
Edited by अनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 20, 2021, 9:12 AM
केरल में भारी बारिश के कारण स्थिति लगातार खराब हो रही है। इस वजह से सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर भी एक दिन के लिए रोक लगा दी गई है। आदेश के अनुसार वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम के अनुकूल होने पर निकटतम संभावित स्लॉट में “दर्शन” का अवसर दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को जाने की दी इजाज़त
हाइलाइट्स
- केरल के पथानामथिट्टा जिले में लगातार हो रही बारिश,
- पम्बा समेत अन्य नदियों में बढ़ा जलस्तर, रेड अलर्ट घोषित
- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम
केरल में लगातार भारी बारिश की वजह से पेंबा समेत प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केरल के पथानमथिट्टा जिले में प्रशासन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। इसमें पम्बा सहित प्रमुख नदियों में लगातार बारिश और बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर सबरीमाला में प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर में शनिवार की तीर्थयात्रा पर रोक लगा दी गई है।
जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जिला कलेक्टर दिव्य एस अय्यर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पथानामथिट्टा जिले, पंबा नदी में बढ़ते जल स्तर और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काक्की-अनाथोड जलाशय और पंबा बांध दोनों में रेड अलर्ट की स्थिति है। इस वजह से यह घोषित किया जाता है कि तीर्थयात्रियों की कल (शनिवार) पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा बैन है।
Kerala Video: सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में निरापुथारी पर्व मनाते पुजारी
निकटतम संभावित स्लॉट में मिलेगा दर्शन का मौका
आदेश के अनुसार वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम के अनुकूल होने पर निकटतम संभावित स्लॉट में “दर्शन” का अवसर दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि हम तीर्थयात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस दौरान यात्रा न करके सहयोग करें।
सबरीमाला मंदिर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, भगवान अयप्पा के किए दर्शन
कोरोना के बावजूद दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
मौसम की खराब स्थिति और कोविड -19 की स्थिति को धता बताते हुए, कई भक्त दो महीने के वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के मौसम के लिए 16 नवंबर को खुलने के बाद से पूजा करने के लिए पहाड़ी की चोटी पर ट्रेकिंग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर, भक्तों को पिछले वर्ष की तरह वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से भगवान अयप्पा मंदिर में जाने की अनुमति है।
![]()
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : due to heavy rain sabarimala temple pilgrimage suspended today in kerala news
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Edited by अनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 20, 2021, 9:12 AMकेरल में भारी बारिश के कारण स्थिति लगातार खराब हो रही है। इस वजह से सबरीमाला मंदिर की तीर्थयात्रा पर भी एक दिन के लिए रोक लगा दी गई है। आदेश के अनुसार वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम के अनुकूल होने पर निकटतम संभावित स्लॉट में “दर्शन” का अवसर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को जाने की दी इजाज़तहाइलाइट्सकेरल के पथानामथिट्टा जिले में लगातार हो रही बारिश, पम्बा समेत अन्य नदियों में बढ़ा जलस्तर, रेड अलर्ट घोषिततीर्थयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदमनई दिल्लीकेरल में लगातार भारी बारिश की वजह से पेंबा समेत प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केरल के पथानमथिट्टा जिले में प्रशासन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। इसमें पम्बा सहित प्रमुख नदियों में लगातार बारिश और बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर सबरीमाला में प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर में शनिवार की तीर्थयात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशजिला कलेक्टर दिव्य एस अय्यर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पथानामथिट्टा जिले, पंबा नदी में बढ़ते जल स्तर और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काक्की-अनाथोड जलाशय और पंबा बांध दोनों में रेड अलर्ट की स्थिति है। इस वजह से यह घोषित किया जाता है कि तीर्थयात्रियों की कल (शनिवार) पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा बैन है। Kerala Video: सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में निरापुथारी पर्व मनाते पुजारीनिकटतम संभावित स्लॉट में मिलेगा दर्शन का मौकाआदेश के अनुसार वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम के अनुकूल होने पर निकटतम संभावित स्लॉट में “दर्शन” का अवसर दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि हम तीर्थयात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस दौरान यात्रा न करके सहयोग करें।सबरीमाला मंदिर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, भगवान अयप्पा के किए दर्शनकोरोना के बावजूद दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुमौसम की खराब स्थिति और कोविड -19 की स्थिति को धता बताते हुए, कई भक्त दो महीने के वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के मौसम के लिए 16 नवंबर को खुलने के बाद से पूजा करने के लिए पहाड़ी की चोटी पर ट्रेकिंग कर रहे हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर, भक्तों को पिछले वर्ष की तरह वर्चुअल क्यू सिस्टम के माध्यम से भगवान अयप्पा मंदिर में जाने की अनुमति है।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : due to heavy rain sabarimala temple pilgrimage suspended today in kerala newsHindi News from Navbharat Times, TIL Network
