
हालात फिर खराब हो रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट फाउची ने आगाह किया है। उन्होंने बताया है कि यह वेरिएंट तेजी से फैल सकता है।
New Covid Variant Omicron News: नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ से दहशत! भारत के लिए कितना खतरा?
बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बजा दी है। उन्होंने आगाह किया है कि नया वेरिएंट साफ संकेत दे रहा है कि यह आसानी से फैल सकता है। इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए।
इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई। यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में तेजी से फैल गया है। इसने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है। इस वेरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया है। कई महाद्वीपों में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हांगकांग में भी इसके मामले सामने आए हैं।
संक्रामक रोगों के लिए अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने अमेरिकियों को नए वेरिएंट से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी यह बता पाना बहुत जल्दबाजी होगा कि किस तरह की तैयारियों की जरूरत है।
क्या दोबारा लगेगा लॉकडाउन?
एबीसी न्यूज से बातचीत में फाउची ने कहा कि नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए अमेरिका से जो बन पड़ता है उसे करना चाहिए। लेकिन, अभी यह कहना जल्दी होगा कि देश को एक और लॉकडाउन या अन्य बंदिशों की जरूरत होगी।
फाउची ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस बात की संभावना है कि यह वेरिएंट अमेरिका में हो। उन्होंने बताया था कि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में अपने समकक्षों से इस वेरिएंट के बारे में दोबारा बात करेंगे।
भारत में क्या है तैयारी?
फाउची के इस बयान से पहले ही तमाम एक्सपर्ट्स कोरोना के नए वेरिएंट को काफी ज्यादा इंफेक्शियस बता रहे थे। भारत में भी ओमीक्रोन से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं।
ओमीक्रोन के खतरे के बीच रविवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें वायरस से बचाव अलग-अलग उपायों पर चर्चा हुई। इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस की बहाली की तारीख पर स्थितियों के अनुसार समीक्षा की बात हुई। देश के भीतर भी हालात पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया गया है। एयरपोर्ट हेल्थ ऑफिशियल से चौंकन्ना रहने के लिए कहा गया है। उन्हें टेस्टिंग प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करना है।
ओमीक्रोन को कैसे रोकें… MHA की इमरजेंसी मीटिंग, दिल्ली को लेकर कल हो सकता है बड़ा फैसला
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क किया है। उसने टेस्टिंग, सतर्कता, रोकथाम और वैक्सीन कवरेज को बढ़ाने के लिए कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग जारी रखने की जरूरत है।
शनिवार को नए वेरिएंट से खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरों के मद्देनजर अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की योजना की समीक्षा करने को कहा था। नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को ही दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग के यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग करने को कहा था।
![]()
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : new corona variant omicron may spread rapidly, america’s top expert fauchi warns, will there be a lockdown again?
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by अमित शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 28, 2021, 10:42 PMहालात फिर खराब हो रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट फाउची ने आगाह किया है। उन्होंने बताया है कि यह वेरिएंट तेजी से फैल सकता है। New Covid Variant Omicron News: नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ से दहशत! भारत के लिए कितना खतरा?नई दिल्लीबाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बजा दी है। उन्होंने आगाह किया है कि नया वेरिएंट साफ संकेत दे रहा है कि यह आसानी से फैल सकता है। इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए।इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई। यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में तेजी से फैल गया है। इसने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है। इस वेरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया है। कई महाद्वीपों में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हांगकांग में भी इसके मामले सामने आए हैं। संक्रामक रोगों के लिए अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने अमेरिकियों को नए वेरिएंट से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी यह बता पाना बहुत जल्दबाजी होगा कि किस तरह की तैयारियों की जरूरत है। Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट का बनाया जा रहा हौव्वा? ब्रिटेन के दिग्गज वैज्ञानिक तो कुछ और ही कह रहेक्या दोबारा लगेगा लॉकडाउन? एबीसी न्यूज से बातचीत में फाउची ने कहा कि नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए अमेरिका से जो बन पड़ता है उसे करना चाहिए। लेकिन, अभी यह कहना जल्दी होगा कि देश को एक और लॉकडाउन या अन्य बंदिशों की जरूरत होगी। फाउची ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस बात की संभावना है कि यह वेरिएंट अमेरिका में हो। उन्होंने बताया था कि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में अपने समकक्षों से इस वेरिएंट के बारे में दोबारा बात करेंगे। भारत में क्या है तैयारी? फाउची के इस बयान से पहले ही तमाम एक्सपर्ट्स कोरोना के नए वेरिएंट को काफी ज्यादा इंफेक्शियस बता रहे थे। भारत में भी ओमीक्रोन से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। ओमीक्रोन के खतरे के बीच रविवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें वायरस से बचाव अलग-अलग उपायों पर चर्चा हुई। इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस की बहाली की तारीख पर स्थितियों के अनुसार समीक्षा की बात हुई। देश के भीतर भी हालात पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया गया है। एयरपोर्ट हेल्थ ऑफिशियल से चौंकन्ना रहने के लिए कहा गया है। उन्हें टेस्टिंग प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करना है। ओमीक्रोन को कैसे रोकें… MHA की इमरजेंसी मीटिंग, दिल्ली को लेकर कल हो सकता है बड़ा फैसलाकोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क किया है। उसने टेस्टिंग, सतर्कता, रोकथाम और वैक्सीन कवरेज को बढ़ाने के लिए कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग जारी रखने की जरूरत है।शनिवार को नए वेरिएंट से खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरों के मद्देनजर अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की योजना की समीक्षा करने को कहा था। नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को ही दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग के यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग करने को कहा था।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : new corona variant omicron may spread rapidly, america’s top expert fauchi warns, will there be a lockdown again?Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
