकर पूरी तरह सतर्क थे ताकि फिर कोई चूक के हालात न बनें। इसी वजह से पीएम को मंदिर में जाने के लिए अफसर राजी नहीं हुए। यह मंदिर भीड़भाड़ वाली जगह पर है।

जालंधर स्थित श्री देवी तलाब मंदिर को 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है
हिंदुओं के मुद्दे पर कटघरे में पंजाब कांग्रेस
पंजाब में कांग्रेस हिंदुओं के मुद्दे पर कटघरे में हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ कह चुके हैं कि हिंदू होने की वजह से उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में कभी धर्म के आधार पर ऐसी बातें नहीं हुई।
तिवारी मांग रहे स्पष्टीकरण
कांग्रेस को अंदर से भी हिंदू मुद्दे पर चुनौती मिल रही है। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सुनील जाखड़ के बयान के बाद कहा कि कांग्रेस को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए। जो लोग पंजाब में दिल्ली से आए हैं, उन्हें इस पर सफाई देनी चाहिए। मनीष तिवारी को हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी का स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया।
पंजाब में अहम पदों पर नहीं हिंदू चेहरे
पंजाब में आम तौर पर कांग्रेस में सीएम या पार्टी प्रधान के रूप में हिंदू चेहरा होता था। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम थे तो सुनील जाखड़ प्रधान बन गए। हालांकि अब यह समीकरण गड़बड़ा गया है। दोनों जगह सिख चेहरे हैं। सीएम चरणजीत चन्नी हैं और पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू को बनाया गया है। ऐसे में कांग्रेस लगातार चुनौती से जूझ रही है।
Hindi NewsLocalPunjabPM Narendra Modi Punjab Visit; PM Accused Punjab Officer About Shri Devi Talab Mandirचंडीगढ़10 मिनट पहलेकॉपी लिंकवीडियोपंजाब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर गए। उन्होंने जालंधर रैली में कहा कि वह श्री देवी तलाब मंदिर जाना चाहते थे। वहां मां त्रिपुरमालिनी के दर्शन करने की इच्छा थी। इस बारे में पुलिस और प्रशासन को कहा तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने मुझे कहा गया कि हेलिकॉप्टर से आए हैं, हेलिकॉप्टर से ही वापस चले जाइए। पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि यह तो पंजाब के हाल हैं। मोदी ने इतना जरूर कहा कि वह फिर आएंगे और मां के दर्शन जरूर करेंगे। साफ तौर पर उन्होंने पंजाब में कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को फिर उजागर कर कांग्रेस सरकार को घेर दिया।किरकरी और सुप्रीम कोर्ट जांच से डरे अफसरपीएम की 5 जनवरी को फिरोजपुर रैली में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा था। इसके बाद पंजाब पुलिस और प्रशासन के अफसरों की जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद मामला पूरे देश स्तर पर छा गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई है। ऐसे में अफसर इस बार पीएम की रैली को लेकर पूरी तरह सतर्क थे ताकि फिर कोई चूक के हालात न बनें। इसी वजह से पीएम को मंदिर में जाने के लिए अफसर राजी नहीं हुए। यह मंदिर भीड़भाड़ वाली जगह पर है।जालंधर स्थित श्री देवी तलाब मंदिर को 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता हैहिंदुओं के मुद्दे पर कटघरे में पंजाब कांग्रेसपंजाब में कांग्रेस हिंदुओं के मुद्दे पर कटघरे में हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ कह चुके हैं कि हिंदू होने की वजह से उन्हें सीएम नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में कभी धर्म के आधार पर ऐसी बातें नहीं हुई।तिवारी मांग रहे स्पष्टीकरणकांग्रेस को अंदर से भी हिंदू मुद्दे पर चुनौती मिल रही है। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सुनील जाखड़ के बयान के बाद कहा कि कांग्रेस को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए। जो लोग पंजाब में दिल्ली से आए हैं, उन्हें इस पर सफाई देनी चाहिए। मनीष तिवारी को हाल ही में कांग्रेस ने पार्टी का स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया।पंजाब में अहम पदों पर नहीं हिंदू चेहरेपंजाब में आम तौर पर कांग्रेस में सीएम या पार्टी प्रधान के रूप में हिंदू चेहरा होता था। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम थे तो सुनील जाखड़ प्रधान बन गए। हालांकि अब यह समीकरण गड़बड़ा गया है। दोनों जगह सिख चेहरे हैं। सीएम चरणजीत चन्नी हैं और पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू को बनाया गया है। ऐसे में कांग्रेस लगातार चुनौती से जूझ रही है।