दिल्ली में आ चुकी है 18,000 फ्लैट की स्कीम, आपको भी मिल सकता है सपनों का घर

दिल्ली में आ चुकी है 18,000 फ्लैट की स्कीम, आपको भी मिल सकता है सपनों का घर

news image

Produced by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 23, 2021, 8:28 PM

डीडीए के मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।

dda.

नई दिल्ली
DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ बृहस्पतिवार को नयी विशेष आवास योजना की शुरुआत की, जिसके तहत छूट की पेशकश भी गई है। ये वो फ्लैट हैं जोकि पुरानी आवासीय योजनाओं में बिक नहीं सके थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।इस साल डीडीए द्वारा इस तरह की ये दूसरी योजना है और पहली योजना की पेशकश 2021 की शुरुआत में की गई थी।

यह भी पढ़ें: ट्रेन रिजर्वेशन से लेकर IT रिटर्न तक…. एक पासवर्ड से खुल जाएगा सबकुछ?

डीडीए ने विज्ञापन देकर इस योजना की घोषणा की, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट की बिक्री ”रियायती दामों” पर की जा रही है। डीडीए के मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।

डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट योजना के तहत आने वाले 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला समेत अन्य स्थानों पर हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल ऑनलाइन जारी की गई है। योजना के तहत, एचआईजी श्रेणी के 205 फ्लैट, एमआईजी श्रेणी के 976 फ्लैट, एलआईजी श्रेणी के 11,452 फ्लैट और ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट श्रेणी के 5,702 फ्लैट हैं।

दो महीने का समय

DDA की हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करने के लिए करीब 2 महीने का समय दिया गया है। ये सभी फ्लैट दिल्ली में ही मौजूद हैं। DDA के फ़्लैट की स्कीम के लिए आप गुरुवार यानी आज से ही आवेदन कर सकते हैं।

जानिए किन लोकेशन में मिल सकते हैं फ्लैट्स
आपको ये फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला जैसी लोकेशन पर मिल रहे हैं। आप इन फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। डीडीए की इस योजना में आपको पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा।

किस इलाके में कितने फ्लैट?
DDA के मुताबिक, वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 हाई इनकम ग्रुप के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 81 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ रुपये तक है। 2BHK फ्लैट्स वसंत कुंज में उपलब्ध हैं, जबकि मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में उपलब्ध हैं, इसकी संख्या 976 है। लो इनकम ग्रुप के लिए 11,452 वन BHK फ्लैट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5,702 फ्लैट इस योजना का हिस्सा हैं।

DDA फ्लैट्स की अधिक जानकारी
डीडीए फ्लैट स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उस समय आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस संबधित जानकारी देनी होगी। इसके बाद में आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प और हैवेल्स के शेयर में करें निवेश, आपको होगी अच्छी कमाई

What is Card Tokenisation: ATM कार्ड का नया नियम, जानिए क्या है टोकनाइजेशन और कैसे करता है काम

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : dda housing scheme has 18000 flats on offer
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Produced by Amit Tyagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 23, 2021, 8:28 PMडीडीए के मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।नई दिल्लीDDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18,000 से अधिक फ्लैट के साथ बृहस्पतिवार को नयी विशेष आवास योजना की शुरुआत की, जिसके तहत छूट की पेशकश भी गई है। ये वो फ्लैट हैं जोकि पुरानी आवासीय योजनाओं में बिक नहीं सके थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।इस साल डीडीए द्वारा इस तरह की ये दूसरी योजना है और पहली योजना की पेशकश 2021 की शुरुआत में की गई थी।यह भी पढ़ें: ट्रेन रिजर्वेशन से लेकर IT रिटर्न तक…. एक पासवर्ड से खुल जाएगा सबकुछ?डीडीए ने विज्ञापन देकर इस योजना की घोषणा की, जिसमें कहा गया है कि फ्लैट की बिक्री ”रियायती दामों” पर की जा रही है। डीडीए के मुताबिक, जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लैट योजना के तहत आने वाले 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला समेत अन्य स्थानों पर हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल ऑनलाइन जारी की गई है। योजना के तहत, एचआईजी श्रेणी के 205 फ्लैट, एमआईजी श्रेणी के 976 फ्लैट, एलआईजी श्रेणी के 11,452 फ्लैट और ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट श्रेणी के 5,702 फ्लैट हैं।दो महीने का समय DDA की हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करने के लिए करीब 2 महीने का समय दिया गया है। ये सभी फ्लैट दिल्ली में ही मौजूद हैं। DDA के फ़्लैट की स्कीम के लिए आप गुरुवार यानी आज से ही आवेदन कर सकते हैं।जानिए किन लोकेशन में मिल सकते हैं फ्लैट्सआपको ये फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला जैसी लोकेशन पर मिल रहे हैं। आप इन फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। डीडीए की इस योजना में आपको पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा।किस इलाके में कितने फ्लैट?DDA के मुताबिक, वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 हाई इनकम ग्रुप के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 81 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ रुपये तक है। 2BHK फ्लैट्स वसंत कुंज में उपलब्ध हैं, जबकि मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में उपलब्ध हैं, इसकी संख्या 976 है। लो इनकम ग्रुप के लिए 11,452 वन BHK फ्लैट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5,702 फ्लैट इस योजना का हिस्सा हैं।DDA फ्लैट्स की अधिक जानकारी डीडीए फ्लैट स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उस समय आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस संबधित जानकारी देनी होगी। इसके बाद में आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प और हैवेल्स के शेयर में करें निवेश, आपको होगी अच्छी कमाईWhat is Card Tokenisation: ATM कार्ड का नया नियम, जानिए क्या है टोकनाइजेशन और कैसे करता है काम Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : dda housing scheme has 18000 flats on offerHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *