बिहार विधानसभा परिसर में कैसे पहुंची शराब की बोतलें ? सुशील मोदी ने बताया वो तरीका जिससे हो सकता है पर्दाफाश

बिहार विधानसभा परिसर में कैसे पहुंची शराब की बोतलें ? सुशील मोदी ने बताया वो तरीका जिससे हो सकता है पर्दाफाश

news image

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 30, 2021, 8:50 PM

बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने का मामला गरमाता जा रहा है। विपक्षी दल खासकर आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने में जुटी है तो वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सरकार को आइडिया दिया है कि इस मामले की जांच किस तरह होनी चाहिए।

Sushil Modi On Lalu Yadav: सुशील मोदी ने आरजेडी को कहा- प्राइवेट लिमिटेड पार्टी, तेजस्वी और तेजप्रताप को बताया कंट्रोल से बाहर

पटना
बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर तुरंत इस मामले में जांच की इजाजत दे दी है। इधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने जांच कैसे की जाए, इसका भी आइडिया दे दिया।


राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-“विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने की घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, फिंगर प्रिंट्स आदि लेकर फॉरेंसिक जांच करायी जाए, ताकि गुनहगार बचने न पाए। इसमें सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।”

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सीएम ने दिए जांच के निर्देश
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शराब की खाली बोलते मिलने के मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाए। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने चैम्बर में चले गए और उन्होंने प्रधान सचिव चंचल कुमार को बुलाया और इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

‘सीएम नीतीश को जवाब देना चाहिए’, विधानसभा कैंपस में शराब की बोतल मिलने पर तेजस्वी ने सदन में क्या कहा देखिए

तेजस्वी यादव ने सदन में उठाया मुद्दा
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्र के दूसरे दिन सदन में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बारे में जवाब देना चाहिए। आरजेडी नेता कहा कि हम लोगों के समय ये लागू हुआ लेकिन इस पर अमल के समय तो हम लोग थे नहीं। शराबबंदी पूरा मकसद नहीं था, नशा मुक्ति पूरा अभियान था। आखिर नशा मुक्ति के लिए सरकार ने क्या किया?

Sushil_modi

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bjp rajya sabha mp sushil kumar modi nitish kumar govt investigation in liquor bottle found in bihar assembly campus
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Sudhendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 30, 2021, 8:50 PMबिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने का मामला गरमाता जा रहा है। विपक्षी दल खासकर आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने में जुटी है तो वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सरकार को आइडिया दिया है कि इस मामले की जांच किस तरह होनी चाहिए। Sushil Modi On Lalu Yadav: सुशील मोदी ने आरजेडी को कहा- प्राइवेट लिमिटेड पार्टी, तेजस्वी और तेजप्रताप को बताया कंट्रोल से बाहरपटनाबिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर तुरंत इस मामले में जांच की इजाजत दे दी है। इधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने जांच कैसे की जाए, इसका भी आइडिया दे दिया। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-“विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने की घटना की पूरी निष्पक्ष और विस्तृत जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, फिंगर प्रिंट्स आदि लेकर फॉरेंसिक जांच करायी जाए, ताकि गुनहगार बचने न पाए। इसमें सभी दलों को सहयोग करना चाहिए।”विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सीएम ने दिए जांच के निर्देशइसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शराब की खाली बोलते मिलने के मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाए। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने चैम्बर में चले गए और उन्होंने प्रधान सचिव चंचल कुमार को बुलाया और इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।’सीएम नीतीश को जवाब देना चाहिए’, विधानसभा कैंपस में शराब की बोतल मिलने पर तेजस्वी ने सदन में क्या कहा देखिएतेजस्वी यादव ने सदन में उठाया मुद्दाइससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्र के दूसरे दिन सदन में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इस बारे में जवाब देना चाहिए। आरजेडी नेता कहा कि हम लोगों के समय ये लागू हुआ लेकिन इस पर अमल के समय तो हम लोग थे नहीं। शराबबंदी पूरा मकसद नहीं था, नशा मुक्ति पूरा अभियान था। आखिर नशा मुक्ति के लिए सरकार ने क्या किया? सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : bjp rajya sabha mp sushil kumar modi nitish kumar govt investigation in liquor bottle found in bihar assembly campusHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *