
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर अब विवाद गहरा गया है। मामले में सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को घेरा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर बादल ने बेअदबी के प्रयास पर अविश्वास और आश्चर्य जताया है।
गुरु न्याय करते हैं इसलिए बदली सरकार…मैं हूं ना…पंजाब में सिद्धू का अब क्या है इशारा?
हाइलाइट्स
- गोल्डन टेंपल विवाद गहराया, विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा
- चन्नी सरकार ने घटना की जांच के दिए आदेश, डिप्टी सीएम का आया बयान
- केजरीवाल ने घटना की निंदा की, जताई बड़ी साजिश की आशंका
- प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और अमरिंदर सिंह ने भी की घटना की निंदा
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी नेताओं ने इस मामले में सरकार की खुफिया एजेंसी पर निशाना साधा है। वहीं, प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। गृह विभाग ने पूरे मामले पर नजर बना रखी है। इसकी गहराई से जांच की जाएगी।
गोल्डन टेंपल में 15 दिसंबर को पवित्र सरोवर में गुटखा साहिब फेंकने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई। वहीं, शनिवार की शाम सचखंड साहिब की जाली को पार कर पवित्र ग्रंथ तक पहुंचने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पंजाब के विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वहीं, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले में साजिश की आशंका जताई है।
केजरीवाल ने घटना को बताया दुखद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले में साजिश की आशंका जता दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि शनिवार को श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है। सब लोग सदमे में हैं। यह बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उनके बयान के बाद अब मामले में सियासत भी शुरू हो सकती है। बेअदबी का मामला पंजाब में पिछले दिनों खूब गरमाया हुआ रहा है।
साजिश गहरी होने की जताई आशंका
रेहरास साहिब की पाठ के दौरान घटी घटना को लेकर अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर आश्चर्य जताया। गहरी साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वास करना असंभव है कि यह एक आदमी का काम है। गहरी साजिश इसके पीछे है। मुगलों, मसंदों और ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद से श्री हरमंदर साहिब की पवित्रता को कभी इस प्रकार से निशाना नहीं बनाया गया। यह विश्वास से परे है। घटना ने पूरे सिख समुदाय को झटका दिया। सरकार को बताना होगा, खुफिया एजेंसियां क्या कर रही हैं?
मामले की हो पूरी जांच
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले में कहा कि दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की भीषण घटना घटी है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया? पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि श्री दरबार साहिब में बेअदबी का प्रयास की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए।
घटना से समाज में पीड़ा और आक्रोश
प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह घटना चौंकाने वाला और बेहद दर्दनाक है। इसने दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है। यह अविश्वसनीय है कि एक अकेला व्यक्ति इस प्रकार के दर्दनाक और निर्मम वारदात को अंजाम दे। इसके पीछे गहरी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए।
![]()
गोल्डन टेंपल विवाद पर राजनीतिक दलों की आई है प्रतिक्रिया
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : cm orders inquiry on darbar sahib case, kejriwal said deep conspiracy
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by राहुल पराशर | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 19, 2021, 12:30 AMअमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर अब विवाद गहरा गया है। मामले में सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को घेरा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर बादल ने बेअदबी के प्रयास पर अविश्वास और आश्चर्य जताया है। गुरु न्याय करते हैं इसलिए बदली सरकार…मैं हूं ना…पंजाब में सिद्धू का अब क्या है इशारा?हाइलाइट्सगोल्डन टेंपल विवाद गहराया, विपक्षी दलों ने सरकार को घेराचन्नी सरकार ने घटना की जांच के दिए आदेश, डिप्टी सीएम का आया बयानकेजरीवाल ने घटना की निंदा की, जताई बड़ी साजिश की आशंकाप्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और अमरिंदर सिंह ने भी की घटना की निंदाचंडीगढ़अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी नेताओं ने इस मामले में सरकार की खुफिया एजेंसी पर निशाना साधा है। वहीं, प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। गृह विभाग ने पूरे मामले पर नजर बना रखी है। इसकी गहराई से जांच की जाएगी।गोल्डन टेंपल में 15 दिसंबर को पवित्र सरोवर में गुटखा साहिब फेंकने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई। वहीं, शनिवार की शाम सचखंड साहिब की जाली को पार कर पवित्र ग्रंथ तक पहुंचने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पंजाब के विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वहीं, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले में साजिश की आशंका जताई है।केजरीवाल ने घटना को बताया दुखददिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले में साजिश की आशंका जता दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि शनिवार को श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है। सब लोग सदमे में हैं। यह बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उनके बयान के बाद अब मामले में सियासत भी शुरू हो सकती है। बेअदबी का मामला पंजाब में पिछले दिनों खूब गरमाया हुआ रहा है।साजिश गहरी होने की जताई आशंकारेहरास साहिब की पाठ के दौरान घटी घटना को लेकर अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर आश्चर्य जताया। गहरी साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वास करना असंभव है कि यह एक आदमी का काम है। गहरी साजिश इसके पीछे है। मुगलों, मसंदों और ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद से श्री हरमंदर साहिब की पवित्रता को कभी इस प्रकार से निशाना नहीं बनाया गया। यह विश्वास से परे है। घटना ने पूरे सिख समुदाय को झटका दिया। सरकार को बताना होगा, खुफिया एजेंसियां क्या कर रही हैं?मामले की हो पूरी जांचपूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले में कहा कि दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की भीषण घटना घटी है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया? पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि श्री दरबार साहिब में बेअदबी का प्रयास की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए।घटना से समाज में पीड़ा और आक्रोशप्रकाश सिंह बादल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह घटना चौंकाने वाला और बेहद दर्दनाक है। इसने दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है। यह अविश्वसनीय है कि एक अकेला व्यक्ति इस प्रकार के दर्दनाक और निर्मम वारदात को अंजाम दे। इसके पीछे गहरी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए।गोल्डन टेंपल विवाद पर राजनीतिक दलों की आई है प्रतिक्रियाNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : cm orders inquiry on darbar sahib case, kejriwal said deep conspiracyHindi News from Navbharat Times, TIL Network
