दीप स‍िद्धू सड़क हादसे में मौत: कब, कहां, कैसे हुआ हादसा… सारे बड़े सवालों के जवाब

news image

Authored by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 16, 2022, 12:00 AM

Deep Sidhu Updates : दीप सिद्धू महज 37 साल के थे। हादसे के समय वह दिल्‍ली से पंजाब जा रहे थे। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है। जिस समय उनकी गाड़ी टकराई उस समय उनके साथ दो और दोस्‍त थे।

Deep Sidhu Died: पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर के साथ स्कॉर्पियों कार में थे सवार

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी एक्‍टर दीप सिद्धू की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार का एक्सिडेंट खरखौदा सोनीपत के पास करनाल टोल प्‍लाजा के पास हुआ। पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि, इसकी आशंका कम दिख रही है क्योंकि उनकी गाड़ी को किसी ने धक्का नहीं दिया बल्कि सिद्धू के स्कॉर्पियो ही कंटेनर में जा घुसी। जानिए इस हादसे से जुड़ी बड़ी बातें… Deep Sidhu Death News: दीप सिद्धू को मिल रही थीं जान से मारने की धमकियां, एक्सिडेंट के पीछे साजिश तो नहीं?

  1. कहां हुआ हादसा?
    दीप सिद्धू की मौत करनाल टोल प्‍लाजा के पास हुई जब उनकी तेज रफ्तार गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
  2. कहां जा रहे थे?
    बताया जा रहा था कि दीप सिद्धू अपने कुछ दोस्‍तों के साथ दिल्‍ली से पंजाब जा रहे थे। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है।
  3. कौन साथ थे?
    दीप सिद्धू के साथ उनके दो दोस्‍त भी थे। उनकी स्‍कॉर्पियो गाड़ी में एक मह‍िला मित्र भी थी जो इनकी मंगेतर रीना राय बताई जा रही हैं। ये लोग भी घायल हैं उनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।
  4. कैसे हुआ हादसा?
    दीप सिद्धू हादसे के समय खुद ही अपनी गाड़ी चला रहे थे, मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल टोल प्‍लाजा के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर की तरफ वाला हिस्‍सा ट्रक के पिछले भगा में घुस गया।
  5. चर्चा में कैसे आए?
    दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आए थे जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर परेड निकाली। उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था। इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने आंदोलनकारियों को उकसाया था।
  6. परिवार में कौन है?
    2 अप्रैल 1984 को जन्‍मे दीप सिद्धू की 37 साल की उम्र में मौत हो गई। उन्‍होंने पंजाबी फिल्‍म रमता जोगी से अपना करियर शुरू किया था लेकिन हाल के दिनों में वह किसान आंदोलन में सक्रिय होने और उसके बाद हुई गिरफ्तारी से चर्चा में थे। उनके पिता सरदार सुरजीत सिंह एक वकील थे। दीप स‍िद्धू की मां की मृत्‍यु उस समय हो गई थी जब वह महज 4 साल के थे।
  7. सांत्‍वना और शोक संदेश की बाढ़
    दीप सिद्धू की असमय मौत की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पंजाब के सीएम चरनजीत चन्‍नी, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम पद के दावेदार भगवंत मान उन लोगों में प्रमुख हैं जिन्‍होंने अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।

deep-sidhu-death-news

पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की मौत (फाइल फोटो)

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : punjabi actor deep sidhu road accident death main points
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Authored by आलोक भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 16, 2022, 12:00 AMDeep Sidhu Updates : दीप सिद्धू महज 37 साल के थे। हादसे के समय वह दिल्‍ली से पंजाब जा रहे थे। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है। जिस समय उनकी गाड़ी टकराई उस समय उनके साथ दो और दोस्‍त थे। Deep Sidhu Died: पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर के साथ स्कॉर्पियों कार में थे सवारचंडीगढ़: मशहूर पंजाबी एक्‍टर दीप सिद्धू की मंगलवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार का एक्सिडेंट खरखौदा सोनीपत के पास करनाल टोल प्‍लाजा के पास हुआ। पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि, इसकी आशंका कम दिख रही है क्योंकि उनकी गाड़ी को किसी ने धक्का नहीं दिया बल्कि सिद्धू के स्कॉर्पियो ही कंटेनर में जा घुसी। जानिए इस हादसे से जुड़ी बड़ी बातें… Deep Sidhu Death News: दीप सिद्धू को मिल रही थीं जान से मारने की धमकियां, एक्सिडेंट के पीछे साजिश तो नहीं?कहां हुआ हादसा?दीप सिद्धू की मौत करनाल टोल प्‍लाजा के पास हुई जब उनकी तेज रफ्तार गाड़ी एक खड़े ट्रक से टकरा गई।कहां जा रहे थे?बताया जा रहा था कि दीप सिद्धू अपने कुछ दोस्‍तों के साथ दिल्‍ली से पंजाब जा रहे थे। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है।कौन साथ थे?दीप सिद्धू के साथ उनके दो दोस्‍त भी थे। उनकी स्‍कॉर्पियो गाड़ी में एक मह‍िला मित्र भी थी जो इनकी मंगेतर रीना राय बताई जा रही हैं। ये लोग भी घायल हैं उनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।कैसे हुआ हादसा?दीप सिद्धू हादसे के समय खुद ही अपनी गाड़ी चला रहे थे, मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल टोल प्‍लाजा के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ड्राइवर की तरफ वाला हिस्‍सा ट्रक के पिछले भगा में घुस गया।चर्चा में कैसे आए?दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आए थे जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर परेड निकाली। उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था। इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्‍होंने आंदोलनकारियों को उकसाया था।परिवार में कौन है?2 अप्रैल 1984 को जन्‍मे दीप सिद्धू की 37 साल की उम्र में मौत हो गई। उन्‍होंने पंजाबी फिल्‍म रमता जोगी से अपना करियर शुरू किया था लेकिन हाल के दिनों में वह किसान आंदोलन में सक्रिय होने और उसके बाद हुई गिरफ्तारी से चर्चा में थे। उनके पिता सरदार सुरजीत सिंह एक वकील थे। दीप स‍िद्धू की मां की मृत्‍यु उस समय हो गई थी जब वह महज 4 साल के थे।सांत्‍वना और शोक संदेश की बाढ़दीप सिद्धू की असमय मौत की खबर सुनते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पंजाब के सीएम चरनजीत चन्‍नी, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम पद के दावेदार भगवंत मान उन लोगों में प्रमुख हैं जिन्‍होंने अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की मौत (फाइल फोटो)Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : punjabi actor deep sidhu road accident death main pointsHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *