‘पार्टीगेट’ पर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक नहीं देंगे इस्तीफा, ब्रिटिश पुलिस 50 लोगों पर लगाएगी फाइन

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 13, 2022, 4:30 PM

Boris Johnson Partygate Case : कोरोना पीड़ित परिवार जॉनसन से बेहद नाराज हैं। अमांडा मैकएगन, जिनकी बेटी इसाबेल की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई, ने कहा कि प्रतिबंधों के दौरान प्रधानमंत्री का व्यवहार ‘और ज्यादा पीड़ादायी’ था।

boris johnson rishi sunak
पार्टीगेट पर इस्तीफा नहीं देंगे बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक
लंदन : डाउनिंग स्ट्रीट पर जून 2020 में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए पुलिस की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बाद भी, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने मंगलवार को कहा कि 50 से अधिक उन लोगों को जुर्माना के लिए नोटिस जारी किया जाएगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय/आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और लंदन के व्हाइटहॉल में सरकारी कार्यालयों में कोविड लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टियों का आयोजन किया था या उनमें शामिल हुए थे।बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन पर कानून उल्लंघन के आरोप लगे हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि जॉनसन और सुनक इस्तीफा दें। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि जॉनसन और सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में जमावड़े को लेकर झूठ बोला। कोरोना पीड़ित परिवार जॉनसन से बेहद नाराज हैं। अमांडा मैकएगन, जिनकी बेटी इसाबेल की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई, ने कहा कि प्रतिबंधों के दौरान प्रधानमंत्री का व्यवहार ‘और ज्यादा पीड़ादायी’ था।
Rishi Sunak Resign News: पत्नी अक्षता के टैक्स विवाद के बाद इस्तीफा देंगे ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक? मनाने पहुंचे PM बोरिस जॉनसन
50 लोगों को जारी किया फाइन नोटिस
पिछले महीने स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह ‘पार्टीगेट’ मामले में 20 लोगों पर जुर्माना लगाएगी। अब इसमें 30 और लोग जुड़ गए है। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और सरकार के कार्यालयों के भीतर आयोजित की गई पार्टियों के मामले को ‘पार्टीगेट’ के तौर पर जाना जाता है।

बोरिस जॉनसन ने संसद में मांगी माफी
इस मामले में व्यापक आलोचना के कारण प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संसद में माफी मांगनी पड़ी थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 तक हमने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए एसीआरओ आपराधिक रिकॉर्ड कार्यालय को ‘फिक्स्ड पेनल्टी नोटिस’ (एफपीएन) के लिए 50 से अधिक लोगों के नाम दिए हैं।’ बयान में कहा गया है, ‘हम इस जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’

लॉकडाउन उल्लंघन के 12 मामलों की जांच जारी
पुलिस 12 मामलों की जांच कर रही है जिसमें 2020-21 में लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन हुआ होगा। ऐसा माना जाता है कि इन पार्टियों में प्रधानमंत्री जॉनसन भी शामिल हुए। इसमें से एक पार्टी जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट रूम में जॉनसन के जन्मदिन पर आयोजित किए जाने का आरोप है। लंदन की पुलिस ने इस मामले में प्रधानमंत्री समेत 100 से अधिक लोगों को सवालों की सूची भेजी थी। पुलिस ने जांच के तहत गवाहों के बयान भी दर्ज किए थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : british pm boris johnson and rishi sunak to not resign on partygate british police issues fine notice to 50 people
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by योगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 13, 2022, 4:30 PMBoris Johnson Partygate Case : कोरोना पीड़ित परिवार जॉनसन से बेहद नाराज हैं। अमांडा मैकएगन, जिनकी बेटी इसाबेल की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई, ने कहा कि प्रतिबंधों के दौरान प्रधानमंत्री का व्यवहार ‘और ज्यादा पीड़ादायी’ था।पार्टीगेट पर इस्तीफा नहीं देंगे बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनकलंदन : डाउनिंग स्ट्रीट पर जून 2020 में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए पुलिस की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बाद भी, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने मंगलवार को कहा कि 50 से अधिक उन लोगों को जुर्माना के लिए नोटिस जारी किया जाएगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यालय/आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और लंदन के व्हाइटहॉल में सरकारी कार्यालयों में कोविड लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टियों का आयोजन किया था या उनमें शामिल हुए थे।बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन पर कानून उल्लंघन के आरोप लगे हैं। विपक्षी सांसदों की मांग है कि जॉनसन और सुनक इस्तीफा दें। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि जॉनसन और सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट में जमावड़े को लेकर झूठ बोला। कोरोना पीड़ित परिवार जॉनसन से बेहद नाराज हैं। अमांडा मैकएगन, जिनकी बेटी इसाबेल की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई, ने कहा कि प्रतिबंधों के दौरान प्रधानमंत्री का व्यवहार ‘और ज्यादा पीड़ादायी’ था।Rishi Sunak Resign News: पत्नी अक्षता के टैक्स विवाद के बाद इस्तीफा देंगे ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक? मनाने पहुंचे PM बोरिस जॉनसन50 लोगों को जारी किया फाइन नोटिसपिछले महीने स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह ‘पार्टीगेट’ मामले में 20 लोगों पर जुर्माना लगाएगी। अब इसमें 30 और लोग जुड़ गए है। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ और सरकार के कार्यालयों के भीतर आयोजित की गई पार्टियों के मामले को ‘पार्टीगेट’ के तौर पर जाना जाता है।बोरिस जॉनसन ने संसद में मांगी माफीइस मामले में व्यापक आलोचना के कारण प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संसद में माफी मांगनी पड़ी थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 तक हमने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए एसीआरओ आपराधिक रिकॉर्ड कार्यालय को ‘फिक्स्ड पेनल्टी नोटिस’ (एफपीएन) के लिए 50 से अधिक लोगों के नाम दिए हैं।’ बयान में कहा गया है, ‘हम इस जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’ लॉकडाउन उल्लंघन के 12 मामलों की जांच जारीपुलिस 12 मामलों की जांच कर रही है जिसमें 2020-21 में लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन हुआ होगा। ऐसा माना जाता है कि इन पार्टियों में प्रधानमंत्री जॉनसन भी शामिल हुए। इसमें से एक पार्टी जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट रूम में जॉनसन के जन्मदिन पर आयोजित किए जाने का आरोप है। लंदन की पुलिस ने इस मामले में प्रधानमंत्री समेत 100 से अधिक लोगों को सवालों की सूची भेजी थी। पुलिस ने जांच के तहत गवाहों के बयान भी दर्ज किए थे।(एजेंसी इनपुट के साथ)Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : british pm boris johnson and rishi sunak to not resign on partygate british police issues fine notice to 50 peopleHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *