ऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर क्यों करवाने जा रहा NASA? जानें सबकुछ

ऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर क्यों करवाने जा रहा NASA? जानें सबकुछ

news image

Curated by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 20, 2021, 11:40 PM

नासा अपने DART अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड से टक्कर करवाने जा रहा है। यह कोई पुराना अंतरिक्ष यान नहीं है, जिसकी उम्र और काम करने की सीमा पूरी हो चुकी है। बल्कि, इस अंतरिक्ष यान को क्रैश करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है।

ऐस्टरॉइड्स की होगी बारिश, धरती की तरफ बढ़ रहे ‘अंतरिक्ष के पहाड़’

हाइलाइट्स

  • ऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर करवाएगा नासा, 24 को लॉन्चिंग
  • स्पेसएक्स से फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए होगी लॉन्चिंग, 2022 में होगी टक्कर
  • धरती की तरफ आने वाली खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा बदलने में मिलेगी सहायता

वॉशिंगटन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने DART अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड से टक्कर करवाने जा रहा है। यह कोई पुराना अंतरिक्ष यान नहीं है, जिसकी उम्र और काम करने की सीमा पूरी हो चुकी है। बल्कि, इस अंतरिक्ष यान को क्रैश करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है। डार्ट को डबल ऐस्टरॉइड रिडॉयरेक्शन टेस्ट के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण के लिए DART अंतरिक्ष यान को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 24 भारतीय समयानुसार 24 नवंबर को सुबह 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा।

क्या है DART मिशन
दरअसल, नासा यह परीक्षण करना चाहता है कि क्या धरती की तरफ आ रहे किसी खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा में परिवर्तन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए नासा इस तरह का पहला टेस्ट करने जा रही है। हर दिन रेफ्रिजरेटर से लेकर कार तक के छोटे-बड़े कई ऐस्टरॉइड हमारी धरती की कक्षा में प्रवेश करते हैं। इनमें से अधिकतर वायुमंडल के घर्षण के कारण नष्ट हो जाते हैं। हालांकि, अंतरिक्ष में कई ऐसे ऐस्टरॉइड अब भी मौजूद हैं, जिनसे धरती को खतरा हो सकता है।

DART मिशन का उद्देश्य क्या है
अंतरिक्ष यान डिमोर्फोस नामक एक छोटे ऐस्टरॉइड से टकराने जा रहा है। यह एक बड़े ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। डार्ट के टरकाने वाले ऐस्टरॉइड की लंबाई 169 मीटर के आसपास है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस टक्कर से ऐस्टरॉइड की दिशा और गति दोनों बदल जाएगी। हालांकि, यह ऐस्टरॉइड हमारी धरती के लिए कोई खतरा नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो इससे नासा भविष्य में धरती की तरफ आने वाले खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा को बदल सकता है।

ऐसे देखें नासा ने डार्ट मिशन की लॉन्चिंग
DART अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग आप नासा टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग के लिए 23 नवंबर को रात 10:20 बजे ( भारत में 24 नवंबर, सुबह 11:50 बजे) का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि पहले ही प्रयास में नासा को सफलता मिल जाए। इसके लिए लॉन्चिंग विंडो को इस पूरे महीने के लिए खोला गया है। मौसम बिगड़ने या कोई तकनीकी खामी आने पर लॉन्चिंग को टाला जा सकता है।

डिमोर्फोस ऐस्टरॉइड के बारे में जाने
डॉर्ट अंतरिक्ष यान जिस ऐस्टरॉइड से टकराने वाला है, उसकानाम डिमोर्फोस है। यह हमारे सौर मंडल में घूम रहा धूल से भरा एक अंतरिक्ष चट्टान है। इसकी लंबाई 169 मीटर के आसपास और चौड़ाई आधा मील है। यह ऐस्टरॉइड अपने से बड़े एक दूसरे ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। 2022 के अंत में DART अंतरिक्ष यान स्वायत्त रूप से नेविगेट करने और डिमोर्फोस से टकराने के लिए तैयार होगा। उस समय यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से लगभग 7 मिलियन मील की दूरी पर होगा।

NASA SpaceX

ऐस्टेरॉइड से टकराएगा नासा का अंतरिक्षयान

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : nasa dart mission to deliberately crash into an asteroid, launch date and time, all you need to know
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by प्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 20, 2021, 11:40 PMनासा अपने DART अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड से टक्कर करवाने जा रहा है। यह कोई पुराना अंतरिक्ष यान नहीं है, जिसकी उम्र और काम करने की सीमा पूरी हो चुकी है। बल्कि, इस अंतरिक्ष यान को क्रैश करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है। ऐस्टरॉइड्स की होगी बारिश, धरती की तरफ बढ़ रहे ‘अंतरिक्ष के पहाड़’हाइलाइट्सऐस्टरॉइड से अंतरिक्ष यान की टक्कर करवाएगा नासा, 24 को लॉन्चिंगस्पेसएक्स से फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए होगी लॉन्चिंग, 2022 में होगी टक्करधरती की तरफ आने वाली खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा बदलने में मिलेगी सहायतावॉशिंगटनअमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने DART अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड से टक्कर करवाने जा रहा है। यह कोई पुराना अंतरिक्ष यान नहीं है, जिसकी उम्र और काम करने की सीमा पूरी हो चुकी है। बल्कि, इस अंतरिक्ष यान को क्रैश करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है। डार्ट को डबल ऐस्टरॉइड रिडॉयरेक्शन टेस्ट के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण के लिए DART अंतरिक्ष यान को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 24 भारतीय समयानुसार 24 नवंबर को सुबह 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा।क्या है DART मिशनदरअसल, नासा यह परीक्षण करना चाहता है कि क्या धरती की तरफ आ रहे किसी खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा में परिवर्तन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए नासा इस तरह का पहला टेस्ट करने जा रही है। हर दिन रेफ्रिजरेटर से लेकर कार तक के छोटे-बड़े कई ऐस्टरॉइड हमारी धरती की कक्षा में प्रवेश करते हैं। इनमें से अधिकतर वायुमंडल के घर्षण के कारण नष्ट हो जाते हैं। हालांकि, अंतरिक्ष में कई ऐसे ऐस्टरॉइड अब भी मौजूद हैं, जिनसे धरती को खतरा हो सकता है।DART मिशन का उद्देश्य क्या हैअंतरिक्ष यान डिमोर्फोस नामक एक छोटे ऐस्टरॉइड से टकराने जा रहा है। यह एक बड़े ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। डार्ट के टरकाने वाले ऐस्टरॉइड की लंबाई 169 मीटर के आसपास है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस टक्कर से ऐस्टरॉइड की दिशा और गति दोनों बदल जाएगी। हालांकि, यह ऐस्टरॉइड हमारी धरती के लिए कोई खतरा नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो इससे नासा भविष्य में धरती की तरफ आने वाले खतरनाक ऐस्टरॉइड की दिशा को बदल सकता है। ऐसे देखें नासा ने डार्ट मिशन की लॉन्चिंगDART अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग आप नासा टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग के लिए 23 नवंबर को रात 10:20 बजे ( भारत में 24 नवंबर, सुबह 11:50 बजे) का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि पहले ही प्रयास में नासा को सफलता मिल जाए। इसके लिए लॉन्चिंग विंडो को इस पूरे महीने के लिए खोला गया है। मौसम बिगड़ने या कोई तकनीकी खामी आने पर लॉन्चिंग को टाला जा सकता है।डिमोर्फोस ऐस्टरॉइड के बारे में जानेडॉर्ट अंतरिक्ष यान जिस ऐस्टरॉइड से टकराने वाला है, उसकानाम डिमोर्फोस है। यह हमारे सौर मंडल में घूम रहा धूल से भरा एक अंतरिक्ष चट्टान है। इसकी लंबाई 169 मीटर के आसपास और चौड़ाई आधा मील है। यह ऐस्टरॉइड अपने से बड़े एक दूसरे ऐस्टरॉइड डिडिमोस की परिक्रमा कर रहा है। 2022 के अंत में DART अंतरिक्ष यान स्वायत्त रूप से नेविगेट करने और डिमोर्फोस से टकराने के लिए तैयार होगा। उस समय यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से लगभग 7 मिलियन मील की दूरी पर होगा।ऐस्टेरॉइड से टकराएगा नासा का अंतरिक्षयानNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : nasa dart mission to deliberately crash into an asteroid, launch date and time, all you need to knowHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *