केवल 4 आंखें और बर्बाद हो गई करोड़ों रुपये की पेंटिंग, आनंद महिन्द्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 11, 2022, 7:11 AM

आर्ट गैलरी (Art Gallery) में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) अपनी ड्यूटी पर बोर हो रहा था। तो उसने आर्ट गैलरी में रखी पेटिंग से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। पेंटिंग को फिर से पहले जैसा करने में लगभग ढाई लाख रुपये का खर्च होगा।

anand mahindra

नई दिल्ली: एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की बोरियत क्या कर सकती है, इसका अंदाजा रूस में घटी एक घटना से लगाया जा सकता है। पश्चिमी मध्य रूस में एक सिक्योरिटी गार्ड की कारिस्तानी के चलते करोड़ों रुपये की पेंटिंग (High Value Painting) बर्बाद हो गई। वाकया पश्चिम-मध्य रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में बोरिस येल्तसिन प्रेसिडेंशियल सेंटर का है। इस आर्ट गैलरी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी पर बोर हो रहा था। तो उसने आर्ट गैलरी में रखी पेटिंग से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। The Art Newspaper Russia की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर हुए सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर अपने काम के पहले ही दिन 10 लाख डॉलर यानी करीब 7.50 करोड़ रुपये में इंश्योर्ड पेंटिंग (Painting) को बर्बाद कर दिया। दरअसल गार्ड ने एक बॉलपॉइंट पेन की मदद से पेंटिंग में तीन फेसलेस आकृतियों में से दो पर आंखें बना दीं और इस तरह वह पेंटिंग बर्बाद हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ, जब आर्ट गैलरी में आए दो गेस्ट ने इस पर गौर किया और इस बारे में सूचित किया। पेंटिंग खराब करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है। पेंटिंग को फिर से पहले जैसा करने के लिए विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। इसे ठीक करने में लगभग ढाई लाख रुपये का खर्च होगा।

इस वाकए पर क्या बोले आनंद महिन्द्रा
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) को जब इस वाकए का पता चला तो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से नए जमाने के साथ कदम मिलाता हुआ रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘चिंता क्यों करनी? बस नए क्रिएशन को एनएफटी में कन्वर्ट कर दें!’

क्या होता है एनएफटी (NFT)
NFT यानी नॉन-फंजिबल टोकन। क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते चलन से NFT भी काफी पॉपुलर हो गए हैं। NFTs, बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। NFTs यूनीक एसेट क्लास हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी की मदद के बिना ऑनलाइन क्रिएट किया जा सकता है, रखा जा सकता है और ट्रेड किया जा सकता है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि एनएफटी, वेरिफाइड ओनरशिप राइट्स के साथ यूनीक डिजिटल एसेट्स होते हैं और इनका विवरण एक ब्लॉकचेन पर स्टोर किया जाता है।

NFT का इस्तेमाल डिजिटल आर्ट और डिजिटली मौजूद चीजों के लिए हो रहा है। फंजिबल का अर्थ है कि दो चीजें आपस में इंटरचेंजेबल हैं। NFT का इस्तेमाल कर एक आर्टिस्ट एक डिजिटल आर्ट को ओरिजिनल करार दे सकता है।

कितनी पुरानी थी बर्बाद हो चुकी पेंटिंग
सिक्योरिटी गार्ड की कारिस्तानी से जो पेंटिंग बर्बाद हुई, उसका नाम ‘थ्री फिगर्स’ है। उसे रूसी अवंत-गार्डे कलाकार काजिमिर मालेविच (Kazimir Malevich) की स्टूडेंट Anna Leporskaya ने 1932 और 1934 के बीच बनाया था। पेंटिंग को लोन पर मॉस्को की स्टेट ट्रीटीकोव गैलरी से प्रदर्शन के लिए लाया गया था। पेंटिंग को वापस मॉस्को की गैलरी में भेजा जा चुका है। पेंटिंग की कीमत कितनी थी, यह तो साफ नहीं है लेकिन वह लगभग 10 लाख डॉलर में इंश्योर्ड थी। सिक्योरिटी गार्ड पर इस बर्बादी के लिए लगभग 40000 रुपये का जुर्माना लगा है और उसे एक साल की सुधारात्मक श्रम सजा भी सुनाई गई है। इस मामले की पुलिस द्वारा जांच भी हो रही है।

‘एग्री ड्रोन्स को क्या नाम दूं?’ आनंद महिंद्रा ने पूछा सवाल तो ट्विटर पर मिले ये जवाब

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : a bored security guard ruins 1 million dollar painting after drawing eyes, know how anand mahindra reacts on this
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by रीतिका सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 11, 2022, 7:11 AMआर्ट गैलरी (Art Gallery) में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) अपनी ड्यूटी पर बोर हो रहा था। तो उसने आर्ट गैलरी में रखी पेटिंग से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। पेंटिंग को फिर से पहले जैसा करने में लगभग ढाई लाख रुपये का खर्च होगा।नई दिल्ली: एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की बोरियत क्या कर सकती है, इसका अंदाजा रूस में घटी एक घटना से लगाया जा सकता है। पश्चिमी मध्य रूस में एक सिक्योरिटी गार्ड की कारिस्तानी के चलते करोड़ों रुपये की पेंटिंग (High Value Painting) बर्बाद हो गई। वाकया पश्चिम-मध्य रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में बोरिस येल्तसिन प्रेसिडेंशियल सेंटर का है। इस आर्ट गैलरी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी पर बोर हो रहा था। तो उसने आर्ट गैलरी में रखी पेटिंग से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। The Art Newspaper Russia की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर हुए सुरक्षा गार्ड ने कथित तौर पर अपने काम के पहले ही दिन 10 लाख डॉलर यानी करीब 7.50 करोड़ रुपये में इंश्योर्ड पेंटिंग (Painting) को बर्बाद कर दिया। दरअसल गार्ड ने एक बॉलपॉइंट पेन की मदद से पेंटिंग में तीन फेसलेस आकृतियों में से दो पर आंखें बना दीं और इस तरह वह पेंटिंग बर्बाद हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ, जब आर्ट गैलरी में आए दो गेस्ट ने इस पर गौर किया और इस बारे में सूचित किया। पेंटिंग खराब करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है। पेंटिंग को फिर से पहले जैसा करने के लिए विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। इसे ठीक करने में लगभग ढाई लाख रुपये का खर्च होगा।इस वाकए पर क्या बोले आनंद महिन्द्रामहिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) को जब इस वाकए का पता चला तो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से नए जमाने के साथ कदम मिलाता हुआ रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘चिंता क्यों करनी? बस नए क्रिएशन को एनएफटी में कन्वर्ट कर दें!’ क्या होता है एनएफटी (NFT)NFT यानी नॉन-फंजिबल टोकन। क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते चलन से NFT भी काफी पॉपुलर हो गए हैं। NFTs, बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। NFTs यूनीक एसेट क्लास हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी की मदद के बिना ऑनलाइन क्रिएट किया जा सकता है, रखा जा सकता है और ट्रेड किया जा सकता है। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि एनएफटी, वेरिफाइड ओनरशिप राइट्स के साथ यूनीक डिजिटल एसेट्स होते हैं और इनका विवरण एक ब्लॉकचेन पर स्टोर किया जाता है।NFT का इस्तेमाल डिजिटल आर्ट और डिजिटली मौजूद चीजों के लिए हो रहा है। फंजिबल का अर्थ है कि दो चीजें आपस में इंटरचेंजेबल हैं। NFT का इस्तेमाल कर एक आर्टिस्ट एक डिजिटल आर्ट को ओरिजिनल करार दे सकता है। कितनी पुरानी थी बर्बाद हो चुकी पेंटिंगसिक्योरिटी गार्ड की कारिस्तानी से जो पेंटिंग बर्बाद हुई, उसका नाम ‘थ्री फिगर्स’ है। उसे रूसी अवंत-गार्डे कलाकार काजिमिर मालेविच (Kazimir Malevich) की स्टूडेंट Anna Leporskaya ने 1932 और 1934 के बीच बनाया था। पेंटिंग को लोन पर मॉस्को की स्टेट ट्रीटीकोव गैलरी से प्रदर्शन के लिए लाया गया था। पेंटिंग को वापस मॉस्को की गैलरी में भेजा जा चुका है। पेंटिंग की कीमत कितनी थी, यह तो साफ नहीं है लेकिन वह लगभग 10 लाख डॉलर में इंश्योर्ड थी। सिक्योरिटी गार्ड पर इस बर्बादी के लिए लगभग 40000 रुपये का जुर्माना लगा है और उसे एक साल की सुधारात्मक श्रम सजा भी सुनाई गई है। इस मामले की पुलिस द्वारा जांच भी हो रही है।’एग्री ड्रोन्स को क्या नाम दूं?’ आनंद महिंद्रा ने पूछा सवाल तो ट्विटर पर मिले ये जवाबNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : a bored security guard ruins 1 million dollar painting after drawing eyes, know how anand mahindra reacts on thisHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *