अफगानिस्तान में भारत की मदद को पाकिस्तान का अड़ंगा! रास्ता देने के लिए पड़ोसी देश ने रखी शर्तें

अफगानिस्तान में भारत की मदद को पाकिस्तान का अड़ंगा! रास्ता देने के लिए पड़ोसी देश ने रखी शर्तें

news image

अफगानिस्तान को भारतीय मदद में पाकिस्तान की वजह से रुकावट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत की ओर से अफगानिस्तान में भेजे जाने वाले गेहूं और दवाओं के लिए रास्ता देने के एवज में अपनी कुछ शर्तें रखी हैं।

तालिबान ने बंद की काबुल यूनिवर्सिटी, छात्रों को वापस भेजा

नई दिल्ली
पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में भारतीय गेहूं और दवाओं को पहुंचाने के तौर-तरीकों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि इस्लामाबाद ने पारगमन सुविधा प्रदान करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया है कि 50 हजार टन गेहूं और दवाओं की खेप वाघा बॉर्डर से अफगानिस्तान तक पाकिस्तानी ट्रकों के जरिए पहुंचाई जाए, जबकि भारत ने स्वयं के परिवहन का उपयोग करने की वकालत की है।

सूत्रों ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसकी ओर से भेजे जाने वाली सहायता सीधे तौर पर लाभार्थियों तक पहुंचे और एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पारगमन सुविधा की अनुमति देने के लिए कई शर्तें रखी हैं। यह पता चला है कि राहत सामग्री की ढुलाई उन कई मुद्दों में से एक है, जिसका दोनों पक्ष समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

बीते दिनों खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान सरकार ने भारत के गेहूं को अफगानिस्तान भेजने के लिए अपने रास्तों को खोल दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रालयों को सहायता करने का निर्देश दिया था लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी मदद भेजने की प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और पाकिस्तान ने इसमें अपनी ओर से शर्तें रखी हैं, जिससे काम रुका हुआ है।

भारत ने की थी मदद की पेशकश
पिछले महीने अफगानिस्तान को लेकर रूस में आयोजित हुए मॉस्को फॉर्मेट के दौरान भारत ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात की थी। इसमें भारत ने अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय मदद देने की पेशकश की थी। जिसके बाद तालिबान ने पाकिस्तान सरकार से भारतीय गेहूं के निर्यात को मंजूरी दे दी।

रास्ता देने को पाक ने रखी शर्तें

रास्ता देने को पाक ने रखी शर्तें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : pakistan lays down conditions on giving way to indian aid to afghanistan
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

अफगानिस्तान को भारतीय मदद में पाकिस्तान की वजह से रुकावट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत की ओर से अफगानिस्तान में भेजे जाने वाले गेहूं और दवाओं के लिए रास्ता देने के एवज में अपनी कुछ शर्तें रखी हैं। तालिबान ने बंद की काबुल यूनिवर्सिटी, छात्रों को वापस भेजानई दिल्लीपाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में भारतीय गेहूं और दवाओं को पहुंचाने के तौर-तरीकों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि इस्लामाबाद ने पारगमन सुविधा प्रदान करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया है कि 50 हजार टन गेहूं और दवाओं की खेप वाघा बॉर्डर से अफगानिस्तान तक पाकिस्तानी ट्रकों के जरिए पहुंचाई जाए, जबकि भारत ने स्वयं के परिवहन का उपयोग करने की वकालत की है।सूत्रों ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसकी ओर से भेजे जाने वाली सहायता सीधे तौर पर लाभार्थियों तक पहुंचे और एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पारगमन सुविधा की अनुमति देने के लिए कई शर्तें रखी हैं। यह पता चला है कि राहत सामग्री की ढुलाई उन कई मुद्दों में से एक है, जिसका दोनों पक्ष समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।बीते दिनों खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान सरकार ने भारत के गेहूं को अफगानिस्तान भेजने के लिए अपने रास्तों को खोल दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रालयों को सहायता करने का निर्देश दिया था लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी मदद भेजने की प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और पाकिस्तान ने इसमें अपनी ओर से शर्तें रखी हैं, जिससे काम रुका हुआ है। भारत ने की थी मदद की पेशकशपिछले महीने अफगानिस्तान को लेकर रूस में आयोजित हुए मॉस्को फॉर्मेट के दौरान भारत ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात की थी। इसमें भारत ने अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय मदद देने की पेशकश की थी। जिसके बाद तालिबान ने पाकिस्तान सरकार से भारतीय गेहूं के निर्यात को मंजूरी दे दी।रास्ता देने को पाक ने रखी शर्तेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : pakistan lays down conditions on giving way to indian aid to afghanistanHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *