
Curated by शेफाली श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 1, 2021, 7:08 PM
गोवा में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनती है तो वह हिंदुओं को अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आया।
रामलला के दर पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, अयोध्या में लिया आशीर्वाद
हाइलाइट्स
- गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
- केजरीवाल ने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे
- केजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आया
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। पणजी पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनती है तो वह हिंदुओं को अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आया।
पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘अगर हम गोवा में सरकार बनाते हैं, तो हम हिंदुओं को अयोध्या और ईसाइयों के लिए वेलंकन्नी की मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा देंगे।’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मुसलमानों को हम अजमेर शरीफ और साईं बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वालों के लिए शिरडी मंदिर की मुफ्त यात्रा कराएंगे।’
मिल बांटकर मलाई खाते हैं बीजेपी-कांग्रेस
केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, ‘दोनों दल भ्रष्ट हैं। कांग्रेस इसलिए बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलती क्योंकि उन्हें पता है अगर वो बोलेंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। 10 साल से बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस के एक भी मंत्री और सीएम के खिलाफ एक भी केस क्यों दर्ज नहीं हुआ? दोनों मिले हुए हैं, दोनों मिल बांटकर मलाई खाते हैं।’
‘सत्यपाल मलिक ने गोवा सीएम को बताया था भ्रष्ट’
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘सत्यपाल मलिक (गोवा के पूर्व राज्यपाल) ने आरोप लगाया है कि जब वो 1 साल राज्यपाल थे तब गोवा के हर काम में भ्रष्टाचार था। उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वो भ्रष्ट सीएम है।’
गोवा के पूर्व गवर्नर पर केजरीवाल ने कहा, ‘सत्यपाल मलिक ने जब केंद्र सरकार को गोवा के मुख्यमंत्री के बारे में बताया तो केंद्र सरकार ने उन्हें पद से ही हटा दिया। कांग्रेस भी भ्रष्टाचार करती थी और बीजेपी भी भ्रष्टाचार कर रही है, दोनों ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं।’
![]()
अरविंद केजरीवाल
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : arvind kejriwal announces to free pilgrimage to ayodhya if aap form govt in goa
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by शेफाली श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 1, 2021, 7:08 PMगोवा में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनती है तो वह हिंदुओं को अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आया। रामलला के दर पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, अयोध्या में लिया आशीर्वादहाइलाइट्सगोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलानकेजरीवाल ने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगेकेजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आयापणजीगोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। पणजी पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में AAP की सरकार बनती है तो वह हिंदुओं को अयोध्या की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह हाल ही में अयोध्या गए थे जिसके बाद उन्हें यह विचार आया।पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘अगर हम गोवा में सरकार बनाते हैं, तो हम हिंदुओं को अयोध्या और ईसाइयों के लिए वेलंकन्नी की मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा देंगे।’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मुसलमानों को हम अजमेर शरीफ और साईं बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वालों के लिए शिरडी मंदिर की मुफ्त यात्रा कराएंगे।’मिल बांटकर मलाई खाते हैं बीजेपी-कांग्रेसकेजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, ‘दोनों दल भ्रष्ट हैं। कांग्रेस इसलिए बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलती क्योंकि उन्हें पता है अगर वो बोलेंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। 10 साल से बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस के एक भी मंत्री और सीएम के खिलाफ एक भी केस क्यों दर्ज नहीं हुआ? दोनों मिले हुए हैं, दोनों मिल बांटकर मलाई खाते हैं।”सत्यपाल मलिक ने गोवा सीएम को बताया था भ्रष्ट’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘सत्यपाल मलिक (गोवा के पूर्व राज्यपाल) ने आरोप लगाया है कि जब वो 1 साल राज्यपाल थे तब गोवा के हर काम में भ्रष्टाचार था। उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वो भ्रष्ट सीएम है।’गोवा के पूर्व गवर्नर पर केजरीवाल ने कहा, ‘सत्यपाल मलिक ने जब केंद्र सरकार को गोवा के मुख्यमंत्री के बारे में बताया तो केंद्र सरकार ने उन्हें पद से ही हटा दिया। कांग्रेस भी भ्रष्टाचार करती थी और बीजेपी भी भ्रष्टाचार कर रही है, दोनों ही भ्रष्टाचार कर रहे हैं।’अरविंद केजरीवालNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : arvind kejriwal announces to free pilgrimage to ayodhya if aap form govt in goaHindi News from Navbharat Times, TIL Network
