कुत्ते को लगी गर्मी, सिंक में बैठा और खुद ही लगा नहाने, Video ने जीता लोगों का दिल

news image

कुत्ते को लगी गर्मी, सिंक में बैठा और खुद ही लगा नहाने, Video ने जीता लोगों का दिल

कुत्ते को लगी गर्मी, सिंक में बैठा और खुद ही लगा नहाने

सोशल मीडिया पर कुत्तो के मजेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, लोग भी कुत्तों के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. ज्यादातर लोगों को कुत्ते बेहद पसंद होते हैं, इसलिए लोग कुत्तों की मजेदार हरकतों को भी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक कुत्ते का ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. कुत्ते का ये वीडियो देखने में जितना प्यारा है उतना ही मजेदार भी है. इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. रेडिट पर शेयर किए गए इस वीडियो को आप भी बार-बार देखना चाहेंगे.

जहां ज्यादातर कुत्ते नहाने से दूर भागते हैं या फिर पानी में भी खेलना पसंद नहीं करते. वहीं, ये कुत्ता नहाने के लिए कितना एक्साइटेड दिखाई रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये कुत्ता मजे से जाकर खुद ही सिंक में बैठ जाता है. आप देख सकते हैं कि सिंक के चारों और बर्तन और काफी सामान भी रखा हुआ है. सिंक में लगा नल खुला हुआ है पानी गिर रहा है और कुत्ता वहीं आराम से बैठा है. तभी कुत्ता अचानक नहाने का फैसला करता है और सिंक के नीचे बैठकर नहाने लगता है.

देखें Video:

आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता अपने सिर को इधर-उधर घुमाते हुए मज़े से नहा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – नहाने का फैसला किया. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को 1 दिन पहले सबरेडिट आर/ओडब्ल्यू पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को डॉग लवर्स से तरह-तरह के कमेंट भी मिले हैं.

अलविदा बप्‍पी दा: 19 साल की उम्र में बतौर संगीतकार शुरू किया था सफर (Aired: June 2017)

कुत्ते को लगी गर्मी, सिंक में बैठा और खुद ही लगा नहानेसोशल मीडिया पर कुत्तो के मजेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, लोग भी कुत्तों के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. ज्यादातर लोगों को कुत्ते बेहद पसंद होते हैं, इसलिए लोग कुत्तों की मजेदार हरकतों को भी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक कुत्ते का ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. कुत्ते का ये वीडियो देखने में जितना प्यारा है उतना ही मजेदार भी है. इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. रेडिट पर शेयर किए गए इस वीडियो को आप भी बार-बार देखना चाहेंगे.जहां ज्यादातर कुत्ते नहाने से दूर भागते हैं या फिर पानी में भी खेलना पसंद नहीं करते. वहीं, ये कुत्ता नहाने के लिए कितना एक्साइटेड दिखाई रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये कुत्ता मजे से जाकर खुद ही सिंक में बैठ जाता है. आप देख सकते हैं कि सिंक के चारों और बर्तन और काफी सामान भी रखा हुआ है. सिंक में लगा नल खुला हुआ है पानी गिर रहा है और कुत्ता वहीं आराम से बैठा है. तभी कुत्ता अचानक नहाने का फैसला करता है और सिंक के नीचे बैठकर नहाने लगता है.देखें Video:आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता अपने सिर को इधर-उधर घुमाते हुए मज़े से नहा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – नहाने का फैसला किया. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को 1 दिन पहले सबरेडिट आर/ओडब्ल्यू पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को डॉग लवर्स से तरह-तरह के कमेंट भी मिले हैं.अलविदा बप्‍पी दा: 19 साल की उम्र में बतौर संगीतकार शुरू किया था सफर (Aired: June 2017)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *