तालिबानी हमले में ईरान के कम से कम 9 सैनिकों की मौत, 3 चेक पोस्‍टों पर कब्‍जे का दावा

तालिबानी हमले में ईरान के कम से कम 9 सैनिकों की मौत, 3 चेक पोस्‍टों पर कब्‍जे का दावा

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 3, 2021, 3:14 PM

Taliban Iranian Forces Clashes In Nimroz: अफगानिस्‍तान के निमरोज प्रांत के पास ईरान सीमा पर भीषण संघर्ष हुआ है। तालिबान का दावा है कि इस संघर्ष में कम से कम 9 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्‍य घायल हो गए हैं। ईरान ने इस दावे का खंडन किया है।

taliban

तालिबान और ईरानी सैनिकों में भीषण संघर्ष, 9 ईरानी सैनिकों की मौत

हाइलाइट्स

  • तालिबान और ईरान के बीच निमरोज प्रांत के पास भीषण संघर्ष हुआ है
  • तालिबान का दावा है कि इस संघर्ष में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है
  • उन्‍होंने कहा कि ईरान की ओर से सीमा पर ईंधन की तस्‍करी का प्रयास किया गया

तेहरान/काबुल
तालिबान और ईरान के बीच निमरोज प्रांत के पास भीषण संघर्ष हुआ है। तालिबानी प्रशासन का दावा है कि इस खूनी संघर्ष में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि ईरान की ओर से अफगानिस्‍तान-ईरान सीमा पर ईंधन की तस्‍करी का प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद तालिबान और ईरान की सेना के बीच संघर्ष शुरू हो गया। यह लड़ाई बुधवार को दिन में शुरू हुई और शाम तक जारी रही।

स्‍थानीय तालिबानी अधिकारियों और प्रत्‍यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि तालिबान ने 3 चेक पोस्‍ट पर कब्‍जा कर लिया है। तालिबान प्रवक्‍ता जबीउल्‍ला मुजाहिद ने एक बयान जारी करके कहा कि यह संघर्ष स्‍थानीय स्‍तर पर गलतफहमी के बाद हुआ था। जबीउल्‍ला ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। अरब न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक निमरोज प्रांत के गवर्नर ने बताया है कि गलतफहमी को दूर कर लिया गया है जो ईंधन की तस्‍करी की वजह से हुआ था।
तालिबान का रहस्यमय मुखिया हैबतुल्लाह अखुंदजादा जिंदा या मुर्दा? और ज्यादा उलझ गई गुत्थी
‘फिलहाल शांति है लेकिन हम पूरी तरह से अलर्ट’
निमरोज के गवर्नर ने कहा, ‘इस गलतफहमी की मुख्‍य वजह अफगानिस्‍तान में ईंधन की तस्‍करी है। इस लड़ाई के दौरान कम से 9 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।’ उन्‍होंने कहा कि एक तालिबान फाइटर घायल हो गया है। ईरान के अधिकारियों ने तालिबान के 9 ईरानी सैनिकों को मारने के दावे की पुष्टि नहीं की है। निमरोज में तालिबानी कमांडर किआम मवलावी ने कहा कि यह संघर्ष ईरान की ओर से शुरू हुआ था।

मवलावी ने कहा कि फिलहाल शांति है लेकिन हम पूरी तरह से अलर्ट हैं। ईरानी मीडिया ने कहा कि स्‍थानीय निवासियों के बीच विवाद के बाद यह लड़ाई शुरू हुई। उन्‍होंने ईरानी चौकियों पर कब्‍जे के दावे को खारिज कर दिया। वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि तालिबानी सैनिक सीमा पार करके ईरान में घुस गए थे। उन्‍होंने तीन चौकियों बुर्जक, मेलक और शाह बालक पर कब्‍जा कर लिया। दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलाबारी हुई है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : taliban iranian forces clashes in nimroz border afghanistan several iranian guards dead
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by शैलेश शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 3, 2021, 3:14 PMTaliban Iranian Forces Clashes In Nimroz: अफगानिस्‍तान के निमरोज प्रांत के पास ईरान सीमा पर भीषण संघर्ष हुआ है। तालिबान का दावा है कि इस संघर्ष में कम से कम 9 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है और कई अन्‍य घायल हो गए हैं। ईरान ने इस दावे का खंडन किया है।तालिबान और ईरानी सैनिकों में भीषण संघर्ष, 9 ईरानी सैनिकों की मौतहाइलाइट्सतालिबान और ईरान के बीच निमरोज प्रांत के पास भीषण संघर्ष हुआ हैतालिबान का दावा है कि इस संघर्ष में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई हैउन्‍होंने कहा कि ईरान की ओर से सीमा पर ईंधन की तस्‍करी का प्रयास किया गया तेहरान/काबुलतालिबान और ईरान के बीच निमरोज प्रांत के पास भीषण संघर्ष हुआ है। तालिबानी प्रशासन का दावा है कि इस खूनी संघर्ष में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि ईरान की ओर से अफगानिस्‍तान-ईरान सीमा पर ईंधन की तस्‍करी का प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद तालिबान और ईरान की सेना के बीच संघर्ष शुरू हो गया। यह लड़ाई बुधवार को दिन में शुरू हुई और शाम तक जारी रही। स्‍थानीय तालिबानी अधिकारियों और प्रत्‍यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि तालिबान ने 3 चेक पोस्‍ट पर कब्‍जा कर लिया है। तालिबान प्रवक्‍ता जबीउल्‍ला मुजाहिद ने एक बयान जारी करके कहा कि यह संघर्ष स्‍थानीय स्‍तर पर गलतफहमी के बाद हुआ था। जबीउल्‍ला ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। अरब न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक निमरोज प्रांत के गवर्नर ने बताया है कि गलतफहमी को दूर कर लिया गया है जो ईंधन की तस्‍करी की वजह से हुआ था। तालिबान का रहस्यमय मुखिया हैबतुल्लाह अखुंदजादा जिंदा या मुर्दा? और ज्यादा उलझ गई गुत्थी’फिलहाल शांति है लेकिन हम पूरी तरह से अलर्ट’निमरोज के गवर्नर ने कहा, ‘इस गलतफहमी की मुख्‍य वजह अफगानिस्‍तान में ईंधन की तस्‍करी है। इस लड़ाई के दौरान कम से 9 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।’ उन्‍होंने कहा कि एक तालिबान फाइटर घायल हो गया है। ईरान के अधिकारियों ने तालिबान के 9 ईरानी सैनिकों को मारने के दावे की पुष्टि नहीं की है। निमरोज में तालिबानी कमांडर किआम मवलावी ने कहा कि यह संघर्ष ईरान की ओर से शुरू हुआ था। मवलावी ने कहा कि फिलहाल शांति है लेकिन हम पूरी तरह से अलर्ट हैं। ईरानी मीडिया ने कहा कि स्‍थानीय निवासियों के बीच विवाद के बाद यह लड़ाई शुरू हुई। उन्‍होंने ईरानी चौकियों पर कब्‍जे के दावे को खारिज कर दिया। वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि तालिबानी सैनिक सीमा पार करके ईरान में घुस गए थे। उन्‍होंने तीन चौकियों बुर्जक, मेलक और शाह बालक पर कब्‍जा कर लिया। दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलाबारी हुई है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : taliban iranian forces clashes in nimroz border afghanistan several iranian guards deadHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *