जनरल रावत की तरह ताइवान के सेना प्रमुख की भी हुई थी हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, चीन को दे रहे थे मुंहतोड़ जवाब

जनरल रावत की तरह ताइवान के सेना प्रमुख की भी हुई थी हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, चीन को दे रहे थे मुंहतोड़ जवाब

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 8, 2021, 10:59 PM

General Bipin Rawat Death News: जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। एक बहादुर योद्धा के जाने से न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय हस्तियों के साथ-साथ अन्य देश भी इस दुख की घड़ी में भारत के साथ हैं।

taiwan

प्रतीकात्मक फोटो

पेइचिंग
भारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में आकस्मिक निधन हो गया। भारतीय वायुसेना ने बताया कि सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की मौत हो गई। जनरल रावत के उनकी पत्नी भी इस हादसे का शिकार हो गईं। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। जनरल रावत का निधन ऐसे समय पर हुआ है जब भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव बना हुआ है। विशेषज्ञ इसे भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय मान रहे हैं।

रक्षा मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि एक ऐसे समय पर जब चीन के साथ 20 महीने लंबे सीमा तनाव के चलते हिमालयी फ्रंट पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत का इससे बुरा समय नहीं हो सकता था। उन्होंने जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना से पिछले साल ताइवान के एक विमान हादसे को याद किया।

ताइवान सेना प्रमुख की भी हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
चेलानी ने लिखा, ‘जनरल रावत की मौत 2020 की शुरुआत में हुई एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना के समान है, जिसमें ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल की मौत हो गई थी। इसमें शेन यी-मिंग और दो प्रमुख जनरलों सहित सात अन्य शामिल थे। हर हेलिकॉप्टर क्रैश में पीआरसी की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मौत हो जाती है।’
जनरल बिपिन रावत के निधन से दुनिया में शोक की लहर, रूस ने कहा- भारत ने खोया महान देशभक्त
विशेषज्ञ ने बाहरी संबंध से किया इनकार
उन्होंने कहा कि इस अजीब समानता का मतलब यह नहीं है कि दोनों हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में कोई संबंध था या इसमें कोई बाहरी हाथ था। कुछ भी हो, प्रत्येक दुर्घटना ने महत्वपूर्ण आंतरिक प्रश्न उठाए हैं, विशेष रूप से शीर्ष जनरलों को ले जाने वाले सैन्य हेलिकॉप्टर के रखरखाव को लेकर। फिलहाल जनरल रावत के विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और यह जांच का विषय है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : like general rawat taiwan army chief also died in a helicopter crash last year was a challenge for china
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by योगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 8, 2021, 10:59 PMGeneral Bipin Rawat Death News: जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। एक बहादुर योद्धा के जाने से न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शोक की लहर दौड़ गई है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय हस्तियों के साथ-साथ अन्य देश भी इस दुख की घड़ी में भारत के साथ हैं।प्रतीकात्मक फोटोपेइचिंगभारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में आकस्मिक निधन हो गया। भारतीय वायुसेना ने बताया कि सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 की मौत हो गई। जनरल रावत के उनकी पत्नी भी इस हादसे का शिकार हो गईं। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। जनरल रावत का निधन ऐसे समय पर हुआ है जब भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा पर तनाव बना हुआ है। विशेषज्ञ इसे भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय मान रहे हैं। रक्षा मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि एक ऐसे समय पर जब चीन के साथ 20 महीने लंबे सीमा तनाव के चलते हिमालयी फ्रंट पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत का इससे बुरा समय नहीं हो सकता था। उन्होंने जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना से पिछले साल ताइवान के एक विमान हादसे को याद किया।ताइवान सेना प्रमुख की भी हेलिकॉप्टर क्रैश में मौतचेलानी ने लिखा, ‘जनरल रावत की मौत 2020 की शुरुआत में हुई एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना के समान है, जिसमें ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल की मौत हो गई थी। इसमें शेन यी-मिंग और दो प्रमुख जनरलों सहित सात अन्य शामिल थे। हर हेलिकॉप्टर क्रैश में पीआरसी की आक्रामकता के खिलाफ डिफेंस के एक प्रमुख व्यक्ति की मौत हो जाती है।’जनरल बिपिन रावत के निधन से दुनिया में शोक की लहर, रूस ने कहा- भारत ने खोया महान देशभक्तविशेषज्ञ ने बाहरी संबंध से किया इनकारउन्होंने कहा कि इस अजीब समानता का मतलब यह नहीं है कि दोनों हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में कोई संबंध था या इसमें कोई बाहरी हाथ था। कुछ भी हो, प्रत्येक दुर्घटना ने महत्वपूर्ण आंतरिक प्रश्न उठाए हैं, विशेष रूप से शीर्ष जनरलों को ले जाने वाले सैन्य हेलिकॉप्टर के रखरखाव को लेकर। फिलहाल जनरल रावत के विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और यह जांच का विषय है।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : like general rawat taiwan army chief also died in a helicopter crash last year was a challenge for chinaHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *