
Marnus Labuschagne Century: मार्नस लाबुशेन ने डे नाइट में अपने शतकों की संख्या 3 पहुंचा दी है। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा।
![]()
हाइलाइट्स
- कंगारू बल्लेबाज लाबुशेन ने 305 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली
- लाबुशेन डे नाइट टेस्ट में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
- 27 वर्षीय लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय गजब के फॉर्म में हैं। लाबुशेन ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली।
एडीलेड ओवल में जारी पिंक बॉल टेस्ट (AUS v ENG Day Night Test) के पहले दिन लाबुशेन को विकेटकीपर जोस बटलर ने दो जीवनदान दिए। पहली बार लाबुशेन का कैच बटलर ने 21 जबकि दूसरी बार 95 के निजी स्कोर पर ड्रॉप किया।
इस कंगारु बल्लेबाज ने पारी के 94वें ओवर में शानदार शतक जड़ा। डे नाइट टेस्ट में लाबुशेन का यह तीसरा शतक है। इसके साथ लाबुशेन पिंक बॉल टेस्ट में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। लाबुशेन ने इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने डे नाइट टेस्ट मैच में 2 शतक लगाए थे।
क्या 29 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच पाएगी कोहली एंड कंपनी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया।
सुबह-सुबह मत कर ये काम… आखिर ईशांत ने विराट कोहली को क्यों दी ये नसीहत, देखें VIDEO
इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए लेकिन रिप्ले में दिखा नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया।
Ashes AUS v ENG Day Night Test Live : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 473/9 पर की घोषित, बैकफुट पर इंग्लैंड
डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है। लाबुशेन ने अब एडीलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, उनका औसत लगभग 100 है। ऑस्ट्रेलिया अपना नौवां डे नाइट मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीते हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : watch video marnus labuschagne becomes 1st batsman to hit 3 hundreds in day-night tests
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by कमलेश राय | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 17, 2021, 3:41 PMMarnus Labuschagne Century: मार्नस लाबुशेन ने डे नाइट में अपने शतकों की संख्या 3 पहुंचा दी है। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा।हाइलाइट्सकंगारू बल्लेबाज लाबुशेन ने 305 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली लाबुशेन डे नाइट टेस्ट में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने 27 वर्षीय लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इस समय गजब के फॉर्म में हैं। लाबुशेन ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। एडीलेड ओवल में जारी पिंक बॉल टेस्ट (AUS v ENG Day Night Test) के पहले दिन लाबुशेन को विकेटकीपर जोस बटलर ने दो जीवनदान दिए। पहली बार लाबुशेन का कैच बटलर ने 21 जबकि दूसरी बार 95 के निजी स्कोर पर ड्रॉप किया। इस कंगारु बल्लेबाज ने पारी के 94वें ओवर में शानदार शतक जड़ा। डे नाइट टेस्ट में लाबुशेन का यह तीसरा शतक है। इसके साथ लाबुशेन पिंक बॉल टेस्ट में तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। लाबुशेन ने इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने डे नाइट टेस्ट मैच में 2 शतक लगाए थे।क्या 29 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच पाएगी कोहली एंड कंपनी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़ेदिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया।सुबह-सुबह मत कर ये काम… आखिर ईशांत ने विराट कोहली को क्यों दी ये नसीहत, देखें VIDEO इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए लेकिन रिप्ले में दिखा नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया।Ashes AUS v ENG Day Night Test Live : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 473/9 पर की घोषित, बैकफुट पर इंग्लैंडडॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है। लाबुशेन ने अब एडीलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, उनका औसत लगभग 100 है। ऑस्ट्रेलिया अपना नौवां डे नाइट मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीते हैं।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : watch video marnus labuschagne becomes 1st batsman to hit 3 hundreds in day-night testsHindi News from Navbharat Times, TIL Network
