इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा, PM मोदी ने दिखाई झलक

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा, PM मोदी ने दिखाई झलक

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jan 21, 2022, 1:29 PM

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी, 2022 को है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया गेट (India Gate) पर उनकी भव्‍य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

देशभक्ति के लिए जोश ही नहीं जीवन का सबक भी सिखाते हैं नेताजी के विचार

हाइलाइट्स

  • इंडिया गेट पर लगने जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा
  • 23 जनवरी को नेताजी की 125वीं जयंती पर पीएम करेंगे अनावरण
  • फिलहाल इंडिया गेट पर लगाई गई है नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा
  • 23 जनवरी को देशभर में कार्यक्रम करने का है बीजेपी का प्‍लान

नई दिल्‍ली : एक तरफ इंडिया गेट से अमर जवान ज्‍योति (Amar Jawan Jyoti) का विलय राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक (National War Memorial) में हो रहा है। दूसरी तरफ, वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा (Netaji Subhas Chandra Bose Statue) लगाई जानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह ऐलान किया। पीएम ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसे वक्‍त में पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी। यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।’

जॉर्ज पंचम की जगह लगेगी बोस की प्रतिमा
नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर, 23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। जब तक असली मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंडिया गेट पर नेताजी की एक होलोग्राम मूर्ति मौजूद रहेगी। इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के बीच खाली खड़ी एक छतरी के नीचे बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। 60 के दशक तक यहां जॉर्ज पंचम का बुत लगा था जिसे हटाकर कोरोनेशन पार्क में भेज दिया गया।

नेताजी की जयंती से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह
पिछले दिनों मोदी सरकार ने फैसला किया था कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत अब हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इन समारोहों में शामिल होगी। इससे पहले बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी।

Netaji-Hologram.

फिलहाल इंडिया गेट पर दिख रही नेताजी की होलोग्राम स्‍टैच्‍यू।

देशभर में आयोजन करेगी बीजेपी
भाजपा ने अपने सभी प्रदेश संगठनों को 23 जनवरी को बोस जयंती के मौके पर अपने-अपने राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है। देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्थलों पर इकट्ठा होकर युवा वर्ग आजाद हिंद फौज के नारों को याद करेगा और साथ ही उसके थीम गीतों को भी गाया जाएगा। नेताजी से जुड़े शहरों में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना बनाई गई है।

Netaji Subhas Chandra Bose

इंडिया गेट पर लगेगी प्रतिमा

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : grand statue of netaji subhas chandra bose to be installed at india gate declares pm narendra modi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by दीपक वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jan 21, 2022, 1:29 PMNetaji Subhas Chandra Bose Jayanti : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी, 2022 को है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया गेट (India Gate) पर उनकी भव्‍य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। देशभक्ति के लिए जोश ही नहीं जीवन का सबक भी सिखाते हैं नेताजी के विचारहाइलाइट्सइंडिया गेट पर लगने जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्‍य प्रतिमा23 जनवरी को नेताजी की 125वीं जयंती पर पीएम करेंगे अनावरणफिलहाल इंडिया गेट पर लगाई गई है नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा23 जनवरी को देशभर में कार्यक्रम करने का है बीजेपी का प्‍लाननई दिल्‍ली : एक तरफ इंडिया गेट से अमर जवान ज्‍योति (Amar Jawan Jyoti) का विलय राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक (National War Memorial) में हो रहा है। दूसरी तरफ, वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा (Netaji Subhas Chandra Bose Statue) लगाई जानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह ऐलान किया। पीएम ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐसे वक्‍त में पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी। यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।’जॉर्ज पंचम की जगह लगेगी बोस की प्रतिमानेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर, 23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। जब तक असली मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंडिया गेट पर नेताजी की एक होलोग्राम मूर्ति मौजूद रहेगी। इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के बीच खाली खड़ी एक छतरी के नीचे बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। 60 के दशक तक यहां जॉर्ज पंचम का बुत लगा था जिसे हटाकर कोरोनेशन पार्क में भेज दिया गया।नेताजी की जयंती से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोहपिछले दिनों मोदी सरकार ने फैसला किया था कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत अब हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इन समारोहों में शामिल होगी। इससे पहले बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी।फिलहाल इंडिया गेट पर दिख रही नेताजी की होलोग्राम स्‍टैच्‍यू।देशभर में आयोजन करेगी बीजेपीभाजपा ने अपने सभी प्रदेश संगठनों को 23 जनवरी को बोस जयंती के मौके पर अपने-अपने राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है। देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्थलों पर इकट्ठा होकर युवा वर्ग आजाद हिंद फौज के नारों को याद करेगा और साथ ही उसके थीम गीतों को भी गाया जाएगा। नेताजी से जुड़े शहरों में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना बनाई गई है। इंडिया गेट पर लगेगी प्रतिमाNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : grand statue of netaji subhas chandra bose to be installed at india gate declares pm narendra modiHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *