
Priyesh Mishra | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 30, 2022, 2:08 AM
Covid Curbs Eased in Delhi: दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए कई पाबंदियां हटा दी हैं। प्रतिबंधों में ढील मिलते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली के कई बाजारों में लोगो की जबरदस्त भीड़ देखी गई। पर दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि कई कोविड प्रतिबंध अब भी लागू रहेंगे। आप भी जान लें…
![]()
दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़
उधर कोरोना से नोएडा में तीन मरीजों की मौत हो गई। गुड़गांव में भी तीन और फरीदाबाद में एक की मौत हुई। देश में शनिवार को 2,35,532 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। 871 और मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक वरिष्ठ ने कहा कि भारत के कुछ शहरों और राज्यों में भले ही मामले कम हो रहे हों, लेकिन खतरा अभी बरकरार है।
दिल्ली में ये राहतें मिलीं
– वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में ऑर्ड ईवन खत्म।
– रेस्तरां, बार, सिनेमा कुछ शर्तों के साथ खुले।
– मेट्रो-बसों में जितनी सीट उतने यात्री का नियम।
– ऑफिस 50% कपैसिटी से खोलने की इजाजत।
– शादी-समारोह में 200 मेहमानों की परमिशन।
कुछ बंदिशें बाकी
– स्कूल और जिमों पर अभी पाबंदी।
– रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू जारी।
– ऑडिटोरियम, एग्जिबिशन भी बंद।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : delhi covid restrictions updates weekend curfew lifted night restrictions to continue
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Priyesh Mishra | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 30, 2022, 2:08 AMCovid Curbs Eased in Delhi: दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए कई पाबंदियां हटा दी हैं। प्रतिबंधों में ढील मिलते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली के कई बाजारों में लोगो की जबरदस्त भीड़ देखी गई। पर दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि कई कोविड प्रतिबंध अब भी लागू रहेंगे। आप भी जान लें…दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवन नियम और वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) हटने के बाद बाजारों में भीड़ वापस लौट आई। शनिवार को (Delhi Covid Restrictions) सदर बाजार, नया बाजार, खारी बावली और आसपास की करीब 50 हजार दुकानें खुलीं और इन बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखी गई। इस बीच शनिवार को दिल्ली में 4483 नए कोरोना मरीज मिले और इसके लगभग दोगुने ठीक हो गए। 28 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 7.41 फीसदी रही। उधर कोरोना से नोएडा में तीन मरीजों की मौत हो गई। गुड़गांव में भी तीन और फरीदाबाद में एक की मौत हुई। देश में शनिवार को 2,35,532 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। 871 और मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक वरिष्ठ ने कहा कि भारत के कुछ शहरों और राज्यों में भले ही मामले कम हो रहे हों, लेकिन खतरा अभी बरकरार है।दिल्ली में ये राहतें मिलीं- वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में ऑर्ड ईवन खत्म।- रेस्तरां, बार, सिनेमा कुछ शर्तों के साथ खुले।- मेट्रो-बसों में जितनी सीट उतने यात्री का नियम।- ऑफिस 50% कपैसिटी से खोलने की इजाजत।- शादी-समारोह में 200 मेहमानों की परमिशन।कुछ बंदिशें बाकी- स्कूल और जिमों पर अभी पाबंदी।- रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू जारी।- ऑडिटोरियम, एग्जिबिशन भी बंद।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : delhi covid restrictions updates weekend curfew lifted night restrictions to continueHindi News from Navbharat Times, TIL Network
