
वेगास लूप टनल को एलन मस्क की बोरिंग कंपनी ने बनाया है। हाल में ही इस टनल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टनल के अंदर ट्रैफिक जाम को दिखाया गया है। मस्क की कंपनी टेस्ला की बनाई कार के पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने इस छोटी सी क्लिप को रिकॉर्ड किया है।
![]()
वेगास लूप में ट्रैफिक जाम
हाइलाइट्स
- एलन मस्क की वेगास लूप में ट्रैफिक जाम के वीडियो पर भड़के यूजर्स
- लोगों ने लूप को बताया मौत का जाल, बोले- खतरे के वक्त भाग नहीं सकते लोग
- कंपनी ने गिनाए सुरक्षा के सभी इंतजाम, बोली- कोई खतरा नहीं
अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की वेगास लूप टनल को लेकर लोग भड़के हुए हैं। लोगों का मानना है कि मस्क ने इस टनल को एक डेथ ट्रैप यानी मौत के जाल की तरह बनाया है। कई यूजर्स का दावा है कि इस संकरी सुरंग में अगर आग लगती है तो कार में सवार लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिलेगा। यह सुरंग जमीन से 40 फीट नीचे बनाई गई है।
वेगास लूप टनल को एलन मस्क की बोरिंग कंपनी ने बनाया है। हाल में ही इस टनल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टनल के अंदर ट्रैफिक जाम को दिखाया गया है। मस्क की कंपनी टेस्ला की बनाई कार के पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने इस छोटी सी क्लिप को रिकॉर्ड किया है। इसमें रोशनी से जगमगाती एक सफेद सुरंग के अंदर कई गाड़ियों को एक दूसरे के पीछे रुकते हुए दिखाया गया है।
वेगास लूप की जमकर खिंचाई कर रहे यूजर्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एलन मस्क के इस प्रॉजेक्ट की जमकर खिंचाई की है। एक यूजर ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो और आग लग जाए तो क्या होगा? लोग कैसे निकलेंगे? यह एक मौत का जाल है जो हादसे का इंतजार कर रहा है। खासकर टेस्ला की बैटरी में आग लगने से…।’ एक दूसरे यूजर ने कहा कि ‘वेगास ने वास्तव में एलन मस्क को एक कम टिकाऊ मेट्रो सिस्टम बनाने दिया…। उन्होंने वास्तव में उसे एक रियायती टेस्ला विज्ञापन बनाने दिया।’
बोरिंग की वेबसाइट के अनुसार, सुरंग के अंदर आग से निपटने के लिए कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उसमें बताया गया है कि लूप टनल में आपातकालीन निकास, आग का पता लगाने वाली प्रणाली, आग बुझाने वाली प्रणाली, आग की पहली प्रतिक्रिया के लिए आपातकालीन संचार प्रणाली को भी लगाया गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभागों के साथ सभी सिस्टमों का अक्सर परीक्षण किया जाता है।
कंपनी बोली- सुरंग के अंदर कोई खतरा नहीं
कंपनी ने कहा कि सुरंग के अंदर किसी के कैद होने का खतरा नहीं है। पूरी सुरंग में जगह-जगह पर आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए एक्जिट गेट लगाए गए हैं। सुरंग में दो तरफा वेंटीलेशन सिस्टम को भी लगाया गया है, जो आग लगने की स्थिति में धुएं को बाहर निकाल देगा और यात्रियों को साफ हवा प्रदान करेगा। इस लूप का उद्घाटन अप्रैल 2021 में किया गया था। इसे पूरा करने में 52.5 मिलियन डॉलर की लागत आई थी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : elon musk vegas loop tunnel called a death trap as video shows traffic jam
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by प्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jan 8, 2022, 6:26 PMवेगास लूप टनल को एलन मस्क की बोरिंग कंपनी ने बनाया है। हाल में ही इस टनल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टनल के अंदर ट्रैफिक जाम को दिखाया गया है। मस्क की कंपनी टेस्ला की बनाई कार के पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने इस छोटी सी क्लिप को रिकॉर्ड किया है।वेगास लूप में ट्रैफिक जामहाइलाइट्सएलन मस्क की वेगास लूप में ट्रैफिक जाम के वीडियो पर भड़के यूजर्स लोगों ने लूप को बताया मौत का जाल, बोले- खतरे के वक्त भाग नहीं सकते लोगकंपनी ने गिनाए सुरक्षा के सभी इंतजाम, बोली- कोई खतरा नहीं वॉशिंगटनअरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की वेगास लूप टनल को लेकर लोग भड़के हुए हैं। लोगों का मानना है कि मस्क ने इस टनल को एक डेथ ट्रैप यानी मौत के जाल की तरह बनाया है। कई यूजर्स का दावा है कि इस संकरी सुरंग में अगर आग लगती है तो कार में सवार लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिलेगा। यह सुरंग जमीन से 40 फीट नीचे बनाई गई है।वेगास लूप टनल को एलन मस्क की बोरिंग कंपनी ने बनाया है। हाल में ही इस टनल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टनल के अंदर ट्रैफिक जाम को दिखाया गया है। मस्क की कंपनी टेस्ला की बनाई कार के पिछली सीट पर बैठे एक यात्री ने इस छोटी सी क्लिप को रिकॉर्ड किया है। इसमें रोशनी से जगमगाती एक सफेद सुरंग के अंदर कई गाड़ियों को एक दूसरे के पीछे रुकते हुए दिखाया गया है।वेगास लूप की जमकर खिंचाई कर रहे यूजर्ससोशल मीडिया पर यूजर्स ने एलन मस्क के इस प्रॉजेक्ट की जमकर खिंचाई की है। एक यूजर ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो और आग लग जाए तो क्या होगा? लोग कैसे निकलेंगे? यह एक मौत का जाल है जो हादसे का इंतजार कर रहा है। खासकर टेस्ला की बैटरी में आग लगने से…।’ एक दूसरे यूजर ने कहा कि ‘वेगास ने वास्तव में एलन मस्क को एक कम टिकाऊ मेट्रो सिस्टम बनाने दिया…। उन्होंने वास्तव में उसे एक रियायती टेस्ला विज्ञापन बनाने दिया।’बोरिंग की वेबसाइट के अनुसार, सुरंग के अंदर आग से निपटने के लिए कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उसमें बताया गया है कि लूप टनल में आपातकालीन निकास, आग का पता लगाने वाली प्रणाली, आग बुझाने वाली प्रणाली, आग की पहली प्रतिक्रिया के लिए आपातकालीन संचार प्रणाली को भी लगाया गया है। कंपनी ने यह भी बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभागों के साथ सभी सिस्टमों का अक्सर परीक्षण किया जाता है।कंपनी बोली- सुरंग के अंदर कोई खतरा नहींकंपनी ने कहा कि सुरंग के अंदर किसी के कैद होने का खतरा नहीं है। पूरी सुरंग में जगह-जगह पर आपात स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए एक्जिट गेट लगाए गए हैं। सुरंग में दो तरफा वेंटीलेशन सिस्टम को भी लगाया गया है, जो आग लगने की स्थिति में धुएं को बाहर निकाल देगा और यात्रियों को साफ हवा प्रदान करेगा। इस लूप का उद्घाटन अप्रैल 2021 में किया गया था। इसे पूरा करने में 52.5 मिलियन डॉलर की लागत आई थी।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : elon musk vegas loop tunnel called a death trap as video shows traffic jamHindi News from Navbharat Times, TIL Network
