कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट! नोएडा, लखनऊ समेत इन जिलों में पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूरी

कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट! नोएडा, लखनऊ समेत इन जिलों में पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूरी

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 18, 2022, 2:25 PM

UP Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासन सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार के आदेश जारी किए हैं।

हाइलाइट्स

  • यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद शासन की ओर से आया आदेश
  • नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली और एनसीआर से सटे जिलों में मास्क अनिवार्य
  • राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना किया गया जरूरी
  • सीएम योगी के निर्देश पर यूपी सरकार की ओर से जारी किया गया है आदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona New Cases in NCR) की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर, बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के तहत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना केस में वृद्धि होने लगी। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

लखनऊ में कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर
राजधानी लखनऊ में आरटीपीसीआर टेस्ट में कारोना संक्रमितों की दर में इजाफा होने के बाद कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोविड प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला लिया है। कोरोना के मामले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं। इन इलाकों से लखनऊ आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से बैंक, इंश्योरेंस, फाइनांसियल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से टेस्टिंग कराई जाएगी। शिक्षण संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी और फैकल्टीज में फोकस सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है।

लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजें
नोएडा जिला प्रशासन ने लक्षण वाले बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को कहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अब तक इंफेक्टेड हुए बच्चों के फेफड़ों में इन्फेक्शन नहीं मिला है। बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अगर किसी स्टूडेंट में कोविड के लक्षण मिलते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को 1800492211 नंबर पर सूचना दें। सभी स्कूल, कॉलेजों में हेल्प डेस्क अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी बच्चे में कोविड लक्षण लगे तो उन्हें स्कूल आने से रोकें। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि स्कूलों में कोरोना के मामले आते ही जानकारी दें।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई है चिंता
यूपी में कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : corona alert in up cm yogi instructed masks are mandatory in all public places
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by राहुल पराशर | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 18, 2022, 2:25 PMUP Corona News: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासन सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार के आदेश जारी किए हैं।हाइलाइट्सयूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद शासन की ओर से आया आदेशनोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली और एनसीआर से सटे जिलों में मास्क अनिवार्यराजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना किया गया जरूरीसीएम योगी के निर्देश पर यूपी सरकार की ओर से जारी किया गया है आदेशलखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona New Cases in NCR) की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर, बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के तहत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना केस में वृद्धि होने लगी। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।लखनऊ में कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोरराजधानी लखनऊ में आरटीपीसीआर टेस्ट में कारोना संक्रमितों की दर में इजाफा होने के बाद कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोविड प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला लिया है। कोरोना के मामले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं। इन इलाकों से लखनऊ आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से बैंक, इंश्योरेंस, फाइनांसियल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से टेस्टिंग कराई जाएगी। शिक्षण संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी और फैकल्टीज में फोकस सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है।लक्षण वाले बच्चों को स्कूल न भेजेंनोएडा जिला प्रशासन ने लक्षण वाले बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को कहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अब तक इंफेक्टेड हुए बच्चों के फेफड़ों में इन्फेक्शन नहीं मिला है। बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अगर किसी स्टूडेंट में कोविड के लक्षण मिलते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को 1800492211 नंबर पर सूचना दें। सभी स्कूल, कॉलेजों में हेल्प डेस्क अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी बच्चे में कोविड लक्षण लगे तो उन्हें स्कूल आने से रोकें। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि स्कूलों में कोरोना के मामले आते ही जानकारी दें।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई है चिंतायूपी में कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि, इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : corona alert in up cm yogi instructed masks are mandatory in all public placesHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *