
कुछ भी हो जाए लेकिन आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का रवैया बदल नहीं सकता है। पाकिस्तान दिवस पर निकाली गई रैली में आतंकवादी बुरहान वानी के तस्वीर को दिखाया जाता है। वहीं इमरान खान का कश्मीर को लेकर रोना अब तक बंद नहीं हुआ है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दिन पहले ही इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) के मंच से कश्मीर का राग अलापा था। इमरान खान ने कहा कि हम डेढ़ अरब मुसलमान हैं लेकिन कश्मीर और फलस्तीन का मुद्दा सुलझाने में फेल साबित हुए हैं। हमारा कश्मीर पर कोई प्रभाव नहीं है, वे हमें गंभीरता से नहीं लेते हैं। इमरान खान ने कहा कि इसकी वजह यह है कि भारत कश्मीर पर कोई दबाव महसूस नहीं करता है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : pakistan day display portrait of terrorist burhan wani imran speech
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by पंकज सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 23, 2022, 6:46 PMकुछ भी हो जाए लेकिन आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का रवैया बदल नहीं सकता है। पाकिस्तान दिवस पर निकाली गई रैली में आतंकवादी बुरहान वानी के तस्वीर को दिखाया जाता है। वहीं इमरान खान का कश्मीर को लेकर रोना अब तक बंद नहीं हुआ है।इस्लामाबाद: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का असली चेहरा न जाने कितनी बार ही दुनिया के सामने आया है लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। अब तो पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों का महिमामंडन करने में लगा है। पाकिस्तान में 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस (Pakistan Day) मनाया जाता है। इस दिन पाकिस्तान दिवस परेड के दौरान रैली निकाली गई और इस रैली में आतंकवादी बुरहान वानी (Burhan Wani) की तस्वीर लगाई गई। पाकिस्तान के पीएम इमरान की कुर्सी कब तक है किसी को नहीं पता एक दिन पहले ही इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर का राग अलापा था।पाकिस्तान दिवस परेड के दौरान पाकिस्तान की ओर से इस्लामी आतंकवादी बुरहान वानी और कट्टरपंथी इस्लामी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के चित्र को प्रदर्शित किया गया। वीडियो में इस को साफ-साफ देखा जा सकता है। साथ ही इसमें यह भी सुना जा सकता है कि कैसे आतंकी बुरहान वानी के तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक दिन पहले ही इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) के मंच से कश्मीर का राग अलापा था। इमरान खान ने कहा कि हम डेढ़ अरब मुसलमान हैं लेकिन कश्मीर और फलस्तीन का मुद्दा सुलझाने में फेल साबित हुए हैं। हमारा कश्मीर पर कोई प्रभाव नहीं है, वे हमें गंभीरता से नहीं लेते हैं। इमरान खान ने कहा कि इसकी वजह यह है कि भारत कश्मीर पर कोई दबाव महसूस नहीं करता है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : pakistan day display portrait of terrorist burhan wani imran speechHindi News from Navbharat Times, TIL Network