
नरेंद्र मोदी बीजेपी के कद्दावर नेता भैरो सिंह शेखावत के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चंद्रशेखर को सामने से आता देख शेखावत ने कुछ ऐसा किया, जिससे नरेंद्र मोदी हैरान रह गए। क्या है वह किस्सा, आइए जानते हैंः

चंद्रशेखर के इस व्यवहार की वजह यह थी कि भैरों सिंह शेखावत तंबाकू सेवन के शौकीन हुआ करते थे। चंद्रशेखर को उनकी यह आदत बिल्कुल पसंद नहीं थी। तो जब भी इन दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ करता, चंद्रशेखर का पहला काम यही होता था कि वह भैरों सिंह शेखावत की जेब में हाथ डाल तलाशी लेते और तंबाकू वगैरह जो भी उनके पास होता था, निकालकर फेंक दिया करते थे। उस दिन एयरपोर्ट पर भी भैरों सिंह शेखावत को जैसे ही चंद्रशेखर दिखे तो उन्हें सबसे पहले अपनी जेब रखी तंबाकू को बचाने की फिक्र हुई और उसे बचाने के लिए उन्होंने मोदी की जेबों का सहारा लिया।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : narendra modi political story with bhairo singh shekhawat and chandrashekhar
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
नरेंद्र मोदी बीजेपी के कद्दावर नेता भैरो सिंह शेखावत के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चंद्रशेखर को सामने से आता देख शेखावत ने कुछ ऐसा किया, जिससे नरेंद्र मोदी हैरान रह गए। क्या है वह किस्सा, आइए जानते हैंःभैरो सिंह शेखावतनदीम: यह किस्सा सत्तर के दशक का है। इसे खुद नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साझा किया था। हुआ यूं था कि पार्टी के काम से जनसंघ के उस वक्त कद्दावर नेताओं में शुमार होने वाले भैरों सिंह शेखावत और नरेंद्र मोदी कहीं जाने के लिए दिल्ली के एयरपोर्ट पर थे। अचानक भैरों सिंह शेखावत की नजर किसी शख्स पर गई और वह बगैर वक्त गंवाए अपने कुर्ते की जेबों में जो कुछ भी था, वह सब निकालकर नरेंद्र मोदी के कुर्ते की जेब में रखने लगे। नरेंद्र मोदी हक्का-बक्का रह गए। वह समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक भैरों सिंह शेखावत को हुआ क्या है? वह ऐसा क्यों करने लगे हैं? कुछ पल ही गुजरे होंगे कि एक शख्स दोनों के सामने आ खड़ा हुआ। आते ही उसने भैरों सिंह शेखावत की जेबों में हाथ डाल दिया। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि चंद्रशेखर थे। यह बात तो भैरों सिंह शेखावत के जरिए मोदी को बाद में पता चली कि चंद्रशेखर की यह पुरानी आदत थी। जब भी वह शेखावत से मिलते उनकी जेब में हाथ डाल कर जेब में जो कुछ भी होता था, वह सब निकाल लेते थे। और इसके पीछे भी एक अनोखा राज था।चंद्रशेखर के इस व्यवहार की वजह यह थी कि भैरों सिंह शेखावत तंबाकू सेवन के शौकीन हुआ करते थे। चंद्रशेखर को उनकी यह आदत बिल्कुल पसंद नहीं थी। तो जब भी इन दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ करता, चंद्रशेखर का पहला काम यही होता था कि वह भैरों सिंह शेखावत की जेब में हाथ डाल तलाशी लेते और तंबाकू वगैरह जो भी उनके पास होता था, निकालकर फेंक दिया करते थे। उस दिन एयरपोर्ट पर भी भैरों सिंह शेखावत को जैसे ही चंद्रशेखर दिखे तो उन्हें सबसे पहले अपनी जेब रखी तंबाकू को बचाने की फिक्र हुई और उसे बचाने के लिए उन्होंने मोदी की जेबों का सहारा लिया। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : narendra modi political story with bhairo singh shekhawat and chandrashekharHindi News from Navbharat Times, TIL Network