
अमेरिकी सेना में आत्महत्या से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जुलाई से सितंबर 2021 तक 163 सैनिकों ने आत्महत्या की है। इनमें 70 एक्टिव सर्विस मेंबर, 56 रिजर्व फोर्स और 37 नेशनल गार्ड के जवान थे। 2021 के दूसरे क्वॉटर की तुलना में अमेरिकी सेना के एक्टिव मेंबर्स में आत्महत्या की दर कम हुई है।
![]()
अमेरिकी सेना के जवान
हाइलाइट्स
- अमेरिकी सेना में कोरोना से ज्यादा आत्महत्या से मर रहे जवान
- 2021 में अमेरिकी सेना के 639 जवानों ने की थी आत्महत्या
- कोरोना से अबतक अमेरिकी सेना के 86 जवानों की हुई है मौत
अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस से अधिक आत्महत्या के कारण मर रहे हैं। सिर्फ 2021 की तीसरी तिमाही में आत्महत्या किए अमेरिकी सैनिकों के आंकड़े ने अबतक कोविड से मरे सैनिकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई से सितंबर 2021 तक अमेरिकी सेना के विभिन्न इकाइयों से जुड़े 163 सदस्यों ने आत्महत्या की थी। जबकि, कोरोना से अबतक सिर्फ 86 मौतें ही हुई हैं।
कोरोना से ज्यादा आत्महत्या से मौत
फॉक्स न्यूज ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के हवाले से बताया कि सेना में आत्महत्या से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जुलाई से सितंबर 2021 तक 163 सैनिकों ने आत्महत्या की है। इनमें 70 एक्टिव सर्विस मेंबर, 56 रिजर्व फोर्स और 37 नेशनल गार्ड के जवान थे। 2021 के दूसरे क्वॉटर की तुलना में अमेरिकी सेना के एक्टिव मेंबर्स में आत्महत्या की दर कम हुई है, जबकि रिजर्व फोर्स और नेशनल गार्ड में बढ़ी है।
United States Seventh Fleet: जापान में अपने ही ‘किले’ में क्यों कैद हुई अमेरिकी सेना? आपात स्थिति में ही निकलने के आदेश
2021 में 639 सैनिकों ने की थी आत्महत्या
सितंबर 2021 तक अमेरिकी सेना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 43 था। अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट और ओमीक्रोन के मामले आने के कारण मौत का यह आंकड़ा 8 जनवरी तक 86 हो गया था। पिछले साल (2021) की तीन तिमाहियों के अनुसार, अमेरिकी सेना में आत्महत्या के मौत का कुल आंकड़ा 476 था। यानी चारों तिमाहियों को जोड़ने पर यह आंकड़ा 639 पहुंच रहा है पेंटागन के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में अमेरिकी सेना के 701 जवानों ने आत्महत्या की थी।
अमेरिकी एयरबेस पर लड़ाकू विमान से गलती से गिरा बम हुआ गुम, पूरे इलाके को खाली करवाया गया
9/11 के बाद से 30 हजार सैनिकों ने की आत्महत्या
अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय और बोस्टन विश्वविद्यालय की युद्ध परियोजना की लागत पर किए गए एक शोध में 9/11 के बाद अमेरिकी सैनिकों की आत्महत्या से हुई मौत का आंकड़ा दिया गया है। इस शोध में बताया गया है कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद से लेकर 30,177 अमेरिकी एक्टिव सर्विसमैन ने आत्महत्या की है। इस दौरान हुए युद्धों के दौरान कुल 7,057 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी।
अमेरिकी वायु सेना के 12 हजार कर्मचारियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, अब नौकरी से निकालने की तैयारी
आत्महत्या को रोकने के लिए काम कर रहा अमेरिका
अमेरिकी सेना ने सैनिकों के आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए कई तरह की काउंसलिंग को शुरू किया है। इसमें किसी भी सैनिक के मानसिक रूप से फिट नहीं पाए जाने पर उसे अनिवार्य मानसिक जांच के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा ऐसे सैनिकों को हथियारों की पहुंच से भी दूर रखा जाता है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : us soldiers died from suicide in 2021 than from covid-19 since pandemic began, united states department of defense data
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by प्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jan 9, 2022, 10:06 PMअमेरिकी सेना में आत्महत्या से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जुलाई से सितंबर 2021 तक 163 सैनिकों ने आत्महत्या की है। इनमें 70 एक्टिव सर्विस मेंबर, 56 रिजर्व फोर्स और 37 नेशनल गार्ड के जवान थे। 2021 के दूसरे क्वॉटर की तुलना में अमेरिकी सेना के एक्टिव मेंबर्स में आत्महत्या की दर कम हुई है।अमेरिकी सेना के जवानहाइलाइट्सअमेरिकी सेना में कोरोना से ज्यादा आत्महत्या से मर रहे जवान2021 में अमेरिकी सेना के 639 जवानों ने की थी आत्महत्याकोरोना से अबतक अमेरिकी सेना के 86 जवानों की हुई है मौतवॉशिंगटनअमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस से अधिक आत्महत्या के कारण मर रहे हैं। सिर्फ 2021 की तीसरी तिमाही में आत्महत्या किए अमेरिकी सैनिकों के आंकड़े ने अबतक कोविड से मरे सैनिकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई से सितंबर 2021 तक अमेरिकी सेना के विभिन्न इकाइयों से जुड़े 163 सदस्यों ने आत्महत्या की थी। जबकि, कोरोना से अबतक सिर्फ 86 मौतें ही हुई हैं। कोरोना से ज्यादा आत्महत्या से मौतफॉक्स न्यूज ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के हवाले से बताया कि सेना में आत्महत्या से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जुलाई से सितंबर 2021 तक 163 सैनिकों ने आत्महत्या की है। इनमें 70 एक्टिव सर्विस मेंबर, 56 रिजर्व फोर्स और 37 नेशनल गार्ड के जवान थे। 2021 के दूसरे क्वॉटर की तुलना में अमेरिकी सेना के एक्टिव मेंबर्स में आत्महत्या की दर कम हुई है, जबकि रिजर्व फोर्स और नेशनल गार्ड में बढ़ी है।United States Seventh Fleet: जापान में अपने ही ‘किले’ में क्यों कैद हुई अमेरिकी सेना? आपात स्थिति में ही निकलने के आदेश2021 में 639 सैनिकों ने की थी आत्महत्यासितंबर 2021 तक अमेरिकी सेना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 43 था। अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट और ओमीक्रोन के मामले आने के कारण मौत का यह आंकड़ा 8 जनवरी तक 86 हो गया था। पिछले साल (2021) की तीन तिमाहियों के अनुसार, अमेरिकी सेना में आत्महत्या के मौत का कुल आंकड़ा 476 था। यानी चारों तिमाहियों को जोड़ने पर यह आंकड़ा 639 पहुंच रहा है पेंटागन के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में अमेरिकी सेना के 701 जवानों ने आत्महत्या की थी।अमेरिकी एयरबेस पर लड़ाकू विमान से गलती से गिरा बम हुआ गुम, पूरे इलाके को खाली करवाया गया9/11 के बाद से 30 हजार सैनिकों ने की आत्महत्याअमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय और बोस्टन विश्वविद्यालय की युद्ध परियोजना की लागत पर किए गए एक शोध में 9/11 के बाद अमेरिकी सैनिकों की आत्महत्या से हुई मौत का आंकड़ा दिया गया है। इस शोध में बताया गया है कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद से लेकर 30,177 अमेरिकी एक्टिव सर्विसमैन ने आत्महत्या की है। इस दौरान हुए युद्धों के दौरान कुल 7,057 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी। अमेरिकी वायु सेना के 12 हजार कर्मचारियों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, अब नौकरी से निकालने की तैयारीआत्महत्या को रोकने के लिए काम कर रहा अमेरिकाअमेरिकी सेना ने सैनिकों के आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए कई तरह की काउंसलिंग को शुरू किया है। इसमें किसी भी सैनिक के मानसिक रूप से फिट नहीं पाए जाने पर उसे अनिवार्य मानसिक जांच के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा ऐसे सैनिकों को हथियारों की पहुंच से भी दूर रखा जाता है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : us soldiers died from suicide in 2021 than from covid-19 since pandemic began, united states department of defense dataHindi News from Navbharat Times, TIL Network
