अनन्या ने सुहाना और शनाया के साथ पुल टाइम की फोटो शेयर की तो फैंस बोले

news image

अनन्या ने सुहाना और शनाया के साथ पुल टाइम की फोटो शेयर की तो फैंस बोले - अतरंगी यारी

सुहाना और शनाया के साथ अनन्या

नई दिल्ली :

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं. तीनों बचपन की दोस्त हैं. तीनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया है और इसके साथ लिखा है- जहां महिलाएं रहती हैं, वहां मैजिक होता है. मैं ग्रेटफूल हूं अपने आस पास बहुत सारे मैजिक के लिए.  एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि उनके खराब समय में सुहाना और शनाया उनके साथ मजबूती के साथ  खड़ी रहीं और किसी भी  स्थिति में उनका साथ देती हैं. 

सुहाना, शनाया और मैं एक साथ बड़े हुए हैं और  हम एक ही उम्र के हैं. इसलिए जब भी ट्रोलिंग या बदमाशी होती है, तो हम तीनों एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं. हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं. मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि वे हमेशा साथ होती हैं.  एशियन एज से बातचीत में अनन्या ने कहा कि तुलना और ट्रोलिंग का एक निगेटिव  पक्ष है, लेकिन इसके बहुत सारे पॉजिटिव पहलू भी है.  मैं बस उस पर  ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. अनन्या पांडे ने कुछ फिल्में की हैं और कई बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं.

हाल ही में उन्हें ट्विटर पर “चार्लीज एंजल्स” पोस्ट में वर्तनी की गलती के लिए ट्रोल किया गया था. सुहाना और शनाया के साथ पोज देते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर किया और इसके साथ लिखा, “चार्लीज एंजेल्स” के बजाय “चार्लीज एंगल्स”. हालांकि बाद में अनन्या ने इसे ठीक करते हुए फोटो को रीपोस्ट किया, लेकिन तब तक ट्रोलर्स ने इसे देख लिया. एक ट्रोलर ने लिखा, ‘भाई-भतीजावाद स्कूल से स्नातक’. जबकि दूसरे ने  ‘ट्वीट ऑफ द इयर’ लिखा. 

सुहाना और शनाया के साथ अनन्या नई दिल्ली : अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं. तीनों बचपन की दोस्त हैं. तीनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया है और इसके साथ लिखा है- जहां महिलाएं रहती हैं, वहां मैजिक होता है. मैं ग्रेटफूल हूं अपने आस पास बहुत सारे मैजिक के लिए.  एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि उनके खराब समय में सुहाना और शनाया उनके साथ मजबूती के साथ  खड़ी रहीं और किसी भी  स्थिति में उनका साथ देती हैं. सुहाना, शनाया और मैं एक साथ बड़े हुए हैं और  हम एक ही उम्र के हैं. इसलिए जब भी ट्रोलिंग या बदमाशी होती है, तो हम तीनों एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं. हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं. मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि वे हमेशा साथ होती हैं.  एशियन एज से बातचीत में अनन्या ने कहा कि तुलना और ट्रोलिंग का एक निगेटिव  पक्ष है, लेकिन इसके बहुत सारे पॉजिटिव पहलू भी है.  मैं बस उस पर  ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. अनन्या पांडे ने कुछ फिल्में की हैं और कई बार वह सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं.हाल ही में उन्हें ट्विटर पर “चार्लीज एंजल्स” पोस्ट में वर्तनी की गलती के लिए ट्रोल किया गया था. सुहाना और शनाया के साथ पोज देते हुए उन्होंने एक फोटो शेयर किया और इसके साथ लिखा, “चार्लीज एंजेल्स” के बजाय “चार्लीज एंगल्स”. हालांकि बाद में अनन्या ने इसे ठीक करते हुए फोटो को रीपोस्ट किया, लेकिन तब तक ट्रोलर्स ने इसे देख लिया. एक ट्रोलर ने लिखा, ‘भाई-भतीजावाद स्कूल से स्नातक’. जबकि दूसरे ने  ‘ट्वीट ऑफ द इयर’ लिखा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *